विज्ञापन

BMPS: उज्जैन के युवक ने जीता 1.25 करोड़ रुपये का BMPS खिताब, अब 605 करोड़ रुपये के लिए सऊदी में होगा मुकाबला

BMPS Points Table: बीटेक के छात्र आर्यन चौहान बचपन से मोबाइल पर गेम खेलता आ रहा है. इसी जुनून के चलते टीम के साथ मिलकर 1.25 करोड़ रुपए की प्राइज़ मनी जीत ली है. आर्यन ने बताया कि दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में 4,5,6 जुलाई को आयोजित बीएमपीएस 2025 के ग्रैंड फिनाले में भारत की शीर्ष 16 बीजीएमआई टीमों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में उन्होंने टीएमजी गेमिंग में शीर्ष स्थान अर्जित किया है.

BMPS: उज्जैन के युवक ने जीता 1.25 करोड़ रुपये का BMPS खिताब, अब 605 करोड़ रुपये के लिए सऊदी में होगा मुकाबला

BMPS Winner News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) निवासी एक युवक ने 1.25 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी वाली बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया प्रो सीरीज़ (BMPS) 2025 का खिताब जीत लिया है. हालांकि, उसकी टीम में  देवास सूरत और रांची का एक-एक खिलाड़ी था. अब चारों को 605 करोड़ रुपये की पुरस्कार वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता खेलने के लिए सऊदी अरब ( Saudi Arabia) जाएंगे.

बीटेक के छात्र आर्यन चौहान बचपन से मोबाइल पर गेम खेलता आ रहा है. इसी जुनून के चलते टीम के साथ मिलकर 1.25 करोड़ रुपए की प्राइज़ मनी जीत ली है. आर्यन ने बताया कि दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में 4,5,6 जुलाई को आयोजित बीएमपीएस 2025 के ग्रैंड फिनाले में भारत की शीर्ष 16 बीजीएमआई टीमों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में उन्होंने टीएमजी गेमिंग में शीर्ष स्थान अर्जित किया है. अब  आर्यन एक्स टीम अब 8 जुलाई से 24 अगस्त तक रियाद, सऊदी अरब में होने वाले स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप (ईडब्ल्यूसी) 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. जिसमें जीतने वाले को 70.45 मिलियन डॉलर या 605 करोड़ रुपये का पुरस्कार मिलेगा. आर्यन के विजय होने पर समाजजनों ने उसका सम्मान किया.

यह भी पढ़ें- ये क़ब्रिस्तान या श्मशान नहीं...गुमनाम मौतों का जंगल है...जहां इंसानियत रोज़ दम तोड़ती है

90 दिन में आएगी प्राइज़ मनी

आर्यन ने बताया कि दिल्ली में चार राउंड हुए थे. इसमें मैंने टीम बनाई थी, जिसमें तीन देवास. रांची और सूरत के लड़के थे. प्राइज़ मनी 90 दिन के अंदर बैंक खाते में आएगी. उसने बताया कि घर में जब मोबाइल पर इस तरह के गेम खेलता था, तो मम्मी ने सपोर्ट किया. आज जीतकर बहुत ख़ुशी हो रही है और अब मेरा लक्ष्य सऊदी में होने वाले इंटरनेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेना है, जिसमें दुनिया भर के गेमिंग से जुड़े लोग आएंगे. वहीं, आर्यन की मीनाक्षी चौहान ने बताया कि बेटा पहले गेम खेलता था, तो अच्छा नहीं लगता था, लेकिन फिर लगा कि गेम को सिंसियर ले रहा है, तो आगे कुछ कर सकता है. इसी वजह से उसे मना नहीं किया.

यह भी पढ़ें- अफसरों ने बिल्डर संग मिलकर सरकार को लगाया था 13 करोड़ से ज्यादा का चूना, अब EOW ने कसा शिकंजा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close