विज्ञापन

Cyber Fraud: मिलेगा हर मुश्किल का समाधान, यहां इकट्ठा हो रहे साइबर विशेषज्ञ, लगाएंगे साइबर की पाठशाला 

Cyber Crime Guidance: देश के मशहूर साइबर अपराध के जानकर व विशेषज्ञ डा. रक्षित टंडन गुरुवार  5 दिसंबर को फेसबुक लाइव के जरिए साइबर की पाठशाला लगाएंगे. इस ऑनलाइन साइबर पाठशाला के जरिए साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन आम लोगों को साइबर सुरक्षा का समाधान बताएंगे और उनके चंगुल से बचने के उपाय बताएंगे.

Cyber Fraud: मिलेगा हर मुश्किल का समाधान, यहां इकट्ठा हो रहे साइबर विशेषज्ञ, लगाएंगे साइबर की पाठशाला 

Prey Of Cyber Crime: डिजिटल युग में हर कोई साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो रहा है. साइबर अपराधों से बचने में सबसे बड़ी बाधा है साइबर अपराधों से जुड़ी जागरूकता की कमी और इसी का फायदा उठाकर साइबर क्रिमिनल आम आदमी को लगातार चंगुल में फंसाकर शिकार बना रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में लोगों को साइबर जागरूकता के लिए एक पाठशाल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश के साइबर एक्सपर्ट लोगों को डिजिटल अपराध से बचने के गुर बताएंगे.

देश के मशहूर साइबर अपराध के जानकर व विशेषज्ञ डा. रक्षित टंडन गुरुवार  5 दिसंबर को फेसबुक लाइव के जरिए साइबर की पाठशाला लगाएंगे. इस ऑनलाइन साइबर पाठशाला के जरिए साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन आम लोगों को साइबर सुरक्षा का समाधान बताएंगे और उनके चंगुल से बचने के उपाय बताएंगे.

चकमा खा गए पंचायत सचिव, SMS भेजकर हैकर्स ने खाते से उड़ाए 10 लाख, कैसे बचें, ये रही टिप्स?

साइबर अपराध को लेकर सजग हैं गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता

 गौरतलब है वर्तमान में पढ़े और कढ़े दोनों लोग साइबर अपराधियों के चंगुल से फंस रहे हैं. लोगो में बेसिक जानकारी का अभाव नहीं होने से लगातार उनके चंगुल में फंसकर नुकसान उठा रहे है, गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता लगातार साइबर जागरूकता के लिए अभियान फैलाने का काम कर रही हैं.

फेसबुक पर लगेगी साइबर की पाठशाला, एक्सपर्ट देंगे सवालों का जवाब

आगमी 5 दिसंबर को दोपहर 3 बजे मशहूर साइबर अपराध विशेषज्ञ डॉक्टर रक्षित टंडन गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला पुलिस के फेसबुक पेज पर लाइव रहेंगे. जिला पुलिस अधीक्षक गौरेला पेंड्रा मरवाही भावना गुप्ता ने नागरिकों से 5 दिसंबर जिला पुलिस के फेसबुक पेज पर साइबर की पाठशाला में आम लोगों को जुड़ने की अपील की है.

डॉक्टर रक्षित टंडन साइबर अपराधों की जानकारी और उससे बचने की टिप्स देंगे

कार्यक्रम में डॉक्टर रक्षित टंडन फेसबुक लाइव में साइबर अपराधों की जानकारी और उससे बचने के टिप्स देंगे. कैसे और किस तरह से साइबर अपराधी लोगों को अपनी जाल में फंसाते हैं, यह जानकारी भी लोगों से साझा करेंगे. एसपी भावना गुप्ता इससे पहले भी जिले के नागरिकों को साइबर अपराध से बचाने के लिए वर्कशॉप भी किए हैं.

युवक की आ गई मौज, बैंक खाते में अचानक आ गए 58 करोड़ 61 लाख रुपए, अब पीछे पड़ी आईटी

भावना गुप्ता मानती हैं कि आम आदमी को साइबर अपराध से बचने के लिए स्वयं सचेत होना पड़ेगा. नागरिक यदि जागरूक रहे तो साइबर अपराधी कितने भी शातिर हो उनकी दाल नहीं गलने वाली है, इसलिए प्रत्येक नागरिक जो मोबाइल और कंप्यूटर से जुड़े हैं, उन्हें साइबर अपराध के प्रति स्वयं जागरूक होने की जरूरत है.

जागरूकता के लिए जामतारा एक्टर स्पर्श गुप्ता को आमंत्रित कर चुकी हैं एसपी

साइबर अपराध के विरुद्ध जन जागरूकता लाने में जुटी गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला एसपी भावना गु्प्ता को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए साइबर फ्रॉड से जुड़ी नेटफ्लिक्स की मशहूर वेब सीरीज जामतारा के अभिनेता स्पर्श श्रीवास्तव को आमंत्रित कर चुकी हैं. अभिनेता ने फेसबुक पेज के जरिए लोगों को साइबर अपराध का अनुभव साझा किया था.

मोबाइल व कंप्यूटर से जुड़े लोगों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक होने की जरूरत

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता मानती हैं कि आम आदमी को साइबर अपराध से बचने के लिए स्वयं सचेत होना पड़ेगा. नागरिक यदि जागरूक रहे तो साइबर अपराधी कितने भी शातिर हो उनकी दाल नहीं गलने वाली है, इसलिए प्रत्येक नागरिक जो मोबाइल और कंप्यूटर से जुड़े हैं, उन्हें साइबर अपराध के प्रति स्वयं जागरूक होने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें-शाम तक छूट ही जाऊंगा, और हंसी पर काबू नहीं रख पाया बाबू, रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा गया था आरोपी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close