देशवासियों का सदियों का इंतजार सोमवार, 22 जनवरी को खत्म हो गया. अयोध्या (Ayodhya) के भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला (Ramlala) विराजमान हो गए हैं. अभिजीत मुहूर्त में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हुई. 84 सेकंड के मुहूर्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की. प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने के बाद रामलला की पहली तस्वीर भी सामने आई है. इस तस्वीर में रामलला मुसकुराते दिख रहे हैं. बता दें कि इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) भी मौजूद रहे.
जानें कब है रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शुभ मुहूर्त
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 16 जनवरी से ही शुरू हो गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य यजमान हैं. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर 1 बजे तक उसके पूरा होने की उम्मीद है. वहीं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शुभ मुहूर्त 84 सेकेंड का है, जो 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से शुरू होकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक रहेगा. प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी आयोजन स्थल पर संतों और प्रतिष्ठित हस्तियों समेत 7,000 से अधिक लोगों की सभा को संबोधित करेंगे.
दुल्हन की तरह सजी अयोध्या नगरी
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए मंदिर के साथ-साथ पूरी अयोध्या सज-धज कर दुल्हन की तरह तैयार है. समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं. इसके अलावा राजनीतिक, क्रिकेट से लेकर फिल्मी जगत के सेलिब्रिटी राम नगरी अयोध्या पहुंच चुके हैं.
22 जनवरी को पूजन इस क्रम में होगा
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान के दौरान सबसे पहले नित्य पूजन हवन पारायण, फिर देवप्रबोधन, उसके बाद प्रतिष्ठापूर्वकृत्य, फिर देवप्राण प्रतिष्ठा, महापूजा, आरती, प्रासादोत्सर्ग, उत्तरांगकर्म, पूर्णाहुति, आचार्य को गोदान, कर्मेश्वरार्पणम, ब्राह्मणभोजन, प्रैषात्मक पुण्याहवाचन, ब्राह्मण दक्षिणा दानादि संकल्प, आशीर्वाद और फिर कर्मसमाप्ति होगी.
ये भी पढ़े: Ayodhya Ram Mandir: CM मोहन यादव ने कहा-जब राम गर्भगृह में प्रतिस्थापित हो जाएंगे वह क्षण सबसे पवित्र होगा
शिवपुरी (Shivpuri) जिले के अमोला थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले एक परिवार को रामोत्सव में शामिल होना बेहद महंगा पड़ गया. माता-पिता की आंखों के सामने ही 6 वर्ष के एक बालक को नेशनल हाईवे-27 पर तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना से गुस्साए लोगों और माता-पिता ने हाईवे पर जाम लगा दिया. हालांकि पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और समझा बुझाकर किसी तरह एक घंटे बाद जाम को खुलवाया. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
संगीतधानी ग्वालियर (Gwalior) के ऐतिहासिक दुर्ग की तलहटी में स्थित लक्ष्मण तलैया रविवार की शाम अद्भुत व अलौकिक नजर आई. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों ने शहरवासियों के साथ 11 हजार दिए प्रज्ज्वलित किए. एक साथ इतने दीपों के प्रज्ज्वलन से लक्ष्मण तलैया ही नहीं ग्वालियर दुर्ग की प्राचीर भी दीप्तमान हो गई. पवित्र नगरी अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में यह दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
पूरा देश भगवान राम (Shree Ram) की भक्ति में डूबा हुआ है. ऐसे में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का बिलासपुर (Bilaspur) जिला कैसे पीछे रहता. अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) संपन्न हो चुकी है. उत्साह और हर्षोल्लास के बीच बिलासपुर में अरपा नदी पर बने एक पुल का नाम बदल दिया गया है. अरपा नदी पर अंग्रेजों के शासनकाल में बने करीब 100 साल पुराने अरपा पुल को अब 'रामसेतु' (Ramsetu) के नाम से जाना जाएगा. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें.
अयोध्या (Ayodhya) में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) को लेकर दुनियाभर के रामभक्त उत्साह में हैं. सभी अपनी खुशी और हर्ष प्रकट करने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बालोद (Balod) जिले में इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए एक अनूठी पहल देखने को मिली. जिले की प्रभात फेरी संस्था समिति के राम भक्तों ने शहर में सोमवार को किसी भी परिवार में जन्मे पुत्र या पुत्री के परिजनों को विशेष प्रतीक चिन्ह के रूप में चांदी का सिक्का और उपहार सामग्री भेंट की.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ओरछा के रामराजा सरकार (Ramraja Sarkar) के मंदिर से ही अयोध्या (Ayodhya) के भव्य और दिव्य राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह (Pran Pratishtha Ceremony) और रामलला के विराजित होने के साक्षी बने. उन्होंने ओरछा मंदिर (Orchha Ram Mandir) में राम धुन गुनगुना कर भजन भी गाया. इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं जो भव्य राम मंदिर में रामलला (Ramlala) के विराजमान होने का दिन देख रहे हैं. करोड़ों भारतीयों का संघर्ष आज सफल हुआ है. जहां धर्म होता है वहीं विजय होती है. हम सब हर्षित हैं, उल्लासित हैं. देश प्रफुल्लित है, प्रसन्न है, आज फिर से दीपावली मनाई जा रही है.
अयोध्या (Ayodhya) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन सोमवार को फिरोजाबाद में एक मुस्लिम परिवार में जन्मे बच्चे का नाम भगवान राम के नाम पर रखा गया. वहीं संभल जिले के चंदौसी में एक अस्पताल के प्रसूति कक्ष में भगवान राम का एक लघु मंदिर बनाया गया है. फिरोजाबाद के महिला अस्पताल में मुस्लिम परिवार के यहां जन्मे एक बच्चे का नाम 'राम रहीम' रखा गया है. महिला अस्पताल के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर नवीन जैन ने बताया, " प्रसूता का नाम फरज़ाना है और आज उसने एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चे की दादी हुस्न बानो ने उसका नाम राम रहीम रखा है." बानो ने कहा कि उन्होंने हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश देने के लिए बच्चे का नाम राम रहीम रखा है. खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir) में आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) की गई. जिस वक्स अयोध्या (Ayodhya) में यह कार्यक्रम हुआ, उसी दौरान मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन जिले (Khargone) के एक छोटे से गांव में भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई. इस दौरान क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह दिखा. बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देश में जश्न का माहौल है. इसी के साथ ही खरगोन जिले के सनावद तहसील (Sanawad) के ग्राम खनगांव में भी स्थानीय लोगों ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की खुशियां मनाई.
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर विश्व के अलग-अलग देश में तो खुशियां मनाई ही जा रहीं हैं विदेश भी इससे अछूता नहीं है. राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश -विदेश हर तरफ खुशियों की लहर दिखाई दे रही है. अमेरिका में भी इस तरह का एक नजारा नजर आया, जहां हिंदुस्तान के दो बच्चों ने आसपास रहने वाले हिंदुस्तानियों के साथ मिलकर एक रैली निकाली. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
मध्य प्रदेश के धार जिले में मेहमूद सेठ ने कौमी एकता की मिसाल पेश की है. मेहमूद सेठ जिले के भाटखेड़ी के कॉस्मोस कॉलोनी में भारतीय जनता पार्टी के नेता और सरपंच हैं. सेठ ने हिंदू-मुस्लिम के आपसी इत्तेहाद की मिसाल कायम करते हुए रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर कॉलोनी में भव्य खाटू श्याम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. आज 22 जनवरी को जहां पूरा प्रदेश रामभक्ति के भाव में डूबा हुआ है... तमाम लोगों में रामलला की भक्ति की धूम नजर आ रही है. वहीं, धार जिले के मुस्लिम नेता और सरपंच ने इस पावन अवसर पर कॉलोनी में भव्य खाटू श्याम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. इस मौके पर 21 हजार लोगों को प्रसाद बांटा गया. इस कार्यक्रम में कई कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे.
पीएम मोदी ने कहा कि हमे आज से इस पवित्र समय से अगले एक हजार साल के भारत की नींव रखनी है. मंदिर निर्माण से आगे बढ़कर हमें इसी पल से समर्थ, सक्षण, दीव्य भारत के निर्माण की सौगंध लेते हैं. राम के विचार मानस के साथ ही जन मानस में भी यही राष्ट्र निर्माण की सीढ़ी है. उन्होंने कहा कि मां शबरी तो लंबे समय से कह रही थी कि राम आएंगे. यही तो है देव से देश और राम से राष्ट्र की चेतना का विस्तार. पीएम मोदी ने कहा कि आज अगर कोई ये सोचता है कि वह बहुत छोटा है तो उसे गिलहरी के योगदान को याद करना चाहिए. गिलहरी का स्मरण ही हमारी इस हिचक को दूर करेगा. हमे याद दिलाएगा कि छोटे प्रयास की भी अपनी एक ताकत होती है.
पीएम मोदी ने कहा कि आज सिर्फ रामलला (Ramlala) की प्राण प्रतिष्ठा नहीं हुई है. आज से रामराज्य की स्थापना हुई है.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि ये सिर्फ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा नहीं है. ये सर्वोच्च आदर्शों और मूल्यों की भी प्राण प्रतिष्ठा है. ये राम के रूप में राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक है. राम भारत की आस्था. राम भारत का विचार... राम भारत का विधान, राम भारत की चिंता... राम भारत का प्रताप है, राम प्रभाव, राम नीयत भी, राम निरंतरता भी है. राम व्यापक है. राम विश्व है. इसलिए जब राम की प्रतिष्ठा होती है तो उसका प्रभाव हजारों वर्षों के लिए होता है.
पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे भी लोग थे जो कहते थे राम मंदिर बना तो आग लग जाएगी. राम मंदिर का निर्माण आपसी धौर्य सद्भाव का भी उदाहरण है. राम विवाद नहीं राम समाधान है. राम आग नहीं राम तो ऊर्जा हैं. राम वर्तमान नहीं, राम अनंत काल हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये क्षण हमारे लिए विजय के साथ-साथ विनय का भी. हमें इसके बारे में अच्छे से पता है. ऐसे भी लोग थे जो कहते थे राम मंदिर बना तो आग लग जाएगी. राम मंदिर का निर्माण आपसी धौर्य सद्भाव का भी उदाहरण है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हर युग में लोगों ने राम को जिया है. हर युग में लोगों ने राम को अभिव्यक्त किया है. प्राचीन काल से ही लोग राम कथा का आचमन करते रहे हैं.'
पीएम मोदी ने कहा कि भगवान राम भारत की आत्मा के कण-कण से जुड़े हुए हैं. उनके बिना कुछ भी नहीं है.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि त्रेता युग में जिस तरह से प्रभु राम के अयोध्या आने पर काल चक्र बदला था, वैसे ही अब प्रभु राम के मंदिर में विराजमान होने पर एक बार फिर आज से काल चक्र बदलेगा.
प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं आभार व्यक्त करूंगा भारत की न्यायपालिका को जिसने ये फैसला दिया. ये मंदिर भी न्यायबद्ध तरीके से ही बना है. आज गांव-गांव में कीर्तन और उत्सव हो रहे हैं. आज पूरा देश आज दीपावली मना रहा है'
पीएम मोदी ने सबोधित करते हुए कहा कि जहां राम का काम होता है, वहां हनुमान भी होते हैं. इसलिए मैं भगवान हनुमान, मां जानकी, लक्ष्मण को भी प्रणाम कर रहा हूं.
वो वियोग तो केवल 14 सालों का था. इस युग में तो अयोध्या और देशवासियों ने सैकड़ों वर्षों का वियोग सहा है. हमारी कई पीढ़ियों ने वियोग सहा है. भारत के संविधान की पहली प्रति में भगवान राम विराजमान हैं. संविधान के अस्तित्व में आने के बाद भी प्रभु राम के अस्तित्व को लेकर कानूनी लड़ाई चली. भारत की न्यायपालिका आभार व्यक्त करूंगा, जिसने न्याय की लाज रख ली. न्याय का पर्याय प्रभु राम का मंदिर भी न्याय के जरिए ही बना.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का दिन नए काल चक्र का उदगम है. राम मंदिर के शिलान्यास के बाद हर राम भक्त को इस दिन का इंतजार था.
पीएम मोदी ने कहा कि ये क्षण अलौकिक है. ये घड़ी, ये ऊर्जा प्रभु श्री राम का हम सब पर आशीर्वाद है.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, ''आज 500 साल बाद रामलला यहां लौटे हैं और उनके प्रयासों से हम आज यह स्वर्णिम दिन देख रहे हैं, हम उन्हें हार्दिक श्रद्धांजलि देते हैं. इस युग के इतिहास में इतनी शक्ति है कि सभी लोग रामलला की कहानियां सुनता है.
पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि अब हमारे रामलला टेंट में नहीं रहेंगे. अब से वह दिव्य मंदिर में रहेंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि सदियों की प्रतीक्षा के बाद हमारे राम अब आ गए हैं. इस क्षण के लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब आम जनता को संबोधित कर रहे हैं. इस मौके पर मंदिर परिसर में अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े कई वीवीआईपी अतिथि मौजूद हैं.
मोहन भागवत ने कहा कि आज पूरे देश में जो उमंग है उसका वर्णन नहीं किया जा सकता है. ये पहले का भारत नहीं है. ये भारत अब नया भारत है. आने वाले समय में ये भारत विश्व को नई दिशा देगा.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शिवरीनारायण पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज बरसों का इंतज़ार खत्म हुआ
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर ओरछा पहुंचे और रामराजा सरकार की दरबार में पूजा-अर्चना की. इस मौके पर सीएम ने कहा, 'मैंने ओरछा में भगवान राजाराम के दर्शन करने के लिए आया, आज यहां बैठकर हम सबने अयोध्या की अद्भुत छटा निहारी है. कई जन्मों के पुण्य के बाद ये मौका मिलता है. यशस्वी प्रधानमंत्री ने अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में आरती पूजन और विधि विधान से भाग लिया है. ये सच्चे अर्थों में भगवान राम की प्रतिष्ठा नहीं हुई, बल्कि भारत की आत्मा की प्रतिष्ठा हुई है. भारत के पुराने की वैभव की प्रतिष्ठा हुई है. ये सांस्कृतिक गौरव का अद्भुत क्षण है. भगवान राम सब पर कृपा करें. उनसे विनती करते हुए मैं यशस्वी प्रधानमंत्री सहित सभी को शुभकामनाएं देता हूं.
रामराजा के दरबार में पूजा अर्चना करने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव श्रद्धालुओं को भोजन कराये. इस मौके पर सीएम ने खुद श्रद्धालुओं को भोजन कराते हुए नजर आए.
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा, 'जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण प्रारंभ हुआ था, तब मैंने वीडियो संदेश के माध्यम से इसका स्वागत किया था और देशवासियों को इस बहुप्रतिक्षित कार्यक्रम की बधाई दी थी. अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हो रहा है. वर्तमान में केन्द्र व राज्य में बीजेपी की सरकार है, इसलिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पालन का दायित्व बीजेपी सरकार पर है. बीजेपी ने जिस तरह से इस कार्यक्रम को राजनीतिक स्वरूप दिया है और धर्म को राजनीतिक मंच पर लाने का प्रयास किया वह दुर्भाग्यपूर्ण है, दुखद है. भगवान राम हमेशा से हम सभी की आस्था का केंद्र रहे हैं, और हमेशा रहेंगे. इस पर राजनीति धार्मिक स्वतंत्रता और सनातनी परंपराओं के साथ खिलवाड़ है.
जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण प्रारंभ हुआ था, तब मैंने वीडियो संदेश के माध्यम से इसका स्वागत किया था और देशवासियों को इस बहुप्रतिक्षित कार्यक्रम की बधाई दी थी।
- Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 22, 2024
अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हो रहा है। चूँकि वर्तमान में केन्द्र व राज्य... pic.twitter.com/IHZXYJ4EVt
भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ अलग-अलग आयोजन किए जा रहे हैं. इस मौके पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव बिलासपुर के तिलक नगर स्थित राम मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान राम के दर्शन कर देश-प्रदेश की उन्नति और प्रगति के लिए आशीर्वाद मांगा.
कलयुग में भी भगवान श्री राम के हनुमान की तरह भक्त मौजूद हैं. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान देवास में भगवान श्रीराम के भक्त ने पूरे शरीर पर मेहंदी से राम राम का नाम लिखा है. कक्षा 12वीं में पढ़ने वाले ए कक्षा 12वीं में पढ़ने वाले छात्र सूर्य प्रताप सिंह ने अपने पूरे शरीर पर मेहंदी से राम राम लिखवाया है. मेहंदी से राम लिखने में करीब 3 घण्टे का समय लगा है. राम-राम लिखने में सूर्य प्रताप के परिवार के सदस्यों का सहयोग रहा है. सूर्य प्रताप का कहना है कि उनके रोम रोम में राम बसे हुए हैं.उन्हें राम-राम लिखवाना अच्छा लगा है. भगवान राम की कृपा रही तो अब हमेशा ही शरीर पर राम का नाम लिखा रहेगा.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम नगरी अयोध्या में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जा रही है. भारतीय वायुसेना के कई विमान लगातार शहर के अलग-अलग हिस्सों में पुष्पवर्षा कर रहे हैं.
#RamMandirPranPrathistha : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरी अयोध्या नगरी में हेलीकॉप्टर से की गई पुष्पवर्षा.
- NDTV India (@ndtvindia) January 22, 2024
पढ़ें लाइव अपडेट:- https://t.co/gSgZsU8al1
#RamTemple #Ayodhyaramtemple #NDTVatAyodhya pic.twitter.com/IeNAlxWiS3
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान प्रभु को फूल अर्पित किए. पीएम मोदी के बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और सीएम योगी ने भी भगवान पर पुष्प अर्पित किए.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में चल रहे प्राणप्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण देखा.
#WATCH | Janjgir-Champa | Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai watches the live telecast of the Pranpratishtha ceremony underway at Shri Ram Janmabhoomi Temple in Ayodhya. pic.twitter.com/1gwWNMvnrj
- ANI (@ANI) January 22, 2024
रामलला के विराजने के बाद अब पीएम मोदी ने उनकी आरती उतारी. इस मौके पर मंत्रोंचार भी किया जा रहा है.
#WATCH | PM Narendra Modi performs the 'aarti' of Ram Lalla idol at the Shri Ram Janmaboomi Temple in Ayodhya #RamMandirPranPrathistha pic.twitter.com/7dUwTzsR65
- ANI (@ANI) January 22, 2024
अयोध्या के भव्य मंदिर के गर्भगृह में रामलला विराजमान हो गए हैं. वहीं रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर हेलिकॉप्टर से फूलों की वर्षा की गई.
#WATCH | Choppers shower flower petals over Shri Ram Janmaboomi Temple premises in Ayodhya as the idol of Ram Lalla is unveiled in the presence of Prime Minister Narendra Modi. pic.twitter.com/obp7dxyV6r
- ANI (@ANI) January 22, 2024
अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित हुए रामलला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनुष्ठान पूर्ण हुआ.
अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान हो गए हैं. इसके साथ ही प्राण प्रतिष्ठा से रामलला की पहली तस्वीरें भी सामने आ चुकी है. इस तस्वीर में प्रभु राम मुसकुराते दिख रहे हैं.
पीएम मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले एक्स पर लिखा, 'अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है. इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है.जय सियाराम!'
अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है। इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है। जय सियाराम! https://t.co/GAuJXuB63A
- Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2024
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi leads rituals at the Ram Temple Pran Pratishtha ceremony in Ayodhya
- ANI (@ANI) January 22, 2024
RSS chief Mohan Bhagwat also present. pic.twitter.com/K1Kj4n4IRI
पीएम मोदी मंदिर परिसर के अंदर पहुंच गए हैं. वहीं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पूजा भी शुरू हो चुकी है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi performs rituals at the Shri Ram Janmaboomi Temple in Ayodhya #RamMandirPranPrathistha pic.twitter.com/vvbxzcYdrJ
- ANI (@ANI) January 22, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर परिसर में पहुंच गए हैं. पीएम 12: 20 बजे रामलला का प्राण प्रतिष्ठा करेंगे.
रघुपति राघव राजा राम के बीच सड़कों पर राहुल गांधी बैठे हैं. कांग्रेस ने कहा आज BJP सरकार मंदिर जाने से रोक रही है. वहीं छत्तसीगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक्स पर लिखा- 'जब कोई सुबाहु और मारीच किसी को पूजा, यज्ञ करने से रोकते हैं, तब-तब प्रभु श्री राम उसका वध करते हैं.'
मंदिर जाने से रोकना? समझ क्या रखा है?
- Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 22, 2024
अब धार्मिक स्थलों पर भी इनका नियंत्रण चलेगा क्या?
ये गुंडागर्दी ज़्यादा दिन की नहीं हैं. समझ लीजिए.
जब कोई सुबाहु और मारीच किसी को पूजा, यज्ञ करने से रोकते हैं, तब-तब प्रभु श्री राम उसका वध करते हैं.
अति का अंत निश्चित है. pic.twitter.com/Arue0L6nTo
फिल्म निर्माता सुभाष घई ने कहा, "राम मंदिर भारत का एक ऐतिहासिक प्रतीक बन गया है. इससे बड़ी खुशी क्या हो सकती है? मैं आज बहुत खुश हूं. हम बचपन में सपने देखते थे और अयोध्या के बारे में पढ़ते और सुनते थे. आज हम अयोध्या में हैं."
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले बीजेपी नेता उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा ने एक-दूसरे को गले लगाया.
क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंच गए हैं.
#WATCH | Cricket legend Sachin Tendulkar arrives at the Shri Ram Janmabhoomi Temple in Ayodhya to attend the Ram Temple Pran Pratishtha ceremony#RamMandirPranPrathistha pic.twitter.com/72BLcxUnmp
- ANI (@ANI) January 22, 2024
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मानस भवन में श्रीराम की पूजा की. हालांकि पूजा से पहले मुख्यमंत्री ने झाड़ू लगाई. वहीं पूजा करने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि आज परम सौभाग्य का दिन है. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. आज मैं भी ओरछा जा रहा हूं. ओरछा में श्री राम राजा के रूप में विराजमान होते हैं. माना जाता है कि राजा राम दिन में ओरछा में राज करते हैं और रात में अयोध्या में विश्राम करते हैं. आज पूरा भारत दीपावली मना रहा है. प्रत्येक भारतवंशी के लिए आज का गर्व का दिन है. भारतवंशियों को देखकर दूसरे लोग भी आज के दिन को उत्सव के रूप में मना रहे हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दिल्ली के दरियागंज में श्री सनातन धर्म मंदिर में पूजा-अर्चना की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या पहुंचे.
आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष, कुमार मंगलम बिड़ला और अनन्या बिड़ला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंच गए हैं.
अभिनेता माधुरी दीक्षित, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, आयुष्मान खुराना, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंच गए हैं.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी और राम चरण अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पहुंच गए हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अपने आवास पर पूजा की.
योग गुरु बाबा रामदेव, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री और चिदानंद स्वामी भी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे.
क्रिकेटर अनिल कुंबले ने कहा कि यह एक अद्भुत अवसर है, एक बहुत ही दिव्य अवसर है. इसका हिस्सा बनकर धन्य हूं. यह बहुत ऐतिहासिक है। राम लला से आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूं...
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज राम लला अवधपुरी में, अयोध्या में दिव्य और भव्य मंदिर में विराजित होंगे. प्रधानमंत्री के हाथों प्राण प्रतिष्ठा होगी और वह मंदिर केवल भगवान राम का मंदिर नहीं, राष्ट्र का मंदिर भी है. राम हमारे रोम रोम में रमे हैं, राम हमारी हर सांस में बसे हैं, राम हमारे प्राण भी है, राम हमारे भगवान भी हैं. उन्होंने कहा कि आज मैं उन सभी बलिदानियों के चरणों में श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूं. 500 साल तक लगातार यह दिन देखने के लिए संघर्ष चला और उस संघर्ष में जिन्होंने अपने प्राणों का बलिदान दिया उनके चरणों में प्रणाम.
उद्योगपति अनिल अंबानी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच गए हैं.
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज संपूर्ण देश अभूतपूर्व उल्लास और भक्तिभाव से भरा है. भारतीय जन-मन का सदियों का स्वप्न साकार हो रहा है. आज केवल रामलला की प्राण प्रतिष्ठा ही नहीं, बल्कि भारत के प्राणों की भी पुनर्प्रतिष्ठा हो रही है. जीवन धन्य-धन्य हुआ, करोड़ों-करोड़ रामभक्तों की तपस्या साकार हुई. हमारे राम...
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए एक्टर अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन अयोध्या पहुंच गए है.
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अयोध्या का राम मंदिर केवल राम मंदिर ही नहीं, राष्ट्र मंदिर भी है
अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले वाराणसी में श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में डुबकी लगाई.
On this auspicious day, as the Ayodhya Mandir's doors open, let it be a gateway to enlightenment and peace, binding the communities with the timeless threads of Bharat's spiritual and cultural harmony. pic.twitter.com/3MzcKiI8GG
- Gautam Adani (@gautam_adani) January 22, 2024
मशहूर गायक कैलाश खेर अयोध्या पहुंच चुके हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि तीनों लोकों में त्योहार मनाया जा रहा है. कैलाश खेर ने कहा कि हमारे अंदर जोश भरा हुआ है और ऐसा लग रहा है, जैसे देवलोक और परमात्मा ने स्वयं हमें यहां बुलाया है.
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ मुंबई से अयोध्या के लिए रवाना हुए. कपल प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे.
#WATCH | Vicky Kaushal-Katrina Kaif leave from Mumbai for Ayodhya in Uttar Pradesh ahead of the pranpratishtha ceremony at the Ram Temple. pic.twitter.com/bu8myp5EL6
- ANI (@ANI) January 22, 2024
अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले कलाकारों ने लोक नृत्य किया.
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Artists perform folk dance, ahead of the Pran Pratishtha ceremony of Ram Temple, today. pic.twitter.com/tBAzaesS71
- ANI (@ANI) January 22, 2024
राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आकर्षक विद्युत लाइट से सजाया गया महाकाल मंदिर.
मध्य प्रदेश के ओरछा में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले मिट्टी के 5100 दिए जलाए गए. इसके अलावा रामलला के मंदिर को भी फूलों और लाइट से सजाया गया.
राम जन-जन के मन में हैं,
- Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 21, 2024
राम भारत के कण-कण में हैं।
राम जीवन हैं,
राम सर्वस्व हैं।
रामराजा सरकार की पावन नगरी ओरछा में उनका दिव्य और भव्य रामराजा मंदिर सज गया है; दृश्य मनभावन और अलौकिक है। हर गली, हर घर राममय है, चहुँओर रामनाम की गूँज है।
संपूर्ण भारत और विश्व के साथ... pic.twitter.com/VtifFukGKh
अयोध्या में सुबह 6:15 बजे 101 हवाइयों की गर्जना के साथ विशेष सामूहिक आरती किया गया. रामदरबार का अलौकिक श्रृंगार किया गया है. 51 वर्ष पुरानी जरदोजी और सच्चे काम की विशेष पौशाक ठाकुरजी महाराज और माताजी को धारण कराई गई. खोले के हनुमान जी मंदिर में सुबह 7:30 बजे सरयू और गंगोत्री से मंगाए गए जल से अभिषेक होगा.
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Morning visuals from Ram Janmabhoomi premises ahead of the Pran Pratishtha ceremony of Ram Temple, today. pic.twitter.com/qIRiYVgnei
- ANI (@ANI) January 22, 2024
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मध्य प्रदेश के ओरछा में श्री राम राजा सरकार मंदिर में 5,100 मिट्टी के दीपक जलाए गए.
#WATCH | Madhya Pradesh: 5,100 earthen lamps lit at Shri Ram Raja Mandir, in Orchha. (21.01) pic.twitter.com/pD8rsedY83
- ANI (@ANI) January 21, 2024
#WATCH | Madhya Pradesh: 'Bhasma Aarti' performed at Shree Mahakaleshwar Temple in Ujjain. pic.twitter.com/SnC7RVfEM3
- ANI (@ANI) January 22, 2024