
Baba Mahakal Ujjain: प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल शनिवार को उज्जैन स्थित महाकाल के दरबार पहुंचे, जहां दर्शन के बाद अभिनेता भस्म आरती में भी शामिल हुए. महाकालेश्वर के दरबार पहुंचे रामपाल मस्तक पर तिलक,'जय श्री महाकाल' नाम के अंगवस्त्रम के साथ भक्ति में लीन दिखे.
अचानक बना प्लान और पहुंच गया
एक्टर अर्जुन रामपाल ने बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन और जलाभिषेक किया. इसके बाद रामपाल ‘ओम नमः शिवाय' और ‘जय श्री महाकाल' का जाप भी किया.मंदिर में दर्शन कर आनंद और शांति महसूस कर रहे अभिनेता ने बताया कि मंदिर आने की कोई योजना नहीं थी, यह अचानक से बनी. उन्होंने बताया कि मैं अपने एक होली इवेंट के सिलसिले में इंदौर आ रहा था तो लगा कि मुझे दर्शन के लिए जाना चाहिए.
अभिनेता का मानना है कि महाकाल के दर पर आनंद, शांति और कमाल की ऊर्जा है. उन्होंने कहा कि "मैं पहले भी कई मंदिरों में गया हूं और आरती की है, लेकिन यहां का अनुभव, यहां की ऊर्जा अद्भुत है. ये पहली बार है जब मुझे इतना आनंद, इतनी शांति महसूस हुई है. यहां आनंद ही आनंद है, मैं आकर बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं."
रामपाल ने साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘प्यार इश्क और मोहब्बत' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. वह फिल्म इंडस्ट्री को मोहब्बतें, दिल है तुम्हारा, क्रैक, ओम शांति ओम, राजनीति, धाकड़, सत्याग्रह, रॉक ऑन, रॉक ऑन 2, कभी अलविदा ना कहना, प्यार, मोक्ष, तहजीब समेत अन्य फिल्मों में काम कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें "मंत्री को बोल दे तीसरे दिन मर्डर तय है, मैं जान से मार दूंगा..." धमकी मिलते ही मचा हड़कंप