Heart Attacks News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आगर मालवा (Agar Malwa) से एक राहत भरी और मानवता की मिसाल पेश करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, यहां एक पुलिसकर्मी की तत्परता और सूझबूझ से एक युवक की जान बच गई. आगर मालवा में आयोजित 551 बेटियों के सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब नरवल गांव से सम्मेलन में शामिल होने आए युवक अक्षय शर्मा की तबीयत बिगड़ गई. युवक को घबराहट के साथ हार्ट अटैक के लक्षण दिखाई देने लगे और वह अचानक गिर पड़ा.
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी महेश प्रजापति ने स्थिति की गंभीरता को तुरंत भांप लिया. बिना समय गंवाए उन्होंने युवक को सीपीआर देना शुरू किया. पुलिसकर्मी की त्वरित कार्रवाई और सही समय पर दी गई सीपीआर से युवक की सांसें लौट आईं और उसकी हालत में सुधार होने लगा.
यह भी पढ़ें- 'भूत' पहुंचा सरकारी कार्यालय, बोला-साहब मुझे मेरे भांजे ने 14 वर्ष पहले मार डाला, सारी संपत्ति भी हड़प ली
घटना के बाद युवक को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है. पुलिसकर्मी महेश प्रजापति की इस तत्परता की हर तरफ सराहना हो रही है. इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी ने युवक को सीपीआर देते हुए साफ देखा जा सकता है. निस्संदेह, आगर मालवा पुलिस का यह जांबाज पुलिसकर्मी आज न केवल अपनी ड्यूटी निभा रहा था, बल्कि समय पर देवदूत बनकर एक युवक की जान भी बचा ली.
यह भी पढ़ें- MP में बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद! पुलिस ने जब्त किए 400 डेटोनेटर; उत्तर प्रदेश से है कनेक्शन