Singrauli Collector Gaurav Benal Strict Action: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली जिले (Singrauli) में कलेक्टर गौरव बैनल (Collector Gaurav Benal) लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों पर लगातार सख्त कार्रवाई कर रहे हैं. इसी कड़ी में कलेक्टर के निरीक्षण में सरई तहसीलदार नप गए. साथ में रीडर भी निलंबित कर दिए गए हैं. नायब तहसीलदार को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है. इस कार्रवाई के बाद प्रशासनिक हलकों में हलचल है.
अधिकारियों कर्मचारियों में मचा हड़कंप
कलेक्टर ने सरई तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की. सोमवार को अचानक तहसील कार्यालय में कलेक्टर गौरव बैनल को देख अधिकारियों कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने तहसीलदार कोर्ट की राजस्व फाइलों का अवलोकन किया जिसमें उन्हें कई खामियां मिलीं.
सरई तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस
कलेक्टर गौरव बैनल ने सरई तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया. कुछ प्रकरणों में आदेश के बाद भी पालन नहीं किया गया था. कलेक्टर कलेक्टर गौरव बैनल ने तत्काल सरई तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया और कलेक्ट्रेट कार्यालय अटैच कर दिया है.
रीडर पुष्पेंद्र द्विवेदी निलंबित
तहसील कार्यालय में पदस्थ रीडर पुष्पेंद्र द्विवेदी को भी निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा खनवा वृत्त के नायाब तहसीलदार देवकरण सिंह और रीडर लखपति सिंह को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
कलेक्टर की सख्त कार्रवाई के बाद जिले भर में हड़कंप मचा हुआ है. सिंगरौली जिले के आम जन कलेक्टर गौरव बैनल के व्यवस्था सुधारने के प्रयासों को खूब सराह रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सागर: SP कार्यालय परिसर में युवक का अनोखा विरोध, सब्जी की दुकान लगाकर जताई नाराजगी, जानें पूरा मामला
ये भी पढ़ें: MP School Closed: मध्य प्रदेश के इन जिलों के स्कूलों में छुट्टी, बंद रहेंगे 8वीं तक के विद्यालय, जानें कब खुलेंगे