MP Lok Sabha Elections: देश भर में इन दिनों लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सोमवार को लोकसभा संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़ (Tikamgarh) (SC) में 1, दमोह (Damoh) में 2, सतना (Satna) में 1 और बैतूल (Baitul) (ST) मे 1 अभ्यर्थी ने अपने नाम वापस ले लिए. इसकी जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन (Anupam Rajan) ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार दूसरे चरण के लिये भरे गये नाम निर्देशन पत्रों की वापसी प्रक्रिया के बाद अब 88 अभ्यर्थी अंतिम रूप से चुनाव मैदान में हैं. नाम वापस लेने के अंतिम दिन सोमवार को 5 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिये.
किस सीट पर कितने उम्मीदवार?
अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-6 टीकमगढ़ (SC) में 7 अभ्यर्थी, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-7 दमोह में 14 अभ्यर्थी, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-8 खजुराहो में 14 अभ्यर्थी, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-9 सतना में 19 अभ्यर्थी, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-10 रीवा में 14 अभ्यर्थी, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-17 होशंगाबाद में 12 अभ्यर्थी और लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-29 बैतूल (ST) में 8 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में रह गये हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश में दूसरे चरण के लिए शुक्रवार, 26 अप्रैल को मतदान होना है. जबकि, मतगणना 4 जून को होगी.
ये भी पढ़ें :- छिंदवाड़ा में आंधी के बीच शिवराज की सभा, कहा-कांग्रेस का फ्यूल खत्म, राहुल टेक ऑफ नहीं होने वाले मैडम सोनिया
सुविधा पोर्टल के जरिये 1668 अनुमतियां जारी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन की घोषणा और आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू होने के बाद से अब तक सुविधा पोर्टल के जरिये राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को विभिन्न प्रकार की कुल 1668 अनुमतियां जारी की गई हैं.
ये भी पढ़ें :- Shivpuri Guna Lok Sabha: सिंधिया को मिला बेटे का साथ ! महानार्यमन ने संभाली चुनावी प्रचार-प्रसार की कमान