Chinese Manjha Ban : मध्य प्रदेश के बैतूल से रविवार को एक बड़ी खबर आई है. डॉक्टर की नाक कट गई है. चोट लगने से नाक में करीब 10 टांके लगाने पड़े हैं. हालत गंभीर है. इलाज जारी है. बता दें, नाक चाइनीज मांझे की वजह से कटी है. ये सारणी थाना क्षेत्र के सलैया गांव की घटना है. मिली जानकारी के अनुसार, बहन के साथ इटारसी से शोभापुर आ रहे थे डॉक्टर अंशु गुप्ता. प्रशासन की लाख बंदिशों के बाद भी चाइनीज मांझे पर पाबंदी नहीं लग पा रही है.
धार में चाइनीज मांझे से युवक बुरी तरह घायल
धार में रविवार को चाइनीज मांझे से श्याम भूरिया बुरी तरह घायल हो गया. गर्दन पर करीब 7 इंच का गहरा घाव हो गया. अस्पताल में युवक को भर्ती किया गया. युवक की गर्दन पर 20 टांके लगाए गए. युवक को गंभीर अवस्था में धार के महाजन अस्पताल लाया गया, जहां पर उनका ऑपरेशन थिएटर में उपचार किया जा रहा है.हालांकि, युवक ने जिला कलेक्टर से चाइनीज मांझे की बिक्री करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें- लिव-इन पार्टनर को पहले मौत के घाट उतारा, फिर शव को फ्रिज में डालकर घर को कर दिया बंद, 10 महीने बाद ऐसे खुला राज
मकर संक्रांति को देखते हुए मांझे पर लगा बैन
बता दें, मकर संक्रांति को देखते हुए पतंग और चाइनीज मांझे की बाजार में बिक्री शुरू हो जाती है. लेकिन चाइनीज मांझे से एक के बाद एक घटने वाली घटनाओं कि वजह से जबलपुर में चाइनीज मांझे पर बैन लगा दिया गया. जबलपुर जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने चाइनीज मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया. इस फरमान के बाद जिले में पुलिस की टीम पतंग और चाइनीज मांझे की बिक्री करने वाले दुकानदारों के यहां छापेमारी भी शुरु कर दी गई.
ये भी पढ़ें- CG PSC Scam : सीजी पीएससी घोटाले में तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी, CBI ने कोर्ट में किया पेश