Ram Mandir News: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर विश्व के अलग-अलग देश में तो खुशियां मनाई ही जा रहीं हैं विदेश भी इससे अछूता नहीं है. राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश -विदेश हर तरफ खुशियों की लहर दिखाई दे रही है. अमेरिका में भी इस तरह का एक नजारा नजर आया, जहां हिंदुस्तान के दो बच्चों ने आसपास रहने वाले हिंदुस्तानियों के साथ मिलकर एक रैली निकाली.
मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले हैं ऋषि सिंह और गौरांग सिंह
मध्य प्रदेश के ग्वालियर के ऋषि सिंह और गौरांग सिंह ने अमेरिका, टेक्सास के डेलिस शहर में भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में सहभागिता जताते हुए एक जुलूस निकाला. इस दौरान वहां रहने वाले भारतीय लोगों के साथ ही विदेशी भी भगवा रंग में रंगे नजर आए. दरअसल गौरांग और ऋषि दोनों नगर निगम इंदौर के राजस्व प्रभारी निरंजन सिंह चौहान, गुड्डू के भतीजे हैं.
अमेरिका में रहने के बाद भी दोनों बच्चे अपनी संस्कृति से हैं जुड़े हुए
राजस्व प्रभारी चौहान ने बताया की अमेरिका में रहने के बाद भी दोनों बच्चे अपनी संस्कृति से जुड़े हुए हैं और समय समय पर सनातन धर्म से जुड़े काम करते रहते हैं. भाजपा के पार्षद निरंजन सिंह चौहान, गुड्डू ने बच्चों की जानकारी देते हुए कहा की एक बच्चा 11 वीं में है और दूसरा 6 वीं में है. इनके पिता मुनीश परिहार सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, उन्होंने बताया की वह खुद भी अमेरिका होकर आए हैं और अमेरिका में जो हिंदू धर्म के लोग रहते हैं. वह अपने धर्म का पालन पूरी ईमानदारी से करते हैं.
ये भी पढे़ं Ramlala Pran Pratishtha: भोपाल में दिखेगा बनारस जैसा नजारा, 51000 दीपों से जगमग होगा लेकव्यू
दोनों बच्चे रोजाना अमेरिका में हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ाते हैं
उन्होंने कहा कि यह दोनों बच्चे रोजाना अमेरिका में हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ाते हैं और सनातन संस्कृति का पूरी ईमानदारी से पालन करते हैं. अयोध्या में भव्य राम मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा पर उन्होंने अमेरिका में यह रैली निकाली है. इस रैली के लिए इन दोनों ने ही सभी को प्रेरित किया था, जिसके बाद ये भव्य रैली निकाली जा सकी.