विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2024

Ram Mandir Ayodhya: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन रामलला को पहनाए गए विशेष वस्त्र, क्या है खास? देखिए वीडियो

Ram Navami 2024: चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2024) के शुभारंभ से श्री राम नवमी (Ram Navmi) तक अयोध्या राम मंदिर में विराजे प्रभु श्री रामलला सरकार विशेष वस्त्र धारण करेंगे.

Ram Mandir Ayodhya: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन रामलला को पहनाए गए विशेष वस्त्र, क्या है खास? देखिए वीडियो

First Day of Chaitra Navratri 2024: चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, विक्रमी संवत 2021 को चैत्र नवरात्रि के पहले दिन अयोध्या स्थित भगवाल श्री रामलला सरकार को विशेष वस्त्र पहनाए गए हैं. राम मंदिर अयोध्या (Ram Mandir Ayodhya) में प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) के बाद पहली बार रामलाा प्रभु श्रीराम के वस्त्रों की ‘शैली' को बदला गया है. मयूर व अन्य वैष्णव चिन्हों (Vaishnava symbols) को रंग-बिरंगे रेशम के साथ-साथ असली जरी (Resham and Zari) से काढ़ा गया है. यह जानकारी खुद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र (Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra) दी है.

Ram Mandir Ayodhya: रामलला के दर्शन

Ram Mandir Ayodhya: रामलला के दर्शन
Photo Credit: Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन कीजिए श्री रामलला के दिव्य दर्शन

Shri Ram Navami 2024 : नवरात्रि से राम नवमी तक धारण करेंगे विशेष वस्त्र

चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2024) के शुभारंभ से श्री राम नवमी (Ram Navmi) तक अयोध्या राम मंदिर में विराजे प्रभु श्री रामलला सरकार विशेष वस्त्र धारण करेंगे.

यह वस्त्र खादी कॉटन से निर्मित हैं एवं इन पर असली चाँदी एवं सोने की हस्त-छपाई की गई है. छपाई में प्रयोग किए हुए सभी चिन्ह वैष्णव पद्धति के हैं.

अयोध्या राम मंदिर में रामनवमी की भव्य तैयारियां जोरों पर हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि इस बार रामनवमी के पावन अवसर पर रामलला का सूर्याभिषेक होने वाला है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली रामनवमी कई मायनों में ऐतिहासिक बनेगी.

गर्मी में भगवान पहनने लगे हैं कॉटन की पोशाक

कुछ दिनों पहले ही श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से यह जानकारी दी गई थी कि ग्रीष्म ऋतु के आगमन तथा निरंतर बढ़ते तापमान को देखते हुए 30 मार्च 2024 से भगवान श्री रामलला सरकार सूती वस्त्र धारण करेंगे. प्रभु द्वारा उस दिन धारण किए गए वस्त्र हस्तनिर्मित सूती मलमल से बने थे, जिनको प्राकृतिक नील से रंगा गया  था और गोटा पुष्पों से सजाया गया था.

दर्शन को लेकर चंपत राय ने किया आगाह

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय का कहना है कि श्री रामजन्मभूमि मंदिर में पैसा लेकर या टाइम स्लॉट देकर दर्शन की व्यवस्था नहीं है. लेकिन कुछ दुर्घटनाएँ सामने आयी हैं, जिसकी जाँच पुलिस करेगी. ट्रस्ट का इससे कोई संबंध नहीं है. जो भक्त लाइन में लगकर सहजता से श्री रामलला के दर्शन करते हैं, उन्हें अच्छे दर्शन होते हैं.

यह भी पढ़ें : 

** छिंदवाड़ा में आंधी के बीच शिवराज की सभा, कहा-कांग्रेस का फ्यूल खत्म, राहुल टेक ऑफ नहीं होने वाले मैडम सोनिया

** CM मोहन यादव ने ग्वालियर में किया चुनावी अभियान का आगाज, विक्रम संवत व नवरात्रि की दी बधाई, कहा-मूछें हो तो

** Lok Sabha Election Madhya Pradesh 2024: पांच लोगों ने वापस लिए अपने नाम, दूसरे चरण के चुनाव में 88 उम्मीदवार इन सीटों पर ठोकेंगे ताल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close