विज्ञापन

Bison Vs Tiger: जब बाइसन को सामने देख बाघ बन गया भीगी बिल्ली, वायरल हो रहा सतपुड़ा टाइगर सेंचुरी का वीडियो

Jungle Ka TIger Viral Video: इंटरनेट पर वायरल वीडियो सतपुड़ा बाघ अभ्यारण्य का बताया जा रहा है. बाइसन के सामने से भाग रहे बाघ का  वीडियो संभवतः पर्यटकों द्वारा शूट किया गया है. वीडियो में पर्यटकों को ले जा रही एक जीप को देखा जा सकता है, जबकि बाघ ऊबड़-खाबड़ रास्ते से भागता हुआ दिखाई देता है.

Bison Vs Tiger: जब बाइसन को सामने देख बाघ बन गया भीगी बिल्ली, वायरल हो रहा सतपुड़ा टाइगर सेंचुरी का वीडियो
Jungle Tiger Running away video went viral
भोपाल:

Indian Bison Vs Tiger: मध्य प्रदेश के सतपुड़ा बाघ अभयारण्य में गौर यानी ‘इंडियन बाइसन' को देखकर जंगल की ओर भागते एक बाघ का वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बाइसन के आगे भीगी बिल्ली बने   बाघ का वीडियो लोगों को रोमांचित कर रहा है, जिसमें जंगल के बादशाह को कांपते हुए देखा जा सकता है. 

इंटरनेट पर वायरल वीडियो सतपुड़ा बाघ अभ्यारण्य का बताया जा रहा है. बाइसन के सामने से भाग रहे बाघ का  वीडियो संभवतः पर्यटकों द्वारा शूट किया गया है. वीडियो में पर्यटकों को ले जा रही एक जीप को देखा जा सकता है, जबकि बाघ ऊबड़-खाबड़ रास्ते से भागता हुआ दिखाई देता है.

बाइसन के आगे एक नहीं चली और बाघ अपना कदम पीछे हटाना पड़ा

गौरतलब है अक्सर बाघ और बाइसन के बीच लड़ाई का वीडियो सतह पर आती रहती है, जिसमें भारी-भरकम बाइसन बाघ पर भारी पड़ जाता है. पिछले दिनों वायरल हुए एक वीडियो में भारी-भरकम बाइसन पर बाघ हावी होने की कोशिश करता दिखा, लेकिन बाइसन के आगे उसकी एक नहीं चली और बाघ अपना कदम पीछे हटाना पड़ा था. 

Latest and Breaking News on NDTV

बाइसन के सामने से भाग रहे बाघ के वीडियो पर निदेशक की प्रतिक्रिया

सतपुड़ा बाघ अभ्यारण्य में बाइसन के सामने से भाग रहे बाघ के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए अभयारण्य की क्षेत्र निदेशक राखी नंदा ने कहा कि, 'मैंने भी यह वीडियो देखा है. मुझे लगता है कि इसे मधई क्षेत्र (नर्मदापुरम जिले के निकट) शूट किया गया है. हालांकि उन्होंने कहा कि, मुझे नहीं पता कि इसे कब शूट किया गया है.

पुलिसवाला हो तो ऐसा, सड़क पर दर्द से छटपटा रहा था बुजुर्ग, सीपीआर देकर बचा ली जान 

गौर यानी इंडियन बाइसन एक भारी भरकम जानवर होता है, जिसका वजन वयस्क मादाओं में 440 से 1000 Kg और वयस्क नरों में 588  से 1500 Kg तक होता है. बाइसन से भिड़ने के लिए जंगल के बादशाह को भी सोचना पड़ता है, जिसकी बानगी है वायरल वीडियो.

पहले भी जंगल के बादशाह बाघ पर भारी पड़ गया था बायसन

इंटरनेट पर वायरल हुए एक वीडियो में बाइसन के आगे जंगल के बादशाह को पीछे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा था. वायरल वीडियो में साफ-साफ दिखा था कि कैसे बायसन, टाइगर को बार डरा कर भागने पर मजबूर कर रहा था. बाघ और बायसन की नूराकुश्ती का वीडियो को सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व की गश्ती टीम द्वारा शूट किया था और खूब वायरल हुआ था.

Viral Video: पीड़िता ने रिकॉर्ड कर लिया घरेलू हिंसा का वीडियो, इंटरनेट पर खूब हो रहा वायरल

कैसे बाइसन को सामने देख जंगल के किंग की घिग्घी बंध जाती है

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बाइसन को सामने देख बाघ की घिग्घी बंध जाती है. जैसे-जैसे बाइसन बाघ की ओर बढ़ता है, और उसे पास आता देख दुम दबाकर जंगल की ओर तेजी से भाग जाता है. इंटरनेट पर वायरल हो रहे 46 सेकंड की वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है

ये भी पढ़ें-500 फीट ऊंचे पर्वत के शिखर पर विराजमान मां बम्बरवैनी मंदिर पवित्र स्थल घोषित, कैबिनेट ने दी मंजूरी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close