विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jan 22, 2024

बालोद में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन जन्मे बच्चों की 'चांदी', समिति ने दिया खास तोहफा

समिति के सदस्यों ने सोमवार को जन्मे बच्चों के परिवार वालों से यह आग्रह किया गया कि पुत्र का नाम भगवान राम और पुत्री का नाम माता सीता के नामों के आधार पर रखें. बालोद में इस समिति के सदस्यों की इस पहल से नवजात शिशुओं के परिजनों के चेहरे की खुशी भी दोगुनी हो गई.

बालोद में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन जन्मे बच्चों की 'चांदी', समिति ने दिया खास तोहफा
बालोद में 22 जनवरी को जन्मे बच्चों के परिजनों को समिति ने दिया चांदी का सिक्का

Balod News: अयोध्या (Ayodhya) में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) को लेकर दुनियाभर के रामभक्त उत्साह में हैं. सभी अपनी खुशी और हर्ष प्रकट करने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बालोद (Balod) जिले में इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए एक अनूठी पहल देखने को मिली. जिले की प्रभात फेरी संस्था समिति के राम भक्तों ने शहर में सोमवार को किसी भी परिवार में जन्मे पुत्र या पुत्री के परिजनों को विशेष प्रतीक चिन्ह के रूप में चांदी का सिक्का और उपहार सामग्री भेंट की.

यह भी पढ़ें : कहीं जन्मे 'राघव' तो कहीं जन्मीं 'सिया', प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन MP में कइयों को मिला संतान का 'वरदान'

भगवान के नामों पर नाम रखने का आग्रह

इतना ही नहीं समिति के सदस्यों ने सोमवार को जन्मे बच्चों के परिवार वालों से यह आग्रह किया गया कि पुत्र का नाम भगवान राम और पुत्री का नाम माता सीता के नामों के आधार पर रखें. बालोद में इस समिति के सदस्यों की इस पहल से नवजात शिशुओं के परिजनों के चेहरे की खुशी भी दोगुनी हो गई. बच्चों के परिजन 22 जनवरी को संतान प्राप्ति से पहले से ही उल्लास में हैं. 

यह भी पढ़ें : पूर्व CM शिवराज ने रामराजा सरकार के दर पर गाए भजन, कहा-करोड़ों भारतीयों का संघर्ष आज सफल हुआ

'आज जन्मे बच्चे हैं बेहद भाग्यशाली'

इस पूरे मामले में समिति के सदस्यों ने बताया कि इस पहल के पीछे उनका उद्देश्य सिर्फ इतना है कि आज जन्म लेने वाले बच्चे बेहद भाग्यशाली हैं और वे इस देश की आने वाली पीढ़ी हैं. भगवान राम और माता सीता के नामों पर नाम रखने मात्र से इन बच्चों के मन में भी सनातन धर्म के प्रति एक भाव सदैव जागृत रहेगा. इसलिए समिति की ओर से यह पहल की गई है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बारिश में सब कुछ हुआ तहस-नहस ! एक टीके के लिए पार करनी पड़ रही नदी
बालोद में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन जन्मे बच्चों की 'चांदी', समिति ने दिया खास तोहफा
13 Years Old Girl Gang Raped After Midnight Threat Crime News in Hindi Chhattisgarh Bilaspur
Next Article
नशे की हालत में 13 साल की लड़की से गैंगरेप, रात को 2 बजे भेजा था ये मेसेज
Close
;