विज्ञापन

छत्तीसगढ़ के 19 नगरीय निकायों में 11 फरवरी 2025 को नहीं होगा चुनाव, जानें क्या है वजह ?

Nagriya Nikay Election 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर गहमागहमी है. प्रदेश के 19 निकायों में इस साल चुनाव नहीं होंगे.आइए जानते हैं इनके नाम. 

छत्तीसगढ़ के 19 नगरीय निकायों में 11 फरवरी 2025 को नहीं होगा चुनाव, जानें क्या है वजह ?

Nagriya Nikay Chunnav 2025: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए प्रक्रिया चल रही है. राज्य में कुल 192 नगरीय निकाय हैं. इनमें से 19 निकाय ऐसी हैं जहां 11 फरवरी 2025 को चुनाव नहीं हो रहे हैं. बल्कि यहां अगले साल यानि 2026 को चुनाव होगा. इनमें से 04 नगर निगम,  05 नगरपालिका परिषद और 10 नगर पंचायत हैं. 

इन निगमों में अभी चुनाव नहीं

नगरपालिक निगम बीरगांव, नगरपालिक निगम भिलाई, नगरपालिक निगम भिलाई-चरौदा और नगरपालिक निगम रिसाली शामिल है. इसी प्रकार 05 नगरपालिका परिषद में नगरपालिका परिषद सारंगढ़, नगरपालिका परिषद बैकुंठपुर, नगरपालिका परिषद शिवपुरचरचा, नगरपालिका परिषद जामुल और नगरपालिका परिषद खैरागढ़ शामिल हैं. इसी प्रकार 10 नगर पंचायत में नगर पंचायत बम्हीनीडीह, नगर पंचायत प्रेमनगर, नगर पंचायत शिवनंदनपुर, नगर पंचायत पलारी, नगर पंचायत मारो, नगर पंचायत घुमका, नगर पंचायत कोंटा, नगर पंचायत नरहरपुर, नगर पंचायत भैरमगढ़ और नगर पंचायत भोपालपट्टनम शामिल है, जहां 2026 में चुनाव कराया जाएगा.

इस साल यानि 2025 को प्रदेश के 10 नगरपालिक,  निगम, 49 नगर पलिका परिषद और 114 नगर पंचायतों के लिए चुनाव हो रहा है. 

ये भी पढ़ें निकाय चुनाव: नाम वापसी का आज आखिरी दिन, प्रत्याशियों को चिन्ह भी मिलेंगे, कल से प्रचार शुरू

इसलिए इस साल नहीं होगा चुनाव

ये नगरीय निकाय बाद में अस्तित्व में आए थे. इनके गठन का साल अलग होने के और अन्य कारणों से चुनाव भी अलग हो रहे हैं. इन निकायों के 5 सालों का कार्यकाल 2026 को पूरा होगा. ऐसे में इन निकायों में चुनाव भी 2026 को ही होंगे. छत्तीसगढ़ गठन के समय 1 नवंबर 2000 को 49 नगर पंचायतें, 20 नगरपालिका परिषद और 6 नगर निगम अस्तित्व में थे. इसके बाद संख्या बढ़ती रही.

ये भी पढ़ें 102 नगर पंचायतों के लिए कांग्रेस ने इन्हें बनाया है अध्यक्ष प्रत्याशी, गीदम से रविश पर फिर भरोसा, देखें पूरी लिस्ट 

ये भी पढ़ें निकाय चुनाव: BJP ने नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याशियों के नामों की जारी की सूची, देखें लिस्ट में इनके हैं नाम 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close