
Interim Budget 2024: एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करने के अगले दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने NDTV के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया से खास बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने अंतरिम बजट में भविष्य के नए भारत की नींव रख दी है. देश के आम लोगों को मोदी सरकार पर अटूट विश्वास है...इसी के बूते हमें भरोसा है कि जनता तीसरी बार भी हम पर भी भरोसा जताएगी. ऐसा इसलिए भी लगता है कि प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं तो लाभार्थी खुद बताते हैं कि योजना का लाभ मिला है. जब कोई लाभार्थी ऐसा बोलता है तो वहां मौजूद दूसरे लोगों में भी भरोसा जगता है कि भविष्य में उन तक भी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचेगा. ऐसा इसलिए भी संभव हुआ है क्योंकि मोदी सरकार बेहद पारदर्शी तरीके से काम करती है.
वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार सिर्फ घोषणाएं ही नहीं कर रही है बल्कि बीते 10 सालों में अपनी सभी योजनाओं को समाज के अंतिम शख्स तक पहुंचाने के लिए मेहनत भी कर रही है. जनता जानती है कि जो योजनाएं हम तक पहुंची है,वह पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से पहुंचीं है.इसमें किसी तरह की लीपापोती नहीं है. इसलिए जनता सरकार को लगातार समर्थन दे रही है. जनता को विश्वास है कि सरकार जो बोलेगी उसे पूरा भी करेगी. हमारी सरकार की योजनाएं जैसे घर, बिजली, पानी और अकाउंट में सीधे पैसे डालने की योजना के पैसे सीधे लोगों के अकाउंट में पहुंचते हैं. इसी वजह से हमें पूरा विश्वास है कि मोदी सरकार को जनता का आर्शीवाद जैसा पहली और दूसरी मिला वैसा ही तीसरी बार भी मिलेगा.
ये भी पढ़ें: हर योजना से पहले PM पूछते हैं- कितनों को रोजगार मिलेगा: NDTV से बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण