Madhya Pradesh News: संगीतधानी ग्वालियर (Gwalior) के ऐतिहासिक दुर्ग की तलहटी में स्थित लक्ष्मण तलैया रविवार की शाम अद्भुत व अलौकिक नजर आई. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों ने शहरवासियों के साथ 11 हजार दिए प्रज्वलित किए. एक साथ इतने दीपों के प्रज्वलन से लक्ष्मण तलैया ही नहीं ग्वालियर दुर्ग की प्राचीर भी दीप्तमान हो गई. पवित्र नगरी अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में यह दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
अधिकारियों ने भी दीप प्रज्वलन में हिस्सा लिया
ऊर्जा मंत्री तोमर के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी तथा अशोक शर्मा, अरूण कुलश्रेष्ठ, आकाश श्रीवास्तव व श्रीमती सरला शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि संयुक्त कलेक्टर संजीव जैन, एसडीएम ग्वालियर सिटी अतुल सिंह व एसडीएम लश्कर नरेश कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों ने भी दीप प्रज्ज्वलन में हिस्सा लिया.
इस मौके पर बड़ी संख्या में रहे लोग मौजूद
इससे पहले मंत्री तोमर ने लक्ष्मण तलैया परिसर में स्थित मंदिरों में पूजा-अर्चना की और दीपदान के बाद भगवान श्रीराम की आरती उतारी. इस अवसर पर बड़ी संख्या में मौजूद भक्तजनों ने भगवान श्रीराम, जानकी और हनुमानजी के जयकारे लगाए. लक्ष्मण तलैया परिसर में स्थित राम-जानकी मंदिर, राधा-कृष्ण मंदिर, भगवान बराह मंदिर, हनुमानजी मंदिर व भोलेनाथ जी के मंदिर और लक्ष्मण तलैया 11 हजार दीपों से जगमग हो गए.
ये भी पढ़ें पूर्व CM शिवराज ने रामराजा सरकार के दर पर गाए भजन, कहा-करोड़ों भारतीयों का संघर्ष आज सफल हुआ
ऊर्जामंत्री तोमर ने कहा कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा है. हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान हैं. इस आयोजन की पूर्व संध्या पर ग्वालियर वासियों ने लक्ष्मण तलैया पर 11 हजार दीपक एक साथ प्रज्ज्वलित किये हैं.