विज्ञापन

बलौदा बाजार में धान खरीदी: 4.31 लाख मीट्रिक टन की खरीदी पूरी, 31 जनवरी तक किसान बेच सकेंगे धान

Baloda Bazar Dhan Kharidi: बलौदा बाजार के 90 हजार 98 किसान धान बेच कर चुके हैं. हालांकि जिले में कुल 1 लाख 66 हजार 950 किसान पंजीकृत हैं.

बलौदा बाजार में धान खरीदी: 4.31 लाख मीट्रिक टन की खरीदी पूरी,  31 जनवरी तक किसान बेच सकेंगे धान

Baloda Bazar Dhan Kharidi: बलौदा बाजार जिले में धान खरीदी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. जिले के कुल 166 उपार्जन केंद्रों में से 117 केंद्र अपनी निर्धारित बफर लिमिट पूरी कर चुके हैं.  प्रत्येक उपार्जन केंद्र की बफर लिमिट 7200 से 9600 क्विंटल निर्धारित की गई है. एक साथ कई केंद्रों पर भंडारण की स्थिति गंभीर होते देख प्रशासन ने उठाव के लिए प्रक्रिया तेज कर दिया है.

बलौदा बाजार में 4.31 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की हो चुकी खरीदी

धान के उठाव को लेकर प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. अब तक कुल 1 लाख 92 हजार 232 मीट्रिक टन धान का डीओ कट चुका है, जिसमें से 1 लाख 50 हजार 566 मीट्रिक टन धान का उठाव पूरा किया जा चुका है. वहीं जिले में अब तक 4 लाख 31 हजार 81 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है.

90 हजार किसान बेच चुके अपना धान

किसानों की भागीदारी की बात करें तो अब तक जिले के 90 हजार 98 किसान धान बेच कर चुके हैं. जिले में कुल 1 लाख 66 हजार 950 किसान पंजीकृत हैं. वहीं रकबा समर्पण की प्रक्रिया के तहत 59 हजार 407 किसानों से 1 हजार 388 हेक्टेयर रकबा समर्पित किया गया है, जबकि जिले का कुल पंजीकृत रकबा 1 लाख 73 हजार 494 हेक्टेयर है.

31 जनवरी तक होगी धान की खरीदी

प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि धान खरीदी की प्रक्रिया 31 जनवरी तक जारी रहेगी. साथ ही अवैध धान परिवहन और भंडारण पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. अब तक 146 प्रकरणों में 669 मीट्रिक टन अवैध धान जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 58 लाख 48 हजार 610 रुपये बताई जा रही है. 

किसानों की ये मांग

किसान तानसेन चतुर्वेदी ने कहा कि उपार्जन केंद्रों में खरीदी की लिमिट बढ़ाने के साथ ही खरीदी की तारीख बढ़ाए जाने की जरूरत है. बहुत से किसान अभी तक एक भी दाना धान नहीं बेच पाए हैं. इधर, कई उपार्जन केंद्रों में 31 जनवरी तक खरीदी के लिए टोकन जारी हो चुका है और किसान अभी भी लाइन में हैं.

लगातार की जा रही है निगरानी

कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि धान के उठाव में तेजी लाने और खरीदी प्रक्रिया को सुचारु बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है, ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. साथ ही सरना धान का उठाव  संग्रहण केंद्रों के लिए किया जा रहा है. वहीं जल्द उठाव हो इसके लिए राज्य सरकार ने पड़ोसी जिला जांजगीर चांपा और बिलासपुर के राइस मिलर्स के लिए डीओ जारी कर रही है.

ये भी पढ़ें: भिंड में रिश्वतखोरी! 20000 रुपये की रिश्वत ले रहा था स्टेनो अवधेश यादव, लोकायुक्त ने फिल्मी अंदाज में दबोचा

ये भी पढ़ें: Collector Strict Action: औचक निरीक्षण करने निकले कलेक्टर, खामियां मिलीं तो नप गए सरई तहसीलदार, रीडर पर भी कड़ा एक्शन

ये भी पढ़ें: MP School Closed: मध्य प्रदेश के इन जिलों के स्कूलों में छुट्टी, बंद रहेंगे 8वीं तक के विद्यालय, जानें कब खुलेंगे

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close