CG PSC Scam Update : छत्तीसगढ़ में सीजी पीएससी 2021 के कथित घोटाले में रविवार को भी CBI की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया गया. पूर्व चेयरमैन के टामन सोनवानी के भतीजे साहिल, DC पर चयनित शशांक गोयल, भूमिका कटिया की एक दिन पहले गिरफ्तारी हुई थी. 48 घंटे में पांच आरोपियों को CBI की टीम गिरफ्तार कर चुकी है.
जानें कैसे हुआ सीजी पीएससी में भ्रष्टाचार
बता दें, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजी पीएससी 2021) में हुए घोटाले का मामला सबसे पहले बीजेपी ने उठाया था, और जैसे ही छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आई तो सीजीपीएसी घोटाले मामले में बीजेपी एक्शन मोड पर आ गई. लगातार एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई हो रही है. बीते दो दिन में सीबीआई की टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सीजी पीएससी ने साल 2021 में 19 अलग-अलग विभागों के 210 पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया था. साल 2022 में आयोग ने प्री व मेंस परीक्षा ली थी. इसके बाद इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी करने के बाद मई 2023 में परीक्षा के परिणाम जारी किए गए थे.
ये भी पढ़ें- CGPSC घोटाले पर CBI का बड़ा एक्शन, टामन के दत्तक पुत्र नीतेश और ललित को किया गिरफ्तार
625 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए चयनित किया था
बता दें, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने कई विभागों के 210 पदों के लिए 625 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चयनित किया था. परिणाम जारी होने के बाद टॉप 20 चयनितों में से 17 ऐसे थे, जो किसी अधिकारी, नेता या व्यावसायी के बेटे, बेटी, बहू, भतीजे या अन्य रिश्तेदार थे. इसको लेकर अभ्यार्थियों ने भारी विरोध किया. परीक्षा में पारदर्शिता पर सवाल उठाए गए. आरोप लगे कि भर्ती के नियमों को दरकिनार कर चयन किया गया है. भ्रष्टाचार के भी गंभीर आरोप लगे.
ये भी पढ़ें- Bhilai News: हत्या के मामले में 19 वर्षीय युवक को हुआ आजीवन कारावास! 16 साल की उम्र में दिया था अपराध को अंजाम...