Girl Trapped In Digital Arrest: मध्य प्रदेश में एक के बाद एक डिजिटल अरेस्ट की खबरें लगातार आ रही है, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि मध्य प्रदेश में डिजिटल अरेस्ट का मामला नया नहीं है, क्योंकि साइबर ठगों की शिकार हुई एक छात्रा ने खुलासा किया है कि दो साल पहले उसके साथ 98,888 रुपए की ऑनलाइन ठगी हुई थी और अब जाकर छात्रा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
Loan Recovery Threat: 'ईएमआई पर लिया है तो चुकाना ही पड़ेगा?' ...धमकी से परेशान युवक ने खा लिया जहर!
रिपोर्ट के मुताबिक दो साल पहले डिजिटल अरेस्ट की शिकार हुई 24 वर्षीय छात्रा भिंड की रहने वाली है. ऑनलाइन जालसाजी की शिकार हुई छात्रा को जालसाजों ने कस्टर ऑफिसर बनकर जाल में फंसाया और उससे 98,888 रुपए की ठगी को अंजाम दिया. छात्रा ने दो साल अपने साथ हुई ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद इसका खुलासा हुआ.
दो साल पहले साइबर फ्रॉड की शिकार हुई छात्रा ने थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि जालसाजों ने कस्टर ऑफिसर बनकर उसे धमकाया और फिर उससे 98,888 रुपए अपने खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए. पीड़िता ने ठगी की शिकायत दो साल बाद दर्ज कराने के पीछे तर्क दिया कि उसकी दादी की तबियत खराब होने उसे वक्त नहीं मिला.
मौलाना आजाद वार्ड क्रमांक-2, जो भी बना पार्षद मारा गया, अब चुनाव के लिए नहीं मिल रहा कोई उम्मीदवार!
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के बंगला बाजार निवासी पीड़िता गत 15 जुलाई 2023 को साइबर फ्रॉड की शिकार हुईं थी. 24 वर्षीय छात्रा के मुताबिक उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, कॉलर ने खुद को एक कोरियर कंपनी का कर्मचारी बताकर कहा कि उनका एक पार्सल कस्टम विभाग ने जब्त कर लिया है.
पीड़िता के मुताबिक साइबर ठगों ने उसे मुंबई पुलिस स्टेशन और नारकोटिक्स ब्यूरो से जोड़ने की बात कहकर डरा दिया था, क्योंकि फर्जी कस्टम अधिकारियों ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस बताकर खूब डराया और बैंक खाता फ्रीज करने की धमकी दी. ठगों ने बैंक खाते की जांच के लिए 98,888 रुपए ट्रांसफर करने को कहा और डरकर छात्रा ने पैस ट्रांसफर कर दिए.
पड़ोसन से थी खुन्नस, मरोड़ दी 28 कबूतरों की गर्दन, तड़प-तड़प कर बेजुबानों ने दी जान!
पीड़िता ने दर्ज शिकायत मे बताया कि 98,888 रुपए बताए गए ट्रांसफर करने के बाद ठगों ने दोबारा पैसे मांगे, जिससे उसे ठगी का एहसास हुआ और उसने तुरंत कॉल काट दिया. छात्रा ने बताया कि बीमार दादी के देहांत होने के बाद उसने रिपोर्ट दर्ज कराने में देरी की. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-डिग्री पर भारी होगी स्किल, सीखनी होगी नई तकनीक, वरना नौकरी से हाथ धो बैठेंगे करोड़ों की कर्मचारी!