-
'घंटो की पिटाई, फिर पिलाई पेशाब...', रात में सो रहे सहरिया परिवार पर दबंगों का आतंक
मध्य प्रदेश के गुना से करीब 70 किलोमीटर दूर सिरसी थाना क्षेत्र के ग्राम करीली में एक सहरिया परिवार के साथ दबंगों ने बेहद ही क्रूरता की है. सर्द रात में पहले दबंगों ने सहरिया परिवार की टपरिया पर ट्रैक्टर चढ़ाया, फिर बंधक बनाकर घंटो पिटाई की. पीड़ितों ने पेशाब पिलाने का भी आरोप लगाया है.
- जनवरी 05, 2025 20:34 pm IST
- Written by: Vinod Kushwaha, Edited by: Tarunendra