विज्ञापन

Naxalites Surrender: 22 नक्सलियों का हथियारों के साथ सरेंडर, छत्तीसगढ़-उड़ीसा सीमा पर नेटवर्क को बड़ा झटका

छत्तीसगढ़–उड़ीसा सीमा पर नक्सल नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है. सुकमा से लगे उड़ीसा के मलकानगिरी जिले में उड़ीसा के डीजीपी के सामने 22 नक्सलियों ने हथियारों सहित आत्मसमर्पण किया. सरेंडर करने वालों में केरलापाल और जगरगुंडा एरिया कमेटी से जुड़े कमांडर स्तर के नक्सली शामिल हैं.  

Naxalites Surrender: 22 नक्सलियों का हथियारों के साथ सरेंडर, छत्तीसगढ़-उड़ीसा सीमा पर नेटवर्क को बड़ा झटका
22 Maoists Surrender

सुकमा जिले से लगे उड़ीसा के मलकानगिरी जिले में 22 नक्सलियों ने हथियारों के साथ सरेंडर किया है. उड़ीसा के डीजीपी के सामने 22 नक्सलियों ने हथियार डाल दिए हैं. छत्तीसगढ़-उड़ीसा सीमा पर हुए इस सरेंडर को नक्सल नेटवर्क के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

कमांडर स्तर के नक्सली शामिल

जानकारी के अनुसार, सरेंडर करने वाले अधिकांश नक्सली केरलापाल एरिया कमेटी से जुड़े बताए जा रहे हैं. इनमें दोरनापाल LOS के कई कमांडर स्तर के नक्सली भी शामिल हैं, जिसे सुरक्षा एजेंसियां नक्सल संगठन के लिए निर्णायक झटका मान रही हैं. आत्मसमर्पण करने वालों में केरलापाल, जगरगुंडा एरिया कमेटी और प्लाटून-26 से जुड़े 19 नक्सली शामिल हैं. वहीं आंध्र–उड़ीसा बॉर्डर स्पेशल ज़ोनल कमेटी के 3 नक्सलियों ने भी सरेंडर किया है.

CG Transfer: एक दिन में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 3 IPS समेत 98 अफसरों के तबादले, कांकेर हिंसा के बाद SP बदले

सुरक्षा बलों को हथियारों का जखीरा

सरेंडर के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को हथियारों का जखीरा सौंपा. इनमें 1 AK-47, 2 INSAS राइफल, 1 SLR समेत कुल 9 हथियार, भारी मात्रा में गोला-बारूद और अन्य नक्सली सामग्री शामिल है. सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार यह आत्मसमर्पण नक्सल विरोधी अभियान की बड़ी सफलता है और इससे इलाके में शांति बहाली की उम्मीद मजबूत हुई है. 

'पेट्रोल खत्म, सर ₹50 की हेल्प कर दीजिए...', पुलिसकर्मी ने जो किया-कहा उसने जीत लिया दिल, सीक्रेट Video Viral

बचपन में बीमारी से पिता को खोया, फिर ठाना डॉक्टर ही बनना है... हैदराबाद की वर्षा की MD एनेस्थीसिया परीक्षा में चौथी रैंक

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close