विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2024

IAS Officer Transfer News: मध्य प्रदेश में 15 आईएएस अफसरों के तबादले हुए, जानिए किसको क्या मिला

मध्य प्रदेश में 15 आईएएस अफसरों के तबादले हुए है. जिनमें कई सीनियर आईएएस अफसर भी शामिल हैं. इन अफसरों में विनोद कुमार, अदिति गर्ग, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, डॉ नवनीत मोहन कोठारी के नाम हैं.

IAS Officer Transfer News: मध्य प्रदेश में 15 आईएएस अफसरों के तबादले हुए, जानिए किसको क्या मिला
मध्य प्रदेश में चली तबादला एक्सप्रेस

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शुक्रवार की रात तो कई आईएएस अफसरों के तबादले हुए. कई सीनियर अफसरों के विभाग बदले गए. 1989 बैच के सीनियर आईएएस अफसर विनोद कुमार को महानिदेशक आर.सी.व्ही.पी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकी अकादमी बनाया गया है. अदिति गर्ग को मुख्यमंत्री का उपसचिव बनाया गया है. इससे पहले वो मध्य प्रदेश स्वास्थ्य सेवा में डायरेक्टर के पद पर थी, ये जिम्मेदारी अब भी उनके पास अतिरिक्त प्रभार के रूप में रहेगी.

कुल 15 आईएएस अफसरों के हुए तबादले

सीनियर आईएएस अफसर चंद्रशेखर बालिम्बे को अपर सचिव मुख्यमंत्री के साथ -साथ अपर सचिव मध्य प्रदेश शासन, राजस्व विभाग तथा नियंत्रक, शासकीय मुद्रण एवं लेखन सामग्री की जिम्मेदारी अतिरिक्त प्रभार के रूप में दी गई है. 2009 बैच के अफसर अविनाश लवानिया को अपर सचिव मुख्यमंत्री और प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं 2008 बैच के वरिष्ठ आईएएस अफसर भरत यादव को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है साथ ही उन्हें नगरीय प्रशासन एवं विकास के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

आईएएस अफसर मनीष रस्तोगी को प्रमुख सचिव शासन बनाया

1993 बैच के आईएएस अफसर अनिरुद्ध मुखर्जी को प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश शासन बनाया गया है, उन्हें आयुष विभाग तथा प्रमुख सचिव, मध्य प्रदेश शासन, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग तथा प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. 1994 बैच के आईएएस अफसर मनीष रस्तोगी को प्रमुख सचिव शासन बनाया गया है साथ ही उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग एंव प्रमुख सचिव, मध्य प्रदेश शासन. साप्रावि तथा विधिक एवं सतर्कता प्रकोष्ठ एवं प्रमुख सचिव (समन्वय), मुख्य सचिव कार्यालय तथा प्रमुख सचिव, मध्य प्रदेश शासन, जेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

ये भी पढ़ें भारत से बहुत कुछ सीख सकती है दुनिया: रामसर कन्वेंशन महासचिव, CM मोहन बोले- हमने नदी, पहाड़ों को ईश्वर माना

डॉ नवनीत मोहन कोठारी को सचिव मध्य प्रदेश शासन बनाया 

2007 बैच के अधिकारी ओमप्रकाश श्रीवास्तव को सचिव मध्य प्रदेश शासन की जिम्मेदारी दी गई है साथ ही उन्हें गृह विभाग और आपदा प्रबंधक संस्थान का कार्यपाल संचालक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वरिष्ठ अधिकारी 2001 बैच के आईएएस अफसर डॉ नवनीत मोहन कोठारी को सचिव मध्य प्रदेश शासन के साथ-साथ मछुआ कल्याण तथा मतस्य विभाग सौंपा गया है. रविन्द्र सिंह गृह विभाग के सचिव से नागरिक आपूर्ति एंव खाध के बने आयुक्त बनाए गए हैं. 

ये भी पढ़ें पहली और दूसरी बार की तरह तीसरी बार भी मिलेगा जनता का विश्वास: NDTV से बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

2010 बैच के अफसर अभिजीत अग्रवाल को आबकारी आयुक्त बनाया 

2011 बैच के आईएएस अफसर गौतम सिंह को परियोजना संचालक, मध्य प्रदेश स्किल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी दी गई है. 2009 बैच के आईएएस अफसर तरूण कुमार पिथोडे को आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा विभाग बनाया गया है. वहीं 2010 बैच के अफसर अभिजीत अग्रवाल को आबकारी आयुक्त बनाया गया है. केसी गुप्ता को संसदीय कार्य विभाग का ACS बनाया गया है.

ये भी पढ़ें MP में नगर निगमों-स्थानीय निकायों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और अधिक शक्तियां दी जायेंगी : CM मोहन यादव

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Anukampa Niyukti: जल संसाधन विभाग ने बनाया अनुकम्पा नियुक्ति का रिकॉर्ड, इतने नियुक्ति पत्र दिए गए
IAS Officer Transfer News: मध्य प्रदेश में 15 आईएएस अफसरों के तबादले हुए, जानिए किसको क्या मिला
Chhatarpur police arrested three accused in assault video case
Next Article
छतरपुर में दो युवकों को पीटने का वीडियो वायरल करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, बहुत संगीन हैं इनके गुनाह
Close