विज्ञापन

MP School Closed: मध्य प्रदेश के इन जिलों के स्कूलों में छुट्टी, बंद रहेंगे 8वीं तक के विद्यालय, जानें कब खुलेंगे

Madhya Pradesh School Closed: एमपी में ठंड का सितम जारी है. लगातार तापमान के गिरने और शीतलहर के कारण आम जनजीवन पर भारी असर पड़ रहा है. वहीं कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए मध्य प्रदेश के छतरपुर, हरदा, श्योपुर समेत कई जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. ऐसे में यहां जानते हैं कि कब ये स्कूल खुलेंगे

MP School Closed: मध्य प्रदेश के इन जिलों के स्कूलों में छुट्टी, बंद रहेंगे 8वीं तक के विद्यालय, जानें कब खुलेंगे

MP School Closed: मध्य प्रदेश में ठंड का सितम जारी है... लगातार तापमान के गिरने और शीतलहर के कारण आम जनजीवन पर भारी असर पड़ रहा है. ऐमें में मध्य प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया. छत्तरपुर जिले में शीतलहर के चलते विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है. अवकाश 6 और 7 जनवरी 2026 को रहेगा. 

छतरपुर के स्कूलों में अवकाश घोषित

छतरपुर  जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है. जारी आदेश के अनुसार, 6 और 7 जनवरी 2026 को जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा. नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा.

हालांकि इस दौरान शिक्षकों को विद्यालय में उपस्थित होकर शासकीय कार्य, कार्यालयीन कार्य व अन्य आवश्यक गतिविधियां नियमित रूप से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं. यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए लागू रहेगा.

बता दें कि एक छोटी बच्ची का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो कलेक्टर महोदय से निवेदन किया गया है कि ऐसी ठंड में छुट्टी कर दी जाए. 

श्योपुर में स्कूलों बच्चो को राहात, दो दिन रहेगी छुट्टी 

श्योपुर में भी कड़ाके की ठंड को देखते हुए कलेक्टर अर्पित वर्मा ने स्कूली बच्चों के स्वास्थ को धयान में रखते हुए स्कूल और आंगनवाड़ी केन्द्रों में दो दिनों के लिए अवकाश घोषित किया है. नर्सरी से लेकर कक्षा 8वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा. जारी आदेश के अनुसार, 6 और 7 जनवरी 2026 को रहेगा.

हरदा में मंगलवार-बुधवार को स्कूली बच्चों को रहेगी छुट्टी

हरदा जिले में भी लगातार गिरते तापमान और बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए छुट्टी घोषित कर दिया है. जारी आदेश के अनुसार जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, नवोदय और केन्द्रीय विद्यालयों में अध्ययनरत नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 6 और 7 जनवरी को अवकाश रहेगा.

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि हरदा जिले में तापमान में आई गिरावट के कारण शीत लहर का प्रभाव बढ़ गया है, जिससे छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना बनी हुई है. इसी को ध्यान में रखते हुए अवकाश घोषित किया गया है. 

ये भी पढ़ें: Tourist Places: छत्तीसगढ़ पर्यटकों के लिए खुशखबरी, कांगेर घाटी में मिली अनोखी 'ग्रीन गुफा', दिल को छू रही इसकी सुंदरता

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close