Ayushman Bharat Yojana Fraud: मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पताल (Government Hospitals) इन दिनों परेशान हैं. वजह निजी अस्पतालों (Private Hospitals) के लिए काम करने वाले एजेंट हैं, जिन पर सरकारी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) धारकों को बहला फुसला कर निजी अस्पताल में दाखिल कराने और मोटा मुनाफा कमाने का आरोप है. सवालों के घेरे में सरकारी अस्पतालों का लचर सिस्टम भी है. वहीं आयुष्मान भारत निरामय मध्यप्रदेश के अधिकारियों ने कहा है कि फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ये मामले बयां कर रहे हैं फर्जीवाड़े की कहानी
केस 1 : अरुण कुमार अपने परिजन का हमीदिया अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे, तो निजी अस्पतालों के दलालों ने घेर लिया. निजी अस्पताल में दाखिल कराने के लिए दबाव बनाने लगे. दलालों से इनकी बहस भी हुई.
केस 2 : सरकारी महकमे में काम करने वाले अशोक पांडे भी सरकारी अस्पताल पहुंचे तो निजी अस्पताल के दलालों ने संपर्क किया और आयुष्मान कार्ड के आधार पर इलाज कराने की बात करने लगे.
केस 3 : राजीव तिवारी अपने परिजनों का पर्चा बनवाने के लिए लाइन में लगे तो दलाल आ गए, कोई कहने लगा आयुष्मान का कार्ड बनवा देंगे, किसी ने निजी अस्पताल में इलाज करवा देंगे का लालच देना शुरू कर दिया.
इस मामले में हमीदिया अस्पताल की डीन सुनीत टंडन बताती हैं कि एक रैकेट हमने पकड़ा है, जो निजी अस्पताल और कुछ हमारे स्टाफ की मिलीभगत से चल रहा है. इसमें मरीजों सरकारी अस्पताल से निजी अस्पताल बहला फुसला कर के जाते हैं हमने मामले में जांच के लिए कमेटी बनाई है मामला पुलिस को सौंप है.
अफसर क्या कह रहे हैं?
सरकारी अस्पताल सांठगांठ की बात कर तो रहा है, लेकिन स्थानीय थाने में एक शिकायती आवेदन तक नहीं दिया गया है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी सवालों के घेरे में हैं. भोपाल के सीएमएचओ प्रभाकर तिवारी का कहना है कि सरकार का मकसद आयुष्मान योजना के माध्यम से बेहतर इलाज करने का है, कुछ लोग इसे अपने मुनाफे का सौदा मान बैठे हैं सरकारी अस्पताल में दलाल छोड़ और एंबुलेंस के माध्यम से मरीजों को यहां से वहां करते हैं अब ऐसे अस्पतालों का लाइसेंस भी निरस्त करना पड़ेगा तो करेंगे.
यह भी पढ़ें : MP में 'आयुष्मान भव:', देश में सबसे ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों के कार्ड बनाए गए, घर बैठे ले सकते हैं ये लाभ
यह भी पढ़ें : Ayushman Bharat Yojana: नए पैकेज से MP में आयुष्मान हितग्राहियों को मिलेगी नई अत्याधुनिक मेडिकल सेवाएं
यह भी पढ़ें : MP Cabinet Meeting: मोहन सरकार ने आबकारी नीति के लिए बनाई टीम, कैबिनेट में लिए गए ये प्रमुख फैसले
यह भी पढ़ें : DGP साहब से कोर्ट ने पूछे सख्त सवाल, कहा- MP के कितने थानों में लगे हैं CCTV कैमरे? कैसी है व्यवस्था?