Ayushman Bharat Health Insurance Scheme: मध्य प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) की मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) अदिति गर्ग ने बताया कि आयुष्मान भारत निरामयम योजना (Ayushman Bharat "Niramayam" MP) को सरकार द्वारा समय-समय पर उन्नत उपचार और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से अपडेट किया जाता रहा है. वहीं अब मध्य प्रदेश में हेल्थ बेनिफिट पैकेज- 2022 (Health Benefit Package 2022) में नई उच्च स्तरीय प्रक्रियाओं और दवाओं को शामिल किया गया है. नए पैकेज के लागू होने से न केवल आयुष्मान लाभार्थियों को अधिक सुलभ और प्रभावी चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी, बल्कि चिकित्सालयों की क्षमता और गुणवत्ता में भी सुधार होगा, जिससे सम्पूर्ण स्वास्थ्य प्रणाली को लाभ पहुंचेगा. अदिति गर्ग ने बताया है कि नए हेल्थ पैकेज को जल्द ही योजना अंतर्गत सम्बद्ध चिकित्सालयों के लिए खोला जाएगा.
Ayushman Bharat - India' s Suraksha Kavach.
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) September 23, 2023
Watch how Ayushman Bharat-PMJAY is saving both lives & money and ensuring quality & affordable healthcare for all.#5YearsofAyushmanBharat pic.twitter.com/PQwGmvGtzg
क्या है नए पैकेज में?
नये हेल्थ बेनिफिट पैकेज-2022 में कुल 1952 प्रक्रियाओं को जोड़ा गया है, जो पहले 1670 थी. नए पैकेज में विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं और चिकित्सा प्रक्रियाओं को शामिल किया गया है, जिससे लाभार्थियों को व्यापक चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी. इनमें रिकॉम्बिनेंट टिशू प्लास्मिनोजेन एक्टिवेटर, टेनेक्टेप्लेस, लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन, IV इम्यूनोग्लोबिन्स दवाएं शामिल हैं. ये दवाएं गंभीर और जटिल बीमारियों के इलाज में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं.
Empowering the Poor with Free Healthcare
— कर्वज्ञ (@eternalroute) May 19, 2024
The Ayushman Bharat card empowers vulnerable populations, including senior citizens, to receive essential medical services without worrying about financial constraints. This scheme contributes to a healthier and empowered India, as… pic.twitter.com/RqTFmpUD97
ग्रामीण स्तर तक आयुष्मान योजना में उपचार संभव
प्राथमिक एवं सामुदायिक शासकीय चिकित्सालयों में भी आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत ग्रामीण स्तर तक उपचार संभव होगा. उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था के लिए कैसरियन हिस्टेरेक्टॉमी और फटे हुए पेट का बंद करना जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रियाएं पैकेज में शामिल की गई हैं. ये प्रक्रियाएं विशेष रूप से जटिल परिस्थितियों में माताओं और शिशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं. योजना अंतर्गत निःशुल्क और उच्च गुणवत्ता वाली इन नवीन चिकित्सा सुविधाओं से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी.
Pradhan Mantri Ayushman Bharat Health Infrastructure Mission - ensuring a healthier, more resilient nation!
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) January 2, 2024
From upgraded facilities to cutting-edge tech, PMABHIM is transforming healthcare nationwide.
Watch the video to witness the game-changing strides in strengthening… pic.twitter.com/RfAjDGHUwK
प्रक्रियाओं की दरों में वृद्धि
साथ ही कई प्रमुख विशेषताओं के लिए प्रक्रियाओं के दरों में वृद्धि की गई है. इनमें मेडिकल ऑन्कोलॉजी में 52 प्रक्रियाएं, जनरल सर्जरी में 72 प्रक्रियाएं, न्यूरोसर्जरी में 29 प्रक्रियाएं, OBG और गाइनक में 21 प्रक्रियाएं, और यूरोलॉजी में 83 प्रक्रियाएं शामिल हैं. इससे इन विशेषताओं में उच्च गुणवत्ता वाले उपचार की सुलभता और भी बढ़ेगी.
उन्नत चिकित्सा उपकरण और तकनीक के उपयोग को मिलेगा बढ़ावा
नए पैकेज से लाभार्थियों को व्यापक और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी, जिससे उनका उपचार अधिक प्रभावी और सुलभ होगा. अस्पतालों के लिए, यह पैकेज उन्नत चिकित्सा उपकरण और तकनीकों के उपयोग को बढ़ावा देगा, जिससे वे अधिक रोगियों का इलाज कर सकेंगे और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा.
यह भी पढ़ें: Ayushman Bharat Yojana: 1500 से अधिक बीमारियों का इलाज, जानिए कैसे उठा सकते हैं इस स्कीम का लाभ?
यह भी पढ़ें : USA vs IND: टी-20 वर्ल्ड कप में आज भारत Vs अमेरिका, Team India के खिलाफ अपने ही ये प्लेयर्स होंगे सामने
यह भी पढ़ें : Tech News: एप्पल पर Elon Musk सख्त, कहा अगर iOS में ChatGPT जुड़ा तो बैन कर देंगे iPhone
यह भी पढ़ें : Aadhaar-Ration Card Linking: आपका राशन कार्ड आधार से नहीं है लिंक तो इस तारीख तक जरूर कर लें ये काम