Vijaypur By Election 2024: विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कैंपेनिंग नहीं किए जाने का मामला लगातार तूड़ पकड़ रहा है. मुद्दे पर विवाद थमता नहीं देखकर रविवार को प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने एक प्रेस नोट जारी करना पड़ा है. प्रेस नोट में बीजेपी अध्यक्ष ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को मामले पर टिप्पणी नहीं करने की नसीहत दी है, लेकिन कांग्रेस नहीं मान रही है और उसने एक बार फिर मामले में पलटवार किया है.
7 फीट गहरे नाले में गिरा मासूम, ऐसे बची बच्चे की जान.. CCTV क्लिप देख कांप उठेगा कलेजा
विजयपुर उपचुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था
गौरतलब है विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी और 6 बार विजयपुर सीट से विधायक चुने जाने वाले वन मंत्री रामनिवास रावत चुनाव हार गए थे. उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद सामने आए एक बयान में दावा किया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विजयपुर में कैंपेनिंग के लिए नहीं बुलाने की बात कही थी.
तूल पकड़ता देख बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए जारी किया प्रेस नोट
रिपोर्ट के मुताबिक विजयुपर विधानसभा उपचुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रचार में शामिल नहीं होने पर विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा लगातार बयानबाज़ियों की जा रही थी. मामला तूल पकड़ता देख बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को निर्देश देने के लिए प्रेस नोट जारी किया है.
Good News: MP स्वास्थ्य विभाग में 16000 नौकरियां, 2000 डॉक्टर, 3000 पैरा मेडिकल स्टाफ की होगी सीधी भर्ती
स्टार प्रचारक होने के बावजूद विजयपुर नहीं गए थे ज्योतिरादित्य सिंधिया
दरअसल, विजयपुर उपचुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया स्टार प्रचारक होने के बावजूद भी शामिल नहीं हुए थे. इस पर एक मीडिया चर्चा के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि उन्हें निमंत्रण मिलता तो वो प्रचार में जाते. इस पर अब BJP विधायक भगवानदास सबनानी का कहना था कि सिंधिया को निमंत्रण भेजा गया था पर वो व्यस्त थे
सिंधिया को विजयपुर नहीं भेजने को कांग्रेस ने अंतर्कलह करार दिया
मध्य प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल में शुमार कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को विजयपुर विधानसभा चुनाव में कैंपेन के लिए नहीं भेजने पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे पार्टी के अंदर अंतर्कलह बताया था. बीजेपी ने कांग्रेस की प्रतिक्रिया पर टिप्पणी करते हुए अंतर्कलह को बेबुनियाद बताया है.
Cheapest Air Tickets: ऐसे पाएं सस्ते हवाई टिकट, आधे दाम में जहां चाहे, वहां भर सकेंगे उड़ान
कांग्रेस नेता आनंद जाट बोले, एमपी बीजेपी में गृहयुद्ध जैसी स्थिति
ज्योतिरादित्य सिंधिया पर BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के प्रेस नोट प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता आनंद जाट ने कहा कि विजयपुर में हार के बाद BJP की अंतर्कलह और गुटबाज़ी खुलकर सामने आ गई है. उन्होंने आगे कहा, BJP में गृह युद्ध की स्थिति बन गई है. डैमेज कंट्रोल के लिए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ख़ुद प्रेस रिलीज़ जारी कर रहे हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया विजयपुर आते तो भी कांग्रेस की जीत निश्चित थी
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रेस नोट में कहा जा रहा है ज्योतिरादित्य सिंधिया वरिष्ठ नेता है, उनसे पार्टी का पारिवारिक रिश्ता है. उन्होंने कहा कि भाजपा के संगठन मंत्री को शायद पता नहीं होगा कि सिंधिया का पारिवारिक रिश्ता किससे है और वो कितने वरिष्ठ हैं. आगे जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि सिंधिया विजयपुर आ भी जाते तो कांग्रेस की जीत निश्चित थी.
ये भी पढ़ें-स्वच्छ ही नहीं, सुरक्षित बनेगा इंदौर, शहर में जनभागीदारी से लगेंगे 50 हजार सीसीटीवी कैमरे