विज्ञापन

Bhopal Metro: अब आपकी मेट्रो, सुबह 9 बजे एम्स से सुभाषनगर तक पहला कमर्शियल रन, शाम सात बजे तक चलेगी

भोपालवासियों के लिए रविवार का दिन ऐतिहासिक बन गया. शहर में पहली बार मेट्रो का कमर्शियल संचालन शुरू हो गया है. सुबह 9 बजे एम्स स्टेशन से सुभाषनगर तक के लिए पहली मेट्रो रवाना हुई.   

Bhopal Metro: अब आपकी मेट्रो, सुबह 9 बजे एम्स से सुभाषनगर तक पहला कमर्शियल रन, शाम सात बजे तक चलेगी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज  21 दिसंबर से मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू हो गया. सुबह 9 बजे मेट्रो एम्स से सुभाषनगर तक के लिए रवाना हुई. इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने हरी झंडी दिखाकर मेट्रो का शुभारंभ किया था.  

MP में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, 18 शहरों में सुबह भी 'अंधेरा', रीवा में सबसे कम विजिबिलिटी 

एक दिन में मेट्रो के 17 ट्रिप

बता दें कि, फिलहाल मेट्रो का संचालन प्रायोरिटी कॉरिडोर पर किया जा रहा है. इस रूट पर कुल 8 स्टेशन बनाए गए हैं, जिनमें एम्स, अलकापुरी, डीआरएम, आरकेपीएम, एमपी नगर, डीबी मॉल, केंद्रीय स्कूल और सुभाषनगर स्टेशन शामिल हैं. मेट्रो एम्स से सुभाषनगर के बीच 9 ट्रिप और सुभाषनगर से एम्स के बीच 8 ट्रिप लगाएगी. इस तरह पूरे दिन में कुल 17 ट्रिप संचालित होंगी.

Raja Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़, सोनम की तीसरी जमानत याचिका खारिज, परिवार ने उठाए गंभीर सवाल

ट्रैफिक दबाव कम होने की उम्मीद

मेट्रो सेवा सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक उपलब्ध रहेगी. जानकारी के अनुसार, शुरुआती चरण में हर 75 मिनट में एक ट्रेन मिलेगी. आने वाले समय में यात्रियों की संख्या बढ़ने पर ट्रेनों की संख्या और फ्रीक्वेंसी भी बढ़ाई जाएगी. यात्रियों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए प्रत्येक स्टेशन पर एक समय में अधिकतम 500 यात्रियों को ही प्रवेश दिया जाएगा. टिकट की कीमत दूरी के अनुसार 20 से 40 रुपये के बीच तय की गई है. मेट्रो शुरू होने से एमपी नगर, डीबी मॉल और सुभाषनगर जैसे व्यस्त इलाकों में ट्रैफिक दबाव कम होने की उम्मीद जताई जा रही है.

व्हाट्सऐप, कोडवर्ड और CM हाउस तक पहुंच, कोयला-शराब घोटाले में खुलीं सिंडिकेट की परतें, बिट्टू यानी चैतन्य बघेल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close