विज्ञापन

राहुल गांधी के 'वोट चोरी' वाली ‘ब्राजील मॉडल’ का सच, Matheus Ferroro न‍िकली larissa Nery, खुद आई सामने

Rahul Gandhi ने Haryana Election 2024 में Vote Chori का आरोप लगाते हुए Brazilian Model Matheus Ferroro का नाम लिया. लेकिन Fact Check में पता चला कि यह नाम मॉडल का नहीं बल्कि फोटोग्राफर Matheus Ferroro का है, जिसकी फोटो Unsplash/Pexels पर मौजूद है. यह इमेज अब Fake Profiles और Fake Voter IDs में बार-बार इस्तेमाल की जा रही है. 

राहुल गांधी के 'वोट चोरी' वाली ‘ब्राजील मॉडल’ का सच, Matheus Ferroro न‍िकली larissa Nery, खुद आई सामने

RahuI Gandhi Vote Chori: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा चुनाव में वोट चोरी (Vote Chori) का दावा किया है. बिहार चुनाव में 6 नवंबर को प्रथम चरण के मतदान के पहले दिन राहुल गांधी ने बुधवार को नई दिल्ली के इंदिरा भवन में 'The H-Files' प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राहुल गांधी ने वोट चोरी में जिस ‘माथेउस फेरोरो (Matheus Ferroro)' को ब्राजील की मॉडल बताया, अब फैक्ट चेक में इस ब्राजीलियन मॉडल के नाम Matheus Ferroro को लेकर कुछ और ही सच्चाई सामने आई है. 

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी का 'हाइड्रोजन बम': हरियाणा में 22 वोट दे गई ब्राज़ीलियाई मॉडल! अब बिहार चुनाव 2025 की बारी?

राहुल गांधी ने Voter Chori Press Conference में भाजपा पर धांधली का आरोप लगाते हुए दावा किया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख वोट चोरी किए गए हैं. इनमें पांच लाख 21 हजार डुप्लिकेट, 93 हजार 174 अवैध मतदाता और 19 लाख 26 हजार बल्क मतदाता शामिल हैं.

राहुल गांधी की वोट चोरी प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर केरल कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर लिखा कि 

“ब्राज़ील के नागरिक माथेउस फेरोरो ने हरियाणा में स्वीटी से लेकर सरस्वती तक, 22 नामों से वोट डाला. कमाल है @ECISVEEP. क्या आपको और सबूत चाहिए कि हरियाणा चुनाव में पूरी तरह से धांधली हुई थी?” लेकिन राहुल गांधी व कांग्रेस के ब्राजील मॉडल माथेउस फेरोरो के नाम की जब जांच-पड़ताल की गई तो हकीकत कुछ और ही सामने आई. यह फोटो Unsplash, Pexels जैसी वेबसाइटों पर उपलब्ध है और इस फोटो को फोटोग्राफर Matheus Ferroro ने अपलोड किया है. 

RahuI Gandhi Vote Chori Brazilian Model Matheus Ferroro

RahuI Gandhi Vote Chori Brazilian Model Matheus Ferroro
Photo Credit: @INCKerala

असल में माथेउस फेरोरो नाम मॉडल का नहीं बल्कि ब्राजील के फोटोग्राफर का है. राहुल गांधी द्वारा हरियाणा की मतदाता सूची में दिखाई गई इस महिला का वास्तविक नाम क्या है, इसको लेकर अभी संशय बना हुआ है. यह फोटो गलत इस्तेमाल केवल हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की मतदाता सूची में ही नहीं, बल्कि LinkedIn पर भी खूब हो रहा है. 

Latest and Breaking News on NDTV

LinkedIn पर इस नाम से कई फर्जी आईडी (Fake IDs) बनाई गई हैं. कुछ प्रोफाइल्स में इसे Meta (Facebook) की इंदौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताया गया है. यही नहीं, कुछ फर्जी LinkedIn प्रोफाइल्स में इसे L&T कंपनी की क्लाउड इंजीनियर, अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी की ऑफिस मैनेजर, और मुंबई की इंटीरियर डिजाइनर तक बताया गया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: https://unsplash.com/@matheusferrero

फोटो की पड़ताल में यह भी सामने आया कि यह फोटो कई रॉयल्टी फ्री इमेज एजेंसियों पर भी मौजूद है. यह इमेज कई ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर भी इस्तेमाल की गई है. जांच से यह स्पष्ट हुआ कि यह फोटो ब्राजील के फोटोग्राफर Matheus Ferroro ने करीब आठ साल पहले खींची थी. हालांकि अब यह फोटो फर्जी प्रोफाइल्स और नकली वोटर आईडी कार्ड्स में बार-बार इस्तेमाल की जा रही है. 

आखिर कौन है यह 'ब्राज़ीलियन मॉडल'?

राहुल गांधी के हालिया आरोपों के बाद जिस "ब्राज़ीलियन मॉडल" की तस्वीर वायरल हो रही है, वह दरअसल लारिसा नेरी नाम की एक ब्राज़ील की हेयर ड्रेसर हैं, मॉडल नहीं. यह फोटो करीब 8 साल पहले खींची गई थी जब वह लगभग 20 साल की थीं.

Latest and Breaking News on NDTV

Larissa Nery Instagram पर एक वीडियो जारी कर कहा कि उनकी पुरानी तस्वीर का भारत के चुनावों से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने बताया कि गांधी द्वारा इस्तेमाल की गई यह तस्वीर Unsplash और Pexels जैसी स्टॉक वेबसाइटों पर मुफ़्त डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.

यह फोटो ब्राज़ीलियाई फ़ोटोग्राफ़र मैथियस फ़ेरेरो ने खींची थी, जो बेलो होरिज़ोंटे शहर के रहने वाले हैं. यह तस्वीर अब तक 4 लाख से ज़्यादा बार डाउनलोड की जा चुकी है और दुनियाभर में प्रतीकात्मक फोटो के रूप में उपयोग होती रही है.

लारिसा ने कहा कि वह किसी चुनाव या भारत से जुड़ी नहीं हैं, बल्कि एक दोस्त की मदद के लिए उन्होंने यह तस्वीर खिंचवाई थी. राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद उनकी पहचान और फ़ोटोग्राफ़र दोनों ही अचानक विवाद और ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार हो गए.


ये भी पढ़ें- NDTV PowerPlay: बिहार चुनाव में NDA क‍ितनी सीटें जीतेगा? अमित शाह ने कर दी भव‍िष्‍यवाणी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close