Loksabha Election : साल 2024 को होने वाले लोकसभा आम चुनाव (Loksabha Elections) के लिए कांग्रेस (Congress)ने घोषणा समिति का गठन कर दिया है. 16 सदस्यों वाली इस घोषणापत्र समिति में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (P.Chidambaram) को समिति का अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव "बाबा" ( TS Singh Deo) को संयोजक नियुक्त किया है. यह समिति तत्काल प्रभाव से काम करना शुरू करेगी. समिति में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ( Priyanka Gandhi) को भी शामिल किया गया है.
लिस्ट में ये लोग हैं शामिल
इस समिति में पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, जयराम रमेश, शशि थरूर, प्रवीण चक्रवर्ती, इमरान प्रतापगढ़ी, के राजू, ओमकार सिंह मरकाम, रंजीता रंजन, जिग्नेश मेवानी और कुलदीप सप्पल को भी लिया गया है. इसके अलावा मणिपुर के पूर्व उपमुख्यमंत्री गैखंगम और लोकसभा में पार्टी के उपनेता गौरव गोगोई को भी समिति में शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें MP-CG Top-10 Event : भोपाल उत्सव मेले में दिल के मरीजों का फ्री इलाज, रायपुर आज लगेगा CA का जमावड़ा
हार की समीक्षाओं के बीच चल रही तैयारी
दरअसल इस साल हुए विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में कांग्रेस को करारी हार मिली है.अगले साल लोकसभा का चुनाव (Loksabha Election) होगा ऐसे में अब कांग्रेस कड़ी चुनौती के तौर पर देख रही है. हार की समीक्षाओं के बीच अब लोकसभा चुनाव में बेहतर करने की प्लानिंग शुरू कर दी गई है. इस टीम में अलग-अलग प्रदेशों के वरिष्ठ दिग्गज कांग्रेसियों को शामिल किया गया है. अब ये टीम घोषणा पत्र तैयार करेगी.
ये भी पढ़ें विष्णु' की टीम में आए नौ रत्न..जानिए कैसे साधा गया जातीय-संभागीय समीकरण?