
Shivpuri : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला मुख्यालय पर मौजूद शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शिक्षा अधिकारी को बंद कर तीन घंटे तक भजन सुनाने के साथ प्रदर्शन कर अपनी मांगे रखी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और छात्रों का आरोप था कि महंगी फीस और महंगी किताबें पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए. इस बात को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर इन छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए अपनी मांग रखते हुए नारेबाजी की और करीब 3 घंटे जिला शिक्षा अधिकारी को उनके कक्ष में बंद रखा.
'महंगी शिक्षा कहीं न कहीं हमें कमजोर बना रही'
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों का कहना था की मार्केट में निजी पब्लिकेशन की किताबें और स्कूल की महंगी ड्रेसों के साथ फीस वृद्धि को तत्काल प्रभाव से रोके जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि समाज में निश्चित तौर पर शिक्षा का महत्व है लेकिन महंगी शिक्षा कहीं न कहीं हमें कमजोर बना रही है.
ये भी पढ़ें- CG News : मेंटल हॉस्पिटल में स्टाफ नियुक्ति में देरी पर हाई कोर्ट सख्त, मुख्य सचिव से मांगा जवाब
छात्रों ने शिक्षा कार्यालय पर डाला डेरा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र अपनी मांग को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुंचे थे कार्यालय में अधिकारी अपने कक्ष में मौजूद थे कार्यकर्ताओं और छात्रों ने बाहर से कुंडी लगाकर जिला शिक्षा अधिकारी को लगभग तीन घंटे तक बंद रखा और भजन सुनने के साथ नारेबाजी कर मांगे रखी.
ये भी पढ़ें- NEET 2025 : नीट की तैयारी करने वालों के खुशखबरी, यहां मिलेगी फ्री कोचिंग,जानिए कैसे मिलेगा लाभ