MP News: मध्य प्रदेश के मुखिया (Chief Minister of Madhya Pradesh) डॉ मोहन यादव (Dr Mohan Yadav) ने ग्वलियर लोकसभा सीट (Gwalior Lok Sabha Seat) में चुनावी अभियान (Election Campaign) का आगाज कर दिया है, इस दौरान विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023) में रहे बहुजन समाज पार्टी (BSP Candidate) प्रत्याशी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया. इसके अलावा मंच पर दस फ़ीट लम्बी मूछों का प्रदर्शन भी देखने को मिला. चुनावी महौल के इतर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सभी को हिंदू नववर्ष (Hindu Nav Varsh 2024) यानी विक्रम संवत (Vikram Samvat 2081) और चैत्र नवरात्रि 2024 (Chaitra Navratri 2024 First Day) की बधाई व शुभकानाएं भी दी हैं.
पहले देखिए नव वर्ष की बधाई Happy Hindu Nav Varsh 2024 Wishes
विक्रम संवत के नववर्ष एवं नवरात्रि के प्रथम दिवस के पावन अवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का मध्यप्रदेश की धरा पर पधारना सौभाग्य की बात है...
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) April 8, 2024
माननीय प्रधानमंत्री जी का आगमन प्रदेश के लिए मंगलकारी है! pic.twitter.com/Plt3fQtviG
सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि विक्रम संवत के नववर्ष एवं नवरात्रि के प्रथम दिवस के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का मध्यप्रदेश की धरा पर पधारना सौभाग्य की बात है. माननीय प्रधानमंत्री (PM Modi) का आगमन प्रदेश (Prime Minister Narendra Modi Madhya Pradesh Visit) के लिए मंगलकारी है.
ऐसे हुआ ग्वालियर में चुनावी अभियान का आगाज
नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रहे सुरेश बघेल को BJP Join कराकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 8 अप्रैल सोमवार को ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में पार्टी के चुनावी अभियान का आगाज किया.
सबसे पहली सभा कुलैथ में
मुख्यमंत्री ने चुनाव प्रचार (BJP Election Campaign) अभियान का श्रीगणेश कुलैथ ग्राम से किया. यहां आयोजित जनसभा में सीएम ने लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार के कारण ही प्रदेश का तीव्र विकास हो रहा है.
मूछें हों तो बलराम जैसी...
इस मौके पर एक और नजारा देखने मे आया. सीएम के सामने बलराम नामक एक ग्रामीण ने अपनी मूछों का प्रदर्शन भी किया. बलराम की दस फ़ीट की मूंछें है. उन्होंने मंच पर ही इन्हें खोलकर दिखाया तो सीएम सहित सभी मंचासीन नेता कौतूहल से देखते रहे, वहीं जनता ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया.
यह भी पढ़ें :
** MP News: स्थापना दिवस पर MP में BJP ने रखा 1 लाख से ज्यादा ज्वॉइनिंग का लक्ष्य, विपक्ष ने बताया झूठा