
Flood in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों आसमान से कहर बरस रहा है. प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बाढ़ जैसे हालात बने हैं. भारी बारिश के कारण जबलपुर, छतरपुर, सागर, शिवपुरी, रीवा और नरसिंहपुर समेत 26 जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है. नर्मदा नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है.
भारी बारिश से बनी आफत, घरों में घूसा पानी
बाढ़ के कारण शिवपुरी में कई गावों का मुख्य सड़क से संपर्क टूट गया है. सड़कों पर कार के ऊपर से पानी बह रहा है. मऊगंज में पहली बार में ही भारी बारिश से आफत बनी हुई है. यहां घरों में एक मीटर पानी घुसा गया है. शहडोल में नाले उफान पर है. लोग जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे हैं. वहीं कच्ची नहर टूटने से घरों में पानी घुस गया है.
एमपी के कई नदियां उफान पर
इधर, नदियों के उफान पर होने के कारण सागर से बेगमगंज और ग्यारसपुर जाने वाला मार्ग भी बंद कर दिया गया है. उमरिया में जोहिल डेम के गेट खुले गए हैं. वहीं आज दोपहर बरगी बांध के गेट खोले जाएंगे.
6 जुलाई को मध्य प्रदेश के 21 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश में फिलहाल 3 स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है.

6 जुलाई को इन जिलों भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, जबलपुर, सागर, दमोह, सिवनी, मंडला, डिंडौरी और बालाघाट में अति भारी बारिश होने की आशंका जताई है. इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में अगले 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिरने की संभावना है. इसके अलावा शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, कटनी, मैहर, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में भारी बारिश का अलर्ट है. वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर समेत अन्य जिलों में भी बारिश का दौर बना रहेगा.
ये भी पढ़े:Gwalior में 'गुफा रोड', मंत्री जी ने जिस सड़क का लिया जायजा... 1 घंटे बाद वो भी धंस गई
आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत
मध्य प्रदेश के छतरपुर के लवकुशनगर के प्राथमिक स्कूल के पास पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी, जिसका असर स्कूली बच्चों पर देखने को मिला. आकाशीय बिजली की गर्जना इतनी तेज थी कि स्कूल में पढ़ रहे कई बच्चे बेहोश हो गए. रीवा जिले के मऊगंज नगर के वार्ड क्रमांक 1 में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई.
ये भी पढ़े: ये है छत्तीसगढ़ का सबसे महंगा चावल ! खुशबू और स्वाद भी लाजवाब, विदेशों में खूब डिमांड, जानें इसकी खासियत
ये भी पढ़े: कैसे स्कूल चलें हम? तालाब बना मैदान, टपकती छतें और टूटा गेट... पानी भरे कमरे में पढ़ाने को मजबूर हैं शिक्षक