विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2023

चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में पुलिस ने माओवादिओं को दिया बड़ा झटका, 8 लाख का इनामी नक्सली ढेर

बस्तर में चुनाव के बीच नेताओं की सुरक्षा बड़ा मुद्दा बना हुआ है. बीजापुर में आधा दर्जन से ज्यादा भाजपा नेताओं को हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से नक्सलियों की तरफ से खतरे की आशंका के मद्देनजर 'एक्स श्रेणी' की सुरक्षा प्रदान की गई है.

चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में पुलिस ने माओवादिओं को दिया बड़ा झटका, 8 लाख का इनामी नक्सली ढेर
बीजापुर में माओवादी संगठन के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Bijapur News : मद्देड़ इलाके में पुलिस की तरफ से घात लगाकर की गई कार्रवाई से माओवादी संगठन को बड़ा झटका लगा है. मंगलवार तड़के हुई मुठभेड़ में मारे गए माओवादी की शिनाख्त मद्देड़ इलाके में लंबे समय से सक्रिय माओवादी नागेश पदम के रूप में हुई. नागेश मद्देड़ एरिया कमेटी का प्रभारी होने के साथ डिवीजनल कमेटी मेम्बर भी था. आठ लाख के इनामी नागेश की बीजापुर पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी. चुनाव से ठीक पहले पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से ना सिर्फ नक्सल संगठन को बड़ा नुकसान पहुंचा है बल्कि चुनाव में खलल डालने की माओवादियों की साजिश से भी पर्दा उठा है. 

बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय का कहना है कि इस मुठभेड़ के बाद इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि माओवादी कोई बड़ा घातक कदम नहीं उठाएंगे. वे चुनाव में खलल डालकर जवाबी प्रतिक्रिया दे सकते हैं. बावजूद इसके पुलिस पूरी तरह से चौकन्नी और मुस्तैद है, जिससे चुनाव में नक्सली किसी तरह की बाधा पैदा ना कर सकें. मारे गए नक्सली नागेश के विषय में एसपी ने बताया कि उस पर 108 स्थाई वारंट लंबित थे. उस पर आठ लाख का इनाम भी घोषित था. घटना स्थल से एक एके-47 भी बरामद हुई है. 

पुलिस ने माओवादियों के मंसूबों पर फेरा पानी

पुलिस ने माओवादियों के मंसूबों पर फेरा पानी

यह भी पढ़ें : Bijapur: पुलिस की कार्रवाई में 8 लाख का ईनामी नक्सली ढेर, एक AK-47 राइफल हुई बरामद

सटीक सूचना और घात लगाकर वार

लंबे अंतराल के बाद बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें पुलिस का सूचना तंत्र कारगर रहा. सटीक जानकारी पर डीआरजी, सीआरपीएफ, एसटीएफ को मद्देड़ के बंदेपारा के जंगल में ऑपरेशन के लिए उतारा गया था, जहां डीवीसीएम नागेश के अलावा सचिव बुचन्ना, एसीएम विश्वनाथ समेत 15 से 20 सशस्त्र माओवादी उपस्थित थे. एसपी के मुताबिक नक्सली चुनाव के मद्देनजर बड़ी वारदात की फिराक में थे लेकिन उनके मंसूबों पर पानी फिर गया. 

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Election 2023: बांध पर नेताओं के सुस्त पड़े सुर, कांदला में ग्रामीणों ने सियासतदानों पर तरेरी आंखें

नेताओं की सुरक्षा बड़ा मुद्दा

बस्तर में चुनाव के बीच नेताओं की सुरक्षा बड़ा मुद्दा बना हुआ है. बीजापुर में आधा दर्जन से ज्यादा भाजपा नेताओं को हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से नक्सलियों की तरफ से खतरे की आशंका के मद्देनजर 'एक्स श्रेणी' की सुरक्षा प्रदान की गई है. मद्देड़ एन्काउंटर के बाद पुलिस के सामने अब बड़ी चुनौती नक्सलियों की तरफ से जवाबी प्रतिक्रिया को हर हाल में रोकना है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
PM मोदी इस दिन देंगे छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात, मंत्री श्याम बिहारी ने कहा ये होंगे लाभ
चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में पुलिस ने माओवादिओं को दिया बड़ा झटका, 8 लाख का इनामी नक्सली ढेर
Inside story of the biggest encounter with Naxalites in Chhattisgarh in Abujhmad
Next Article
नक्सलियों की 'अबूझ राजधानी' में सबसे बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक: ग्राउंड जीरो आपको चौंका देगा
Close