
Laborer Kidnapping: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट के जरिए छत्तीसगढ़ पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सांसद ने छत्तीसगढ़ पुलिस पर राज्य प्रायोजित किडनैपिंग करने का आरोप लगाया और कहा पुलिस ने उनके लोकसभा सीट से कोंडागांव में मजूदरी के लिए गए 9 मजदूरों को बंदी बना लिया है.
छत्तीसगढ़ पुलिस पर आरोप, कोंडागांव में मजदूरी के लिए आए 9 मजदूरों को उठा लिया
टीएमसी सांसद का आरोप है कि कोंडागांव में एक निजी स्कूल में बिल्डिंग निर्माण के काम के लिए आए उनके लोकसभा क्षेत्र कृष्णानगर के 9 मजदूरों को छत्तीसगढ़ पुलिस ने जबरन कंस्ट्रक्शन साइट से उठा लिया, जबकि सभी 9 मजदूरों के पास वैध दस्तावेज थे. उनके मुताबिक सभी मजदूरों के मोबाइल फोन बंद आ रहे हैं.
State sponsored kidnapping by @CG_Police of 9 persons. Picked up & sent to jail under 128 BNSS illegally with NO detention order copy, no hearing, no lawyers. No contact with detainees. @ChhattisgarhCMO @DGP_CG pic.twitter.com/w7MIuYknUg
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) July 14, 2025
सांसद का आरोप, ंपश्चिम बंगाल से कोंडागांव मजदूरी करने आए के पास थे वैध दस्तावेज
टीएमसी सांसद मोइत्रा का आरोप है कि गत 13 जुलाई को उनके लोकसभा क्षेत्र से छ्त्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक निजी स्कूल बिल्डिंग निर्माण साइट पर मजदूरी करने आए (जहां मजदूर रुके थे) 9 मजदूरों को वहां पहुंचे छ्त्तीसगढ़ पुलिस के 12 जवान अपने साथ ले गए, जबकि सभी के पास वैध दस्तावेज मौजूद थे.
सांसद ने कहा, कोंडागांव एसपी से फ़ोन पर बात की, तो उनका जवाब गैर जिम्मेदाराना था
सांसद के मुताबिक छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों द्वारा पकड़े गए मजदूरों के परिजनों ने बताया कि उन्हें जगदलपुर की जेल में बन्द कर दिया गया है. सांसद का कहना है कि पश्चिम बंगाल सरकार और परिवार को मजूदरों की गिरफ्तारी को लेकर कोई सूचना नहीं दी गई और जब उन्होंने कोंडागांव एसपी से फ़ोन पर बात की, तो उनका जवाब गैर जिम्मेदाराना था.