विज्ञापन

Viral News: स्कूल पहुंचने के लिए यहां हर रोज खतरों से खेलते हैं मासूम, जान हथेली में लेकर पढ़ने जाते हैं School

Dangerous Boat Ride: बल्देवगढ़ अनुभाग के मदनसागर गांव को आहार पंचायत से जोड़ने वाली मुख्य सड़क बरसात में फिर डूब गई है. इससे रोजाना स्कूली बच्चों को स्कूल पहुंचने के लिए अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ती है. 550 लोगों की आबादी वाले इस गांव में ढीमर और विश्वकर्मा समुदाय के लोग रहते हैं.

Viral News: स्कूल पहुंचने के लिए यहां हर रोज खतरों से खेलते हैं मासूम, जान हथेली में लेकर पढ़ने जाते हैं School
Village Road Become Pool school child reaching school by desi kishti (Symbolic Image)

Dangerous Ride To School: टीकमगढ जिले में स्कूल पहुंचना बच्चों के लिए रोलर कॉस्टर राइड बन चुका है. बरसात के दिनों में तालाब बन चुके मुख्य रास्तों को रोजाना किश्ती की मदद से पार करने के लिए बच्चों को खतरों से खेलना पड़ता है. स्कूल को जोड़ने वाली गांव की सड़क तालाब में तब्दील होने से गांव के बच्चों के लिए स्कूल पहुंचना मुश्किल हो गया है. 

बल्देवगढ़ अनुभाग के मदनसागर गांव को आहार पंचायत से जोड़ने वाली मुख्य सड़क बरसात में फिर डूब गई है. इससे रोजाना स्कूली बच्चों को स्कूल पहुंचने के लिए अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ती है. 550 लोगों की आबादी वाले इस गांव में ढीमर और विश्वकर्मा समुदाय के लोग रहते हैं.

ये भी पढ़ें-नक्सलियों को नहीं रास आई आदिवासी की देशभक्ति, 15 अगस्त को भारत माता जिंदाबाद कहने पर उतारा मौत के घाट

बरसात में तालाब में तब्दील हो जाती है गांव की मुख्य सड़क

गौरतलब है जिले के बल्देवगढ़ अनुभाग के मदनसागर गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बरसात के दिनों में अक्सर तालाब में तब्दील हो जाती है. मानसूनी बारिश से एक बार फिर मुख्य सड़क तालाब बन चुकी है, जिससे गांव का पूरी तरह से सम्पर्क टूट चुका है और लोग ज़िंदगी ओर मौत से सँघर्ष करने को मजबूर हैं.

स्कूल जाने के लिए बच्चों को पार करना पड़ता है तीन तालाब

रिपोर्ट के मुताबिक मुख्य सड़क के तब्दील होने से मदनसागर गांव के मासूमों की हालत सबसे खराब है, क्योकि स्कूल जाने के लिए बच्चों को आहार ग्राम पंचायत में स्थित स्कूल पहुंचना होता है, जिसके लिए बच्चों को लबालब भरे तीन तालाबों को पार करना पड़ता है. रोजाना स्कूल पहुंचने के लिए बच्चे तालाब किश्ती के सहारे पार करते हैं.

ये भी पढ़ें-Fake Patanjali Oil: बाजार में बिक रहा है पतंजलि की हूबहू पैकेजिंग वाला नकली तेल, छापेमारी में हजारों लीटर डुप्लीकेट ऑयल बरामद

मिडिल क्लास से लेकर हाईस्कूल में पढ़ने वाले मदनसागर गांव के बच्चे रोजाना स्कूल पहुंचने के लिए देसी किश्ती पर सवार होकर तीन तालाबों को पार करते हैं, जो अक्सर असंतुलित होकर पानी में पलट जाती है, लेकिन बच्चों को ऐसे खतरनाक राइड लेने के लिए मजबूर हैं. 

ये भी पढ़ें-देर रात भूल जाएं ढाबे का खाना, राजधानी रायपुर में आधी रात खुला मिला ढाबा और बार तो खैर नहीं!

अस्पताल पहुंचने के लिए बीमारों को पहले मरना पड़ता है

बताया जाता है कि तीन तालाबों से घिरे मदनसागर गांव में बीमारों को अस्पताल पहुंचने के लिए जान जोखिम डालना पड़ता है. रात में अस्पताल की किश्ती के सहारे तीन तालाब पार करना बहुत मुश्किल होता है. इसे मदनसागर गांव का दुर्भाग्य कहेंगे कि लोग वर्षों से ऐसी बदहाली का जीवन जीने को मजबूर हैं.

ग्रामीणों की मांग, मुख्य सड़क को 3 फीट ऊंचा किया जाए

मदनसागर गांव के लोगों की मांग है कि अगर मुख्य सड़क को 3 फीट ऊंचा कर दिया जाए तो मुख्य सड़क चालू हो सकता है. खरगापुर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले मदनसागर गांव के लोगों की समस्या न जनप्रतिनिधी सुन रहे और न ही अधिकारी ध्यान दे रहे हैं, सिर्फ झूठे आश्वासन दिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Viral Video: राजधानी भोपाल में सड़क पर घूमता नजर आया टाइगर, सामने Tiger को देख कपल के छूटे पसीने

मदनसागर गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बरसात के दिनों में अक्सर तालाब में तब्दील हो जाती है. मानसूनी बारिश एक बार फिर मुख्य सड़क तालाब बन चुका है, जिससे गांव का पूरी तरह से सम्पर्क टूट चुका है और यहां के लोग ज़िंदगी ओर मौत से सँघर्ष करने को मजबूर हैं.

SDM बोलीं, बंच्चों को दूसरे स्कूल में भेजने की है कोशिश 

मामले पर बल्देवगढ़ एसडीएम भारती मिश्रा ने कहा कि बंच्चों को नजदीकी गणेशपुरा के स्कूल में भेजने  की व्यवस्था जल्द की जाएगी, ताकि बच्चों को जोखिम से बचाया जा सके. एसडीएम का कहना है कि इस बार ज्यादा बारिश होने से मदनसागर गांव के तीनों तालाब खतरनाक स्तर तक भर गए, जिससे गांव का संपर्क टूट गया है.

ये भी पढ़ें-जल्द रीवा से उड़ान भरेगी 72 सीटर विमान, इंदौर और दिल्ली का सफर होगा आसान, बर्थडे पर डिप्टी सीएम ने किए कई बड़े ऐलान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close