विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2023

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह रूटीन चेकअप के लिए AIIMS में भर्ती, समर्थकों से भी की ये अपील

छत्तीसगढ़ के पूर्व CM ने ट्वीट कर कहा, "पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में हूं, आज रूटीन चेकअप के लिए AIIMS जाना हुआ, जहां चिकित्सकों के परामर्श से एहतियात के तौर पर भर्ती हुआ हूं.

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह रूटीन चेकअप के लिए AIIMS में भर्ती, समर्थकों से भी की ये अपील
रमन सिंह दिल्ली एम्स में भर्ती

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह दिल्ली एम्स में भर्ती हुए हैं. यह जानकारी पूर्व CM ने ट्वीट कर दी है. साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों से एक अपील भी की है. 

छत्तीसगढ़ के पूर्व CM ने ट्वीट कर कहा, "पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में हूं, आज रूटीन चेकअप के लिए AIIMS जाना हुआ, जहां चिकित्सकों के परामर्श से एहतियात के तौर पर भर्ती हुआ हूं. फ़िलहाल स्वास्थ्य ठीक है, मानसून के बीच आप सब भी बारिश में पूरी एहतियात बरतें और स्वस्थ रहें."

बता दें कि डॉ. रमन सिंह 15 सालों तक छत्तीसगढ़ के CM रहे हैं और देश की राजनीति में उनका एक लंबा अनुभव है. पार्टी में भी वो काफी अनुभवी नेता के तौर पर जाने जाते हैं. साथ ही 2024 में लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने एक बार फिर रमन सिंह को अहम जिम्मेदारी दी है और फिर से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है.

ये भी पढ़ें:- 
बेरहम गुरु! स्कूल से मिली यूनिफॉर्म के बारे में दोस्तों को बताया तो टीचर ने पीट-पीटकर किया अधमरा

मध्यप्रदेश के कूनो में एक और चीते की मौत, अब तक 9 की गई जान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close