
Indian Bison Vs Tiger: मध्य प्रदेश के सतपुड़ा बाघ अभयारण्य में गौर यानी ‘इंडियन बाइसन' को देखकर जंगल की ओर भागते एक बाघ का वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बाइसन के आगे भीगी बिल्ली बने बाघ का वीडियो लोगों को रोमांचित कर रहा है, जिसमें जंगल के बादशाह को कांपते हुए देखा जा सकता है.
मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बाघिन बायसन को देखते ही भागती नजर आ रही है. STR फील्ड डायरेक्टर राखी नंदा ने वीडियो की पुष्टि की है.#MadhyaPradesh | #Viral | #Satpura pic.twitter.com/5uUj3yEbuU
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) April 5, 2025
बाइसन के आगे एक नहीं चली और बाघ अपना कदम पीछे हटाना पड़ा
गौरतलब है अक्सर बाघ और बाइसन के बीच लड़ाई का वीडियो सतह पर आती रहती है, जिसमें भारी-भरकम बाइसन बाघ पर भारी पड़ जाता है. पिछले दिनों वायरल हुए एक वीडियो में भारी-भरकम बाइसन पर बाघ हावी होने की कोशिश करता दिखा, लेकिन बाइसन के आगे उसकी एक नहीं चली और बाघ अपना कदम पीछे हटाना पड़ा था.

बाइसन के सामने से भाग रहे बाघ के वीडियो पर निदेशक की प्रतिक्रिया
सतपुड़ा बाघ अभ्यारण्य में बाइसन के सामने से भाग रहे बाघ के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए अभयारण्य की क्षेत्र निदेशक राखी नंदा ने कहा कि, 'मैंने भी यह वीडियो देखा है. मुझे लगता है कि इसे मधई क्षेत्र (नर्मदापुरम जिले के निकट) शूट किया गया है. हालांकि उन्होंने कहा कि, मुझे नहीं पता कि इसे कब शूट किया गया है.
पुलिसवाला हो तो ऐसा, सड़क पर दर्द से छटपटा रहा था बुजुर्ग, सीपीआर देकर बचा ली जान
पहले भी जंगल के बादशाह बाघ पर भारी पड़ गया था बायसन
इंटरनेट पर वायरल हुए एक वीडियो में बाइसन के आगे जंगल के बादशाह को पीछे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा था. वायरल वीडियो में साफ-साफ दिखा था कि कैसे बायसन, टाइगर को बार डरा कर भागने पर मजबूर कर रहा था. बाघ और बायसन की नूराकुश्ती का वीडियो को सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व की गश्ती टीम द्वारा शूट किया था और खूब वायरल हुआ था.
Viral Video: पीड़िता ने रिकॉर्ड कर लिया घरेलू हिंसा का वीडियो, इंटरनेट पर खूब हो रहा वायरल
कैसे बाइसन को सामने देख जंगल के किंग की घिग्घी बंध जाती है
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बाइसन को सामने देख बाघ की घिग्घी बंध जाती है. जैसे-जैसे बाइसन बाघ की ओर बढ़ता है, और उसे पास आता देख दुम दबाकर जंगल की ओर तेजी से भाग जाता है. इंटरनेट पर वायरल हो रहे 46 सेकंड की वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है
ये भी पढ़ें-500 फीट ऊंचे पर्वत के शिखर पर विराजमान मां बम्बरवैनी मंदिर पवित्र स्थल घोषित, कैबिनेट ने दी मंजूरी