BJP MLA Viral Video: अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले गुना बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य एक बार फिर अपने बयान से वायरल हो रहे हैं. शाक्य रविवार को एक बयान में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को नसीहत दे डाली. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच पर आसीन केंद्रीय मंत्री को चुगलखोरों से सावधान रहने की नसीहत दे डाली
एमपी में नया नहीं है 'डिजिटल अरेस्ट', दो साल पहले 24 वर्षीय छात्रा से हुई थी ठगी की शिकार, अब पीड़िता ने दर्ज कराई FIR
बीजेपी विधायक ने मंच पर बैठे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को दी नसीहत
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को नसीहत देते हुए बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य ने कहा कि उन्हें चुगलखोरों से सावधान रहना चाहिए. साथ ही, यह भी कहा कि महराज को आगे-पीछे घूमने वाले लोगों से भी सावधान रहने की जरूरत है. बीजेपी विधायक का यह बयान इंटरनेट पर अब खूब वायरल हो रहा है.
'महाराज साहब चुगलखोरों से सावधान रहना'
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) January 13, 2025
बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य का बयान हुआ वायरल, उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुगलखोरों और आगे-पीछे घूमने वालों से सावधान रहने की सलाह दी. #JyotiradityaScindia pic.twitter.com/hu32bkVQK7
'चुगलखोरों और आगे-पीछे घूमने वालों से सावधान रहना महाराज'
मंच से कार्यकर्ताओं को संबोथित करते हुए बीजेपी विधायक शाक्य ने कहा कि, चुगलखोरों से सावधान रहना महाराज,
आगे पीछे घूमने वालों से भी सावधान रहें. कार्यक्रम में मंच पर आसीन ज्योतिरादित्य सिंधिया विधायक की सलाह सुनकर कुछ देर के लिए हैरान रह गए. इस दौरान विधायक ने सिंधिया परिवार के इतिहास के बारे में जिक्र किया.
एक-एक ईंट उठा ले गए लोग, 25 साल पहले बंद हुई थी मिल, अब खंडहर बनी कॉटन फैक्ट्री!
MLA बोले, भारत में संघ राज की स्थापना से देश विश्वगुरु बनेगा
इस दौरान बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य ने मंच से एक और बयान देते हुए "संघ राज" के स्थापना की बात भी कही. पन्नालाल ने कहा कि देश में जब संघ राज की स्थापना होगी तो भारत विश्वगुरु बनेगा. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए गुना पहुंचे थे. सिंधिया द्वारा बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया गया.
बीजेपी विधायक बोले, "भारत में संघ राज की स्थापना होगी तो देश विश्वगुरु बनेगा"#PannaLalShakya | #BJP pic.twitter.com/zYQuR3ewpq
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) January 13, 2025
रोजगार मेले में नौजवानों को दिखाया आईना, भौचक्के रह गए छात्र
इससे पहले, रोजगार मेले में रोजगार के लिए प्रयासरत बड़ी संख्या में आए बेरोजगार नौजवानों को कुछ ऐसा कहा कि सभी छात्र विधायक की बात सुनकर भौचक्के रह गए. बीजेपी विधायक ने कहा कि, पैंट-शर्ट पहनकर घूमते वाले चाहते हैं कि जैसे ही नौकरी मिले, वैसे ही बंगला मिला जाए, कार मिल जाए, सुंदर सी महिला मिल जाए, बैंक बैलेंस मिल जाए.
पड़ोसन से थी खुन्नस, मरोड़ दी 28 कबूतरों की गर्दन, तड़प-तड़प कर बेजुबानों ने दी जान!
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी को लेकर दिया था बयान
विधायक पन्ना लाल शाक्य ने क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की शादी को लेकर भी एक विवादित बयान दिया था. विराट कोहली द्वारा इटली में शादी रचाने पर प्रतिक्रिया देते हुए शाक्य ने कहा था कि, यह राष्ट्रभक्ति नहीं है. उनके शब्दों में, इस धरती पर भगवान राम और कृष्ण की शादी हुई, लेकिन इस आदमी ने इटली में जाकर शादी की.
ये भी पढ़ें-Loan Recovery Threat: 'ईएमआई पर लिया है तो चुकाना ही पड़ेगा?' ...धमकी से परेशान युवक ने खा लिया जहर!