विज्ञापन

अंबिकापुर : IPL में सट्टा लगाने वालों के खिलाफ एक्शन, पुलिस ने 3 सटोरियों को दबोचा 

Chhattisgarh Police: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Crime News)के अंबिकापुर में इन दिनों सट्टा (Satta) बाजार में गर्माहट है, हर मैच पर दांव लग रहे हैं, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. आरोपियों के पास से 19 मोबाइल फोन, 03 पासबुक , 02 चेकबुक, 21 एटीएम कार्ड समेत नगदी जब्त हुई है.

अंबिकापुर : IPL में सट्टा लगाने वालों के खिलाफ एक्शन, पुलिस ने 3 सटोरियों को दबोचा 
19 मोबाइल फोन, 03 पासबुक , 02 चेकबुक, 21 एटीएम कार्ड समेत नगदी जब्त.

Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के (Chhattisgarh Crime News) अंबिकापुर शहर में इन दिनों आईपीएल (IPL) क्रिकेट मैच में सट्टे का बाजार गर्म है. प्रतिदिन इस अवैध खेल में लाखों रुपए दांव पर लग रहे हैं. जिले में सट्टा खिलाने वाले ऐसे ही तीन मास्टरमाइंड युवकों को पुलिस (Police) ने घर से दबोचा है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 19 मोबाइल, 03 पासबुक , 02 चेकबुक, 21 एटीएम कार्ड (ATM Card) और बीस हजार रुपए नगद व अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं. आरोपी अपने ग्राहकों को मोबाइल में स्काईएक्सचेंज का लिंक भेजकर अवैध सट्टा खिला रहे थे.

अंबिकापुर पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

दरअसल, इन दिनों आईपीएल मैच के कारण शहर में सट्टा का अवैध कारोबार चरम पर है. थाना कोतवाली पुलिस टीम को पेट्रोलिंग के दौरान  मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि तीन सटोरी आयुष सिन्हा उर्फ़ दीप सिन्हा, अमित मिश्रा उर्फ पहलू, शुभम केशरी मिलकर अपने संपर्क के लोगों को स्काईएक्सचेज लिंक भेजकर गुजरात टाइटन्स और कोलकता किंग राइडर्स के बीच चल रहे टी-20 मैच में ऑनलाइन स‌ट्टा खेलने,खेलाने का काम कर रहे हैं.

पुलिस ने सूचना मिलते ही तुरंत एक्शन लिया. इस छापेमारी की कार्रवाई में 3 संदिग्ध व्यक्ति मोबाइल ऑपरेट करते हुए मिले. पुलिस फिलहाल, तीनों संदिग्धों को पकड़ कर पूछताछ कर रही है.

पकड़े गए संदिग्धों ने नाम आयुष सिन्हा उर्फ दीप सिन्हा उम्र 30 साल ,अमित मिश्रा उर्फ़ पहलू उम्र 30 साल, शुभम केसरी उम्र 28 साल सभी ने निवासी सत्तीपारा शिव मंदिर के पास अंबिकापुर (Ambikapur) का होना बताया है.

पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग

आरोपी अमित मिश्रा ऊर्फ पहलू से जप्त एप्पल मोबाइल फ़ोन, आईफोन-15 से वाट्सअप में किए गए चैट, फोन पे ऐप में लेन-देन संबंधि सट्टा खेलने के सबूत मिलने हैं, शुभम केशरी से हार जीत का लेखा-जोखा रखने से संबंधित सट्टा खेलने व खेलाने वाले लोगों की पासबुक, चेकबुक, मोबाइल, जिसमें सट्टा खेलने वाले लोगों का फोन पे एप्लीकेशन डाउनलोड कर पैसे का लेन-देन रखना पाया गया है. अमोलक सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा की पूरे मामले में पैनी नजर है.

पुलिस (Chhattisgarh Police) ने तीनों आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल 19 मोबाइल  नग, 03 नग पासबुक , 02 नग चेकबुक, 21 नग एटीएम कार्ड और बीस हजार रुपए नगद व अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें- IPO में पैसा लगवाने के नाम पर व्यापारी से 3.34 करोड़ की ठगी, फायदा होने पर रुपये लौटाने से किया मना

ये भी पढ़ें- Crime News: लात-घूसे से पीट-पीटकर की थी हत्या, अब दो महिलाओं सहित पांच लोगों पर केस दर्ज, ये रहा पूरा मामला


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
CG News: बीजापुर और सुकमा में नक्सलियों ने की तीन ग्रामीणों की हत्या, जन आदालत में दी खौफनाक सजा
अंबिकापुर : IPL में सट्टा लगाने वालों के खिलाफ एक्शन, पुलिस ने 3 सटोरियों को दबोचा 
Bastar Sanjeevani Rice Cancer will be treated Department Genetic and Plant Breeding of Indira Gandhi Agricultural University conducted research extinct 
Next Article
बस्तर के इस चावल से होगा कैंसर का इलाज! रिसर्च में हुए कई खुलासे, PM के हाथों लांच कराने की तैयारी 
Close