विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2024

MP में सबसे ज्यादा होशंगाबाद तो रीवा में सबसे कम वोटिंग, कैसा रहा दमोह, सतना, खजुराहो व टीकमगढ़ का हाल?

Lok Sabha Elections 2024 Phase 2 Voting: मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि आज दूसरे चरण में मध्य प्रदेश के 6 संसदीय क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. सभी सीटाें का कुल मतदान प्रतिशत 58.59 रहा. सर्वाधिक 67.21% मतदान होशंगाबाद क्षेत्र का रहा है.

MP में सबसे ज्यादा होशंगाबाद तो रीवा में सबसे कम वोटिंग, कैसा रहा दमोह, सतना, खजुराहो व टीकमगढ़ का हाल?

Lok Sabha Election Phase 2 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में 26 अप्रैल को दूसरे चरण के वोट डाले गए. इस दौरान मध्य प्रदेश की 6 और छत्तीसगढ़ की 3 लोकसभा सभा सीट पर वोटिंग देखने को मिली है. इन सभी सीटों पर सुबह से ही वोटर्स में मतदान को लेकर मिला-जुला उत्साह देखने को मिला. दूसरे चरण में एमपी की छह सीटों टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र (Tikamgarh Lok Sabha Constituency), दमोह लोकसभा क्षेत्र (Damoh Lok Sabha Constituency), सतना लोकसभा क्षेत्र (Satna Lok Sabha Constituency), रीवा लोकसभा क्षेत्र (Rewa Lok Sabha Constituency)ए होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र (Hoshangabad Lok Sabha Constituency) व खजुराहो लोकसभा क्षेत्र (Khajuraho Lok Sabha Constituency) में वोटिंग हुई. इन 6 सीटों पर 80 उम्मीदवार का भाग्य लिखा गया. 80 में 75 पुरुष उम्मीदवार, 4 महिला उम्मीदवार और एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार हैं.

Lok Sabha Elections 2024 Phase 2: मध्य प्रदेश का वोटिंग प्रतिशत

Lok Sabha Elections 2024 Phase 2: मध्य प्रदेश का वोटिंग प्रतिशत
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

अब जानिए 6 सीटों की वाेटिंग का हाल

दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों टीकमगढ़, सतना, रीवा, दमोह, खजुराहो, होशंगाबाद के मतदान केंद्रों में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ. दूसरे चरण में कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 11 लाख 62 हजार 460 थे. दिव्यांग मतदाता 1 लाख 18 हजार 167 और 85+ के मतदाता 64,703 थे. सेवा मतदाताओं यानी सर्विस वोटर्स की संख्या 13,230 एवं 18-19 वर्ष के फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या 3,29,317 थे. छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में कुल 12 हजार 828 मतदान केन्द्र बनायें गये थे. इनमें 6 सहायक मतदान केन्द्र भी शामिल थे. दूसरे चरण में 1 हजार 136 मतदान केन्द्र महिला मतदान कर्मियों द्वारा संचालित किये गए. 498 आदर्श मतदान केन्द्र भी बनाये गये. वहीं 32 मतदान केन्द्र दिव्यांग मतदान कर्मियों द्वारा संचालित किये गए.

Lok Sabha Elections 2024 Phase 2: मध्य प्रदेश का वोटिंग प्रतिशत महिला व पुरुष

Lok Sabha Elections 2024 Phase 2: मध्य प्रदेश का वोटिंग प्रतिशत महिला व पुरुष
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

मध्य प्रदेश में लगभग 6 संसदीय क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. MP में कुल मतदान प्रतिशत 58.59रहा. सर्वाधिक67.21% मतदान होशंगाबाद क्षेत्र का रहा है. जबकि सबसे कम रीवा का 49.42 फीसदी रहा. 2019 में इन सभी सीटों पर 67 फीसदी मतदान हुआ था. इस बार पुरुषों को मत प्रतिशत 61.61 रह जबकि महिला वोट 55.46 फीसदी पड़े.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने जानकारी देते हुए बताया कि कई मतदान केंद्रों पर अभी भी मतदाताओं की कतार लगी हुई है जिसका आंकड़ा देर तक आने की संभावना है. फाइनल आंकड़े में एक दो परसेंट की बढ़ोतरी हो सकती है. उन्होंने कहा कि टीकमगढ़ - 59.79 में दमोह में 56.18, खजुराहो में 56.44, सतना में 61.87, रीवा में 48.67 और होशंगाबाद में 67.21 फ़ीसदी मतदान हुआ है.

Lok Sabha Elections 2024 Phase 2: होशंगाबाद का वोटिंग प्रतिशत

Lok Sabha Elections 2024 Phase 2: होशंगाबाद का वोटिंग प्रतिशत
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

होशंगाबाद सीट (Hoshangabad Lok Sabha Constituency)

लंबे समय तक बीजेपी में रहने वाले संजय शर्मा को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि किसान नेता दर्शन सिंह पर बीजेपी ने दांव लगाया है. इस लोकसभा में होशंगाबाद, सिवनी-मालवा, सोहागपुर, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, तेंदुखेड़ा और उदयपुरा विधानसभा सीट आती हैं. यहां लगभग 18,55,692 वोटर हैं. 9,58,653 पुरुष और 8,96,986 महिला व 53 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. 2019 की बात करें तो यहां पर 65.76%और 2014 में 74.17 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस बार 67.16 प्रतिशत वोट पड़े हैं.

Lok Sabha Elections 2024 Phase 2: खजुराहो का वोटिंग प्रतिशत

Lok Sabha Elections 2024 Phase 2: खजुराहो का वोटिंग प्रतिशत
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

खजुराहो (Khajuraho Lok Sabha Constituency)

खजुराहो सीट पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) को फिर से मौका मिला है. जबकि यह सीट इंडी गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी को दी गई थी लेकिन सपा उम्मीदवार मीरा यादव का पर्चा रद्द होने से वीडी शर्मा को लगभग वॉकओवर मिल गया है. खजुराहों में लगभग 19,97,483 वोटर हैं. 10,47,661 पुरुष और 9,49,788 महिला व 34 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. खजुराहो संसदीय क्षेत्र में शामिल 8 विधानसभा क्षेत्र चंदला, रामनगर, पवई, गुनौर, पन्ना, विजयराघवगढ़, मुड़वारा, बहोरीबंद हैं. 2019 की बात करें तो यहां पर 68.28% और 2014 में 51.36 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस बार 56.96 प्रतिशत वोट पड़े हैं.

Lok Sabha Elections 2024 Phase 2: टीकमगढ़ का वोटिंग प्रतिशत

Lok Sabha Elections 2024 Phase 2: टीकमगढ़ का वोटिंग प्रतिशत
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

टीकमगढ़ (Tikamgarh Lok Sabha Constituency)

टीकमगढ़ की बात करें तो यहां पर BJP के डॉक्टर वीरेंद्र कुमार और कांग्रेस के पंकज अहिरवार के बीच मुकाबला है.  यहां लगभग 18,26,585 वोटर हैं. 9,57,901 पुरुष और 8,68,653 महिला व 31 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. टीकमगढ़, जतारा, खरगापुर, पृथ्वीपुर, निवारी, महाराजपुर, छतरपुर और बिजावर यहां विधानसभा सीट हैं. इन 8 में से 3 सीटों पर कांग्रेस जीत कर आई है जबकि 5 पर बीजेपी. 2019 की बात करें तो यहां पर 66.57% और 2014 में 50.15 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस बार 60.00 प्रतिशत वोट पड़े हैं.

Lok Sabha Elections 2024 Phase 2: दमोह का वोटिंग प्रतिशत

Lok Sabha Elections 2024 Phase 2: दमोह का वोटिंग प्रतिशत
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

दमोह (Damoh Lok Sabha Constituency)

विधानसभा चुनाव में हार का स्वाद चखने वाले राहुल लोधी को बीजेपी ने यहां पर लोकसभा प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस ने तरबर सिंह लोधी का सामने रखा है. इस लोकसभा के अंदर 8 विधानसभा क्षेत्र दमोह, हटा, जबेरा, पथरिया, बड़ा मलहरा, देवरी, रहली, बंडा आते हैं. यहां लगभग 19,25,314 वोटर हैं. 10,08,755 पुरुष और 9,16,542 महिला व 17 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. 2019 की बात करें तो यहां पर 65.82% और 2014 में 55.30 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस बार 56.48 प्रतिशत वोट पड़े हैं.

Lok Sabha Elections 2024 Phase 2: सतना का वोटिंग प्रतिशत

Lok Sabha Elections 2024 Phase 2: सतना का वोटिंग प्रतिशत
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

सतना (Satna Lok Sabha Constituency)

इसी सीट पर विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी के चार बार के सांसद गणेश सिंह को मात दी थी. लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी और कांग्रेस ने उन्हीं उम्मीदवारों पर दांव लगाया है, जिनको विधानसभा इलेक्शन में उतारा गया था. पिछड़ा वर्ग के दोनों प्रमुख कैंडिडेट के बीच BSP ने ब्राह्मण उम्मीदवार पर भरोसा जताया है, ऐसे में नारायण त्रिपाठी के आ जाने से मुकाबला त्रिकोणीय है. सतना लोकसभा सीट में सतना, रामपुर बघेलान, नागौद, रैगांव, चित्रकूट, मैहर, अमरपाटन विधानसभा सीट आती हैं. यहां लगभग 1,70,52,60 वोटर हैं. 8,92,427 पुरुष और 8,12,827 महिला व 6 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.  2019 की बात करें तो यहां पर 70.71% और 2014 में 62.68 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस बार 61.93 प्रतिशत वोट पड़े हैं.

Lok Sabha Elections 2024 Phase 2: रीवा का वोटिंग प्रतिशत

Lok Sabha Elections 2024 Phase 2: रीवा का वोटिंग प्रतिशत
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

रीवा (Rewa Lok Sabha Constituency)

रीवा लोकसभा में मिश्रा Vs मिश्रा का मुकाबला है. यहां बीजेपी के जनार्दन मिश्रा को दूसरी बार टिकट दिया गया है, जबकि बीजेपी की विधायक रहीं नीलम अभय मिश्रा को कांग्रेस ने लोकसभा के मैदान में उतारा है. रीवा लोकसभा में आठ विधानसभा क्षेत्र रीवा, गुढ़, सेमरिया, सिरमौर, मनगवां, त्योंथर, मऊगंज और देवतालाब हैं. यहां लगभग 18,52,126 वोटर हैं. 9,66,936 पुरुष और 8,85,176 महिला व 14 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. 2019 की बात करें तो यहां पर 60.33% और 2014 में 53.84 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस बार 49.42 प्रतिशत वोट पड़े हैं.

यह भी पढ़ें : खजुराहो-सूरत जैसा न हो जाए खेला! इसलिए कांग्रेस ने BJP के सामने बदली रणनीति, जानिए इनकी राजनीति?

यह भी पढ़ें : कांग्रेस मुस्लिम लीग का एजेंडा लेकर बढ़ रही, बेमेतरा में अमित शाह बोले- न तीन तलाक वापस लेंगे न ही धारा 370

यह भी पढ़ें : क्या शरिया कानून से देश चलना चाहिए? गुना-राजगढ़ में कांग्रेस पर अमित शाह का हमला, कहा-हम लागू करेंगे UCC

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close