Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर (Burhanpur) में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां यात्री बस 50 फीट खाई में जा गिरी. इस घटना में एक यात्री गंभीर रूप से घायल हुआ है. जबकि कईयों को चोट आई है. घटना शनिवार की सुबह बुरहानपुर जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश- महाराष्ट्र सीमावर्ती करौली गांव की पहाड़ियों की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ऐसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि यह बस इंदौर से महाराष्ट्र (Indore To Akola Bus) के अकोला जा रही थी इसमें 40 से ज्यादा यात्री सवार थे बस में खराबी आने के चलते बस के ड्राइवर और कंडक्टर सुधार कार्य कर रहे थे. बस खराब होने के चलते कुछ यात्री से नीचे उतर गए थे. जैसे ही ड्राइवर ने बस स्टार्ट की और बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जाकर गिर गई. इस घटना में गिरी यादव नाम का व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. को प्रारंभिक इलाज नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल बुरहानपुर रेफर किया गया.
ये भी पढ़ें Dantewada: नक्सलियों ने जनपद पंचायत सदस्य के पति को उतारा मौत के घाट, ऐसे दिया खौफनाक वारदात को अंजाम
ग्रामीणों ने यात्रियों का किया रेस्क्यू
जैसे ही ग्रामीणों की नजर बस पर पड़ी इसकी सूचना डायल 100 पुलिस को दी गई. ग्रामीणों ने तुरंत ही यात्रियों का रेस्क्यू किया. इस हादसे में सभी यात्रियों को अंदरूनी चोटें आई हैं. यात्री इस हादसे के लिए चालक- परिचालक और बस मालिक को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. घटना के बाद प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची. इधर पुलिस ने भी इसकी जांच शुरू कर दी है.