दुर्ग: तेज बहाव में मवेशियों के बह जाने का एक मामला सामने आया है. खारून नदी के तेज बहाव में 16 मवेशी बह गए, जिनमें से तीन मवेशियों का शव जेसीबी की मदद बाहर निकाला गया. जबकि नदी के तेज बहाव की वजह से बाकी मवेशी नदी में बह गए.
पुलिस जवान पर चाकू से हमला करने वाले बदमाशों का परदेशीपुरा पुलिस ने निकाला जुलूस..
कुम्हारी के खारुन नदी में मवेशियों के बहने की तस्वीरें सामने आईं हैं. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि नदी का बहाव कितना तेज है. स्थानीय लोगों और जिला प्रशासन की टीम जेसीबी की मदद से मवेशियों को बचाने की कोशिश करती रही. लेकिन नदी के तेज बहाव की वजह से मवेशी नदी में बह गए. 4 साल पहले भी कुम्हारी के अकोला गांव में जलकुंभी में फंसकर 35 से अधिक मवेशियों को मौत हो गई थी.
फर्जीवाड़ा : जमानत के लिए जमीन का पट्टा मांगा और करा ली रजिस्ट्री
कुम्हारी थाना प्रभारी केशव राम कोसले ने बताया कि खारून नदी में 16 मवेशी नदी के तेज बहाव में बह गए, जिनमें से तीन मवेशियों का शव नदी से बरामद किया गया है. बाकी मवेशियों को भी रेस्क्यू किया जा रहा है. पशुपालक अपने मवेशियों को नदी के किनारे छोड़ कर गया था. इसी दौरान मवेशी नदी की जद में आ गए और तेज बहाव में बह गए. इन दिनों खारुन नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है.
छत्तीसगढ़ में ED का बड़ा एक्शन, IAS और कांग्रेस नेता के ठिकानों पर छापेमारी