EMI Threat: सतना जिले में किस्तों पर लोन लेने वाले एक युवक ने ईएमआई वसूली की धमकी भरे कॉल से तंग आकर गुरुवार को जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया. सूचना के बाद पुलिस ने धमकी देने वाले फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया और दूसरे की तलाश जारी है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया है.
पड़ोसन से थी खुन्नस, मरोड़ दी 28 कबूतरों की गर्दन, तड़प-तड़प कर बेजुबानों ने दी जान!
बैंक कर्मचारी के खिलाफ पुलिस ने एससीएसटी एक्ट में दर्ज किया मुकदमा
कोलगवां थाना क्षेत्र के कोलगंवा निवासी पीडि़त युवक आत्महत्या के लिए उकसाने और धमकाने के लिए पुलिस ने गिरफ्तार बजाज फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के खिलाफ अपराध क्रमांक 1519/24 धारा 296,115(2),140(3),3(5) बीएनएस 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(5क) एससीएसटी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया है.
मारपीट से हताश होकर कि युवक ने जहर खाकर कर ली आत्महत्या
पिता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने मृतक रंजीत को अपने साथ ले जाकर मारपीट और गाली-गलौज की थी, जिससे उनका बेटा बेहद परेशान रहने लगा था. पिता ने बताया कि समय पर ईएमआई नहीं देने पर आरोपियों ने पुलिस में केस दर्ज कराने की धमकी दी थी, जिससे वह इतना हताश होकर कि उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.
डिग्री पर भारी होगी स्किल, सीखनी होगी नई तकनीक, वरना नौकरी से हाथ धो बैठेंगे करोड़ों की कर्मचारी!
मृतक रंजीत ने बजाज फाइनेंस से लिया था एक लाख का लोन
मृतक रंजीत ने बजाज फाइनेंस कंपनी से एक लाख रुपए का लोन लिया था. कुछ महीनों तक उसने ब्याज समेत किस्त अदा की, लेकिन किन्हीं परिस्थितियों के कारण बाकी पैसा जमा नहीं कर पाया. गत 16 दिसंबर को रिकवरी एजेंट सत्यम और हरिओम शुक्ला उसके घर पहुंच गए, वो उसको साथ लेकर आ गए.
गाली-गलौज के बाद पुलिस में केस दर्ज करने की दी थी धमकी
पीड़ित परिवार का आरोप है कि जब आरोपियों ने उसे घर पहुंचाया, तब वह एक दम लडख़ड़ा रहा था. मारपीट और गाली गलौज भी किया. पिता ने आरोप लगाया था कि आरोपियों ने रंजीत के साथ मारपीट और गाली-गलौज की थी और मृतक के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराने की धमकी दी थी, जिससे हताश होकर मृतक ने आत्महत्या कर ली.