Indian General Elections 2024 Voting: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान तीन लोकसभा सीट के 46 गांव में आज़ादी के बाद पहली बार मतदान देखने को मिला. दूसरे चरण में कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग हुई है. यहां के कुछ क्षेत्र आज भी नक्सल प्रभावित हैं, जिसके 46 गांव पहुंच विहीन थे, चुनाव आयोग ने इस क्षेत्र में पहली बार पोलिंग बूथ (Polling Booth) बनाया, जिसका नतीजा ये रहा कि इस क्षेत्र के लोगों ने अपने गांव में ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. गौरतलब है कि इस क्षेत्र के लोगों को पहले मतदान के लिए दूसरी जगह पोलिंग बूथ में जाना पड़ता था. छत्तीसगढ़ में पहले और दूसरे चरण में अब तक 102 गांव ऐसे हैं जहां लोकसभा चुनाव के लिए पहली बार मतदान कराया गया है. चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र के विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह, बुजुर्ग, युवा और महिला मतदाता ने अपना अहम वोट दर्ज कराया है.
लोकसभा निर्वाचन 2024 के द्वितीय चरण में कांकेर लोकसभा सीट पर आज हो रहा है मतदान।
— Chief Electoral Officer, Chhattisgarh (@CEOChhattisgarh) April 26, 2024
केशकाल विधानसभा मतदान केंद्र प्राथमिक शाला, जैतपुरी जिला @KondagaonDist में दिख रहा है मतदाताओं में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्साह। #LokSabha2024 #ChunavKaParv #DeshKaGarv @ecisveep pic.twitter.com/MdbQytpd4M
दूसरे चरण में रिकॉर्ड 75.16 प्रतिशत मतदान
छत्तीसगढ़ में दूसरे राज्य की तुलना में अधिक मतदान दर्ज किया गया है. चुनाव आयोग द्वारा अभी तक जारी आंकड़ों के अनुसार 2024 लोकसभा चुनाव में 75.16 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में 74.95 प्रतिशत मतदान हुआ था. आंकाड़ों की बात करें तो इस बार 0.21 प्रतिशत मतदान ज़्यादा हुआ है. कांकेर लोकसभा में 75.46 प्रतिशत महासमुंद 73.83 प्रतिशत और राजनांदगांव में 76.16 प्रतिशत मतदान हुआ है.
लोकसभा निर्वाचन 2024 के द्वितीय चरण में राजनांदगांव लोकसभा सीट पर हो रहे मतदान के लिए जिला @BalodDistrict स्थित आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 156 मतदान दिवस के लिए तैयार है।
— Chief Electoral Officer, Chhattisgarh (@CEOChhattisgarh) April 25, 2024
मतदान केंद्र की एक झलक!#LokSabha2024 #ChunavKaParv #DeshKaGarv #ECI @ECISVEEP @SpokespersonECI pic.twitter.com/4jkcJFu6UW
प्रत्याशियों का भाग्य EVM में बंद
छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी हाई प्रोफाइल सीट राजनांदगांव में कांग्रेस (Congress Party) भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) बीजेपी (BJP) से संतोष पांडेय मैदान में दोनों के बीच सीधा मुक़ाबला है. दोनों की क़िस्मत EVM में कैद हो चुकी है. महासमुंद से कांग्रेस के साहू समाज से ओबीसी के बड़े नेता और पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का मुक़ाबला बीजेपी की रूप कुमारी चौधरी से है. वहीं नक्सल प्रभावित कांकेर लोकसभा सीट से कांग्रेस के वीरेश ठाकुर और बीजेपी से भोजराज नाग का मुक़ाबला है.
यह भी पढ़ें : MP News : बुरहानपुर में 50 फीट गहरी खाई में गिरी यात्री बस, कई यात्री घायल, ऐसे हुआ हादसा
यह भी पढ़ृें : MP में सबसे ज्यादा होशंगाबाद तो रीवा में सबसे कम वोटिंग, कैसा रहा दमोह, सतना, खजुराहो व टीकमगढ़ का हाल?
यह भी पढ़ें : चुनाव आयोग के अधिकारियों से लेकर नेता तक हैं परेशान! आखिर क्यों कम हो रहा मतदान? जानिए इसके मायने