
जब से ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा बढ़ी है, उतना साइबर क्राइम वाले एक्टिव हो गए हैं. स्कैमर लोगों को ठगने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाते रहते हैं. अब एक ऐसी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कैमर एक लड़की के फोन पर कॉल करके खुद को उसके पिता का दोस्त बताता है और ठगने की कोशिश करता है. लड़की साइबर ठग की चालाकी पहले ही समझ गई थी. लड़की ठग से अंकल कहकर बात करती है और ठग लड़की से बेटा कहकर बात कर रहा था. लड़की से समझदारी से काम लेकर ठग को ही चूना लगा दिया.
कॉल आने के बाद ऐसे हुआ सबकुछ
ठग ने फोन करके खुद को लड़की के पिता का दोस्त बताया. फिर उसने कहा कि वह पिता के कहने पर आपको मोबाइल पर ऑनलाइन पेमेंट यूपीआई (UPI) के जरिए 12500 हजार रुपये भेज रहा है. इसके बाद वह पहले तो 10 हजार रुपये भेजता है. फिर लड़की कहती है कि 2500 रुपये और भेजने हैं. फिर वह 2500 की जगह 25000 भेज देता है. स्कैमर लड़की के मोबाइल पर फर्जी SMS भेजता है, जो बैंक का नहीं होता है. वह मैसेज पर्सनल मोबइल नंबर से भेजा हुआ होता है.
इस तरह ठग रुपये नहीं भेज रहा था, बल्कि वह एक मैसेज भेज रहा था, जो ऐसा दिखता है कि आपके अकाउंट में रुपये क्रेडिट हुए हैं. यह एसएमएस ऐसा होता है जो हूबहू उस मैसेज की कॉपी होती है, जो बैंक से या जब ऑनलाइनट पेमेंटट होती है, तब आता है.
लड़की ने ऐसे फेरे स्कैमर की उम्मीदों पर पानी
फिर ठग लड़की से वापस पैसे मांगता है, जो उसने फर्जी एसएमएस के जरिए ज्यादा भेज दिए थे. लड़की चालाकी और समझदारी दिखाते हुए ठग से कहती है कि वह आपको 22500 रुपये वापस कर रही है, जो आपने गलती से भेज दिए थे. फिर लड़की ठग का ही फर्जी मैसेज को कॉपी कर एडिट करके भेज दिया.
फिर लड़की ने ठग से कहा, "अंकल मैंने आपको पैसे भेज दिए. देखो, चेक करना 22500 रुपये. अंकल आ गए न पैसे?" फिर मैसेज देखने के बाद ठग ने कहा, "हां बेटा आ गए पैसे. अरे बेटा! मैसेज भेज दिया आपने मुझे." फिर ठग ने फोन काट दिया. स्कैमर को समझ में आ गया था कि यहां उसकी दाल नहीं गलने वाली थी.
ये भी पढ़ें- Narmada River: नर्मदा का दिखेगा रौद्र रूप, बारिश से बढ़ा जलस्तर; बरगी बांध के भी खोले गए 13 गेट