विज्ञापन

सायबर ठगी का पैसा वापस मिला, 7 लाख 85 हजार रुपये लौटाए; पुलिस की तत्परता से मिली सफलता

बुरहानपुर में हुए Cyber Fraud में पीड़ित के खाते से गए 12.75 लाख रुपये में से 7.85 लाख रुपये पुलिस ने वापस दिलाए. SBI YONO Scam में APK File Fraud के जरिए ठगी की गई थी. साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई और Cyber Crime Awareness के चलते राशि रिकवर हो सकी.

सायबर ठगी का पैसा वापस मिला, 7 लाख 85 हजार रुपये लौटाए; पुलिस की तत्परता से मिली सफलता

Cyber Fraud Recovery: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में सायबर ठगी के एक बड़े मामले में पुलिस की तेज कार्रवाई ने पीड़ित को बड़ी राहत दी है. SBI YONO ऐप के अनधिकृत एक्सेस से खाते से उड़ाए गए लाखों रुपये में से 7 लाख 85 हजार रुपये साइबर सेल ने वापस दिलवा दिए. समय पर शिकायत और पुलिस की सक्रियता के कारण यह संभव हो पाया.

भ्रामक लिंक से शुरू हुई ठगी

पीड़ित दीपक कुमार काले ने एक अनजान लिंक पर क्लिक किया और एक APK फाइल डाउनलोड कर ली. इसी के जरिए ठगों ने उनके SBI YONO ऐप का एक्सेस हासिल कर लिया. कुछ ही देर में खाते से IMPS ट्रांज़ैक्शन के माध्यम से 12 लाख 75 हजार रुपये निकल गए. रकम निकलते ही पीड़ित घबरा गए और तुरंत थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.

SP के निर्देश पर तुरंत सक्रिय हुई साइबर सेल

शिकायत मिलते ही एसपी देवेंद्र पाटीदार ने साइबर सेल को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद थाना लालबाग प्रभारी अमित सिंह जादौन और सायबर हेल्प डेस्क के आरक्षक दीपांशु पटेल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय सायबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर तत्काल फ्रॉड की रिपोर्ट दर्ज की.

ये भी पढ़ें- रफ्तार के कहर का VIDEO: एमपी में हुए दो सड़क हादसों में तीन की मौत, चार गंभीर घायल

बैंक से लगातार समन्वय, बड़ी राशि होल्ड हुई

सायबर सेल प्रभारी प्रीतम सिंह ठाकुर और उनकी टीम दुर्गेश पटेल, सत्यपाल बोपचे, ललित चौहान और शक्तिसिंह तोमर ने विभिन्न बैंकों से लगातार संपर्क बनाए रखा. टीम के तेज प्रयासों से 8,85,330 रुपये होल्ड कराए गए और सारी प्रक्रिया के बाद 7,85,000 रुपये पीड़ित के खाते में वापस जमा कराए गए.

पुलिस ने टीम को दी बधाई

एसपी देवेंद्र पाटीदार ने साइबर सेल और थाना लालबाग टीम के कार्य को सराहा. उन्होंने कहा कि टीम की सजगता और तेजी से पीड़ित की राशि बचाई जा सकी, जो एक सराहनीय सफलता है.

ये भी पढ़ें- MP का इस सरकारी विश्वविद्यालय से निकल रहे “नकली डॉक्टर”, इलाज के नाम पर मौतों का अड्डा!

आम लोगों के लिए पुलिस की जरूरी अपील

पुलिस ने जनता से सतर्क रहने की अपील की है कि किसी भी संदिग्ध ईमेल, लिंक या APK फाइल पर क्लिक न करें.

  • अपने OTP, पासवर्ड या UPI PIN किसी को न बताएं.
  • केवल आधिकारिक कस्टमर केयर नंबरों पर ही संपर्क करें.
  • ऑनलाइन फ्रॉड होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें.
  • पुलिस ने कहा कि पहला घंटा ही गोल्डन आवर होता है, जितनी जल्दी शिकायत करेंगे, पैसा वापस मिलने की संभावना उतनी बढ़ जाती है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close