सुकमा जिले से लगे उड़ीसा के मलकानगिरी जिले में 22 नक्सलियों ने हथियारों के साथ सरेंडर किया है. उड़ीसा के डीजीपी के सामने 22 नक्सलियों ने हथियार डाल दिए हैं. छत्तीसगढ़-उड़ीसा सीमा पर हुए इस सरेंडर को नक्सल नेटवर्क के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
कमांडर स्तर के नक्सली शामिल
जानकारी के अनुसार, सरेंडर करने वाले अधिकांश नक्सली केरलापाल एरिया कमेटी से जुड़े बताए जा रहे हैं. इनमें दोरनापाल LOS के कई कमांडर स्तर के नक्सली भी शामिल हैं, जिसे सुरक्षा एजेंसियां नक्सल संगठन के लिए निर्णायक झटका मान रही हैं. आत्मसमर्पण करने वालों में केरलापाल, जगरगुंडा एरिया कमेटी और प्लाटून-26 से जुड़े 19 नक्सली शामिल हैं. वहीं आंध्र–उड़ीसा बॉर्डर स्पेशल ज़ोनल कमेटी के 3 नक्सलियों ने भी सरेंडर किया है.
सुरक्षा बलों को हथियारों का जखीरा
सरेंडर के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को हथियारों का जखीरा सौंपा. इनमें 1 AK-47, 2 INSAS राइफल, 1 SLR समेत कुल 9 हथियार, भारी मात्रा में गोला-बारूद और अन्य नक्सली सामग्री शामिल है. सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार यह आत्मसमर्पण नक्सल विरोधी अभियान की बड़ी सफलता है और इससे इलाके में शांति बहाली की उम्मीद मजबूत हुई है.