विज्ञापन

CG Super Cops: सुपर कॉप, जिनके नाम सुन कांप उठते हैं नक्सली, अब शौर्य पदक से पुरस्कृत करेगी सरकार

Chhattisgarh Police: ऑपरेशन को लीड करने, नक्सलियों की मांद में घुसकर मारने और मुठभेड़ में नक्सलियों को ढेर करने सुपर कॉप. छत्तीसगढ़ पुलिस में इंस्पेक्टर हैं. दोनों का खौफ ऐसा है कि नक्सली दहशत में आ जाते है. अब दोनों कॉप को भारत सरकार शौर्य पदक से सम्मानित करेगी.

CG Super Cops: सुपर कॉप, जिनके नाम सुन कांप उठते हैं नक्सली, अब शौर्य पदक से पुरस्कृत करेगी सरकार
Chhattisgarh police twi super cops honored with Shaurya Medal

Bravery Award To Super Cops: छ्तीसगढ़ पुलिस में नक्सलियों के काल माने जाने वाले दो जाबांज सुपर कॉप को भारत सरकार शौर्य पदक से पुरस्कृत करेगी. उत्तर बस्तर हो या दक्षिण बस्तर, नक्सलियों का छत्तीसगढ़ पुलिस के जिन दो दोन जवानों का नाम सुन पसीना छूटता है, उन्हों दोनों सुपर कॉप को सरकार शौर्य पदक से सम्मानित करने जा रही है.

नक्सल ऑपरेशन को लीड करने, नक्सलियों को घुसकर मारने और मुठभेड़ में नक्सलियों को ढेर करने वाले सुपर कॉप छत्तीसगढ़ पुलिस में इंस्पेक्टर हैं. नक्सली जिनका नाम सुनकर दहशत में आ जाते है, उन्हें उनकी वीरता के लिए सरकार अब शौर्य पदक से सम्मानित करेगी.

ये भी पढ़ें-जापान वर्ल्ड एक्सपो 2025 में छत्तीसगढ़ पैवेलियन की धूम, उमड़ा 22,000 से अधिक दर्शकों का हुजूम

दशकों से नक्सली हिंसा की चपेट में रहा है छत्तीसगढ़ का बस्तर जिला

गौरतलब है नक्सलवाद के लाल आतंक के नाम से मशूहर छ्त्तीसगढ़ का बस्तर जिला दशकों से नक्सली हिंसा की चपेट में रहा है. नक्सलवाद के इसी आतंक को समाप्त करने  के लिए भारत सरकार ने मुहिम छेड़ रखी है. जवान अब उन इलाकों में पहुंच रहे हैं, जो कभी माओवादियों का कोर इलाका हुआ करता था.

दोनों ने 29 नक्सलियों को मार गिराने वाले ऑपरेशन को किया था लीड

रिपोर्ट के मुताबिक नक्सल विरोधी अभियान अब उत्तर बस्तर के कलपर-हापाटोला का इलाकों में पहुंच चुकी है, जो एरिया नक्सलियों का कोर माना जाता था. गत 16 अप्रैल 2024 में पहली बार सुरक्षाबलों ने यहां 29 नक्सलियों को मार गिराया था. इस पूरे ऑपरेशन को जिन दो जांबाज जवानों ने लीड किया, उन्हें सरकार अब शौर्य पदक से सम्मानित करने जा रही है. 

ये भी पढ़ें-Sahara India Fraud: निवेशकों से धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार हुआ सहारा इंडिया का रीजनल मैनेजर, 2003 में सीहोर में दर्ज हुआ था FIR

नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में पहली बार पखांजुर थाना प्रभारी लक्ष्मण केवट और भानुप्रतापपुर थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख के नेतृत्व में नक्सलियों के उनके इलाके में घुसकर ढ़ेर कर दिया था. इसमें शंकर राव सहित डेढ़ करोड़ से अधिक के इनामी नक्सली मारे गए थे. 

ये भी पढ़ें-Gang War: दमोह बस स्टैंड पर सरेराह गैंगवार, दिनदहाड़े लाठी-डंडा लेकर टूट पड़े लोग, सामने आया सीसीटीवी वीडियो

100 से अधिक ऑपरेशन लीड कर चुके है सुपर कॉप लक्ष्मण केवट

छत्तीसगढ़ पुलिस में सुपर कॉप के रूप में मशहूर लक्ष्मण केवट अब तक 100 से अधिक नक्सल ऑपरेशन को लीड कर चुके हैं. कुल 92 नक्सलियों को मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों को न्यूट्रलाइज कर चुके लक्ष्मण केवट को अब तक 6 बार राष्ट्रपति पदक और एक बार वीरता पदक मिल चुका है.

52 नक्सलियों को न्यूट्रलाइज कर चुके रामेश्वर देशमुख को शौर्य पदक

छत्तीसगढ़ पुलिस में इंस्पेक्टर रामेश्वर देशमुख दूसरे ऐसे सुपर कॉप है, जिसने नक्सली थर्राते हैं.  52 से अधिक नक्सलियों को न्यूट्रलाइज करने वाले रामेश्वर देशमुख अब तक 2 दो बार राष्ट्रपति पदक और दक्षता पदक मिल चुका है. एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम मशहूर दोनों कॉप को इस बार शौर्य पदक से पुरस्कृत किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें-नक्सलियों को नहीं रास आई आदिवासी की देशभक्ति, 15 अगस्त को भारत माता जिंदाबाद कहने पर उतारा मौत के घाट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close