विज्ञापन
Story ProgressBack

अयोध्या के साथ खरगोन के राम मंदिर में भी हुई प्राण प्रतिष्ठा, स्थानीय लोगों में दिखा उत्साह

Ram Mandir Inauguration in Khargone: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देश में जश्न का माहौल है. इसी के साथ ही खरगोन जिले के सनावद तहसील के ग्राम खनगांव में भी स्थानीय लोगों ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की खुशियां मनाई.

Read Time: 4 mins
अयोध्या के साथ खरगोन के राम मंदिर में भी हुई प्राण प्रतिष्ठा, स्थानीय लोगों में दिखा उत्साह

Pran Pratishtha Ceremony: अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir) में आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) की गई. जिस वक्स अयोध्या (Ayodhya) में यह कार्यक्रम हुआ, उसी दौरान मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन जिले (Khargone) के एक छोटे से गांव में भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई. इस दौरान क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह दिखा. बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देश में जश्न का माहौल है. इसी के साथ ही खरगोन जिले के सनावद तहसील (Sanawad) के ग्राम खनगांव में भी स्थानीय लोगों ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की खुशियां मनाई.

यहां के स्थानीय लोग खुशियां मनाते हुए बताते हैं कि अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा हुई, इसी समय हमने भी नवनिर्मित श्री राम मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की है. इस मंदिर में भगवान राम के साथ ही माता सीता और भगवान लक्ष्मण की प्रतिमाओं की भी प्राण प्रतिष्ठा की गई है.

रामलला की रंगोली बनाई गई

बता दें कि आज सुबह से ही शहर में खुशी का माहौल है. इसी बीच आज सुबह 9 बजे से भाजपा नगर मंडल द्वारा जलेबी बंटवाई गई. साथ ही बड़ी एलईडी स्क्रीन पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण और रामलला की रंगोली भी बनाई गई. इसके साथ ही राम मंदिर को फूलों से सजाया गया और प्रसाद वितरण का काम भी किया गया.

भगवान श्री राम की रंगोली बनाने वाली शीतल वर्मा ने बताया कि वह सुबह से ही घर के आंगन में रंगोली बनाने लगी थी. रंगोली बनाने में उसे लगभग तीन घंटे की मेहनत करनी पड़ी. शीतल ने भगवान श्री राम की चार फीट की रंगोली बनाई. शीतल ने यह रंगोली अयोध्या में रामलला की मूर्ति के जैसी ही बनाई. उन्होंने सुबह 8:00 बजे से सफेद और काले रंगों को लेकर लगभग 3 घंटे में रंगोली बनाई. इसके साथ ही शीतल ने माता शबरी की भी रंगोली बनाई है.

खुशी में बांटी गई जलेबी

भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश पाल ने बताया कि अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की खुशी में मंडल के सदस्यों द्वारा सनावद बस स्टैंड के नाग मंदिर पर गरमा गरम केसर की जलेबी बांटी जा रही है. यह जलेबी लगभग डेढ़ क्विंटल सामग्री से बनी है और यह प्राण प्रतिष्ठा होने तक वितरित की जाएगी. वहीं भाजपा नेता प्रभात उपाध्याय ने बताया कि यह सब भगवान श्री राम की कृपा से हो रहा है. वे ही जलेबी वितरण करवा रहे हैं. हम तो सिर्फ एक माध्यम हैं. उन्होंने कहा कि यह बड़ा ही खुशी का दिन है. हम सौभाग्यशाली हैं, राम जी पधारे हैं. हमें इस खुशी पर मिठाई खिलाने का सौभाग्य मिला है, तो हम मिठाई खिला रहे हैं.

ये भी पढ़ें - कमलनाथ ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दी बधाई, समारोह का राजनीतिकरण करने का लगाया आरोप

ये भी पढ़ें - Ramlala Pran Pratishtha: भोपाल में दिखेगा बनारस जैसा नजारा, 51000 दीपों से जगमग होगा लेकव्यू

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बेहद शर्मनाक! खंडवा के मेडिकल अस्पताल परिसर में नवजात के शव को मुंह में लेकर घूमता दिखा कुत्ता...
अयोध्या के साथ खरगोन के राम मंदिर में भी हुई प्राण प्रतिष्ठा, स्थानीय लोगों में दिखा उत्साह
national-doctors-day-2024-Special Story of Doctor Captain MC Dhawar of Jabalpur fees has received Padma Shri award from President Draupadi Murmu pm modi
Next Article
National Doctor’s Day 2024: मामूली फीस में इलाज करते हैं डॉ डावर, मिल चुका है सेवा के लिए पद्मश्री सम्मान
Close
;