पेट्रोल खत्म गया है, सर 50 रुपये की हेल्प कर दीजिए, घर जाकर पैसे भेज दूंगा. कई लोगों से मदद करने के लिए कहा, लेकिन किसी ने नहीं की. बाइक सवार युवक ने यह पैसे भोपाल में पदस्त एक पुलिसकर्मी से मांगे. युवक के हेलमेट में लगे कैमरे में ये सब रिकॉर्ड हो रहा था, चंद सेकेंड बाद पुलिसकर्मी ने उसे रुपये दे दिए, लेकिन इस दौरान उसने जो कहा उसने लोगों का दिल जीत लिया. इस वीडिओ को सोशल मिडिया स्टार और MP Police के चर्चित अधिकारी भागवत प्रसाद पांडेय ने भी शेयर किया है.
दरअसल, मध्य प्रदेश पुलिस की बीते कुछ महीनों में छवि काफी खराब हुई. पुलिस पर हत्या, घूसखोरी और पैसे लेकर आरोपियों को छोड़ने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस का ये चेहरा सामने आया तो कई सवाल भी उठे. हांलाकि, आरोपी पुलिस अफसरों और जवानों पर कार्रवाई की गई, कई अभी जेल में बंद हैं. लेकिन लोगों के मन में MP Police को लेकर संदेह जरूर आ गया. ऐसे में भोपाल से सोशल मीडिया पर वायरल हुए सीक्रेट वीडिओ में पुलिस का जो चेहरा सामने आया उसने लोगों को खुश कर दिया.
वायरल वीडियो में क्या?
सोशल मीडिया पर वायरल हुए सीक्रेट वीडिओ में बाइक सवार युवक एक पुलिसकर्मी के पास पहुंचता है और उनसे कहता है, बाइक में पेट्रोल खत्म गया है और में अशोका गार्डन जा रहा हूं. सर, मेरी 50 रुपये की हेल्प कर दीजिए, मैं आपको घर जाकर रिटर्न कर दूंगा. इस पर पुलिसकर्मी तुरंत अपनी जेब में हाथ डालता है, साथ ही कहता है 50 रुपये चेंज तो नहीं होंगे यार, वह अपनी सारी जेब भी चेक करते हैं. इसी बीच युवक कहता है देख लीजिये सर, मैं काफी लोगों से मांगा कोई दे ही नहीं रहा सर, आज के टाइम पर कोई हेल्प ही नहीं करता. जेब में रुपये नहीं मिलने पर पुलिसकर्मी कहता है चलो में दे रहा हूं. इसके बाद वह एक कार के पास पहुंचते हैं और फिर रुपये देते हैं. इस दौरान युवक कहता है- सर क्यूआर स्केनर दे दीजिये घर जाकर भेजता हूं, तो वह कहते हैं, नहीं नहीं कोई दिक्कत नहीं है, बड़ा भाई समझ कर ले ले यार. इस पर युवक भी कहता है, आप मेरे बड़े भाई हो. पुलिसकर्मी की बड़े भाई वाली बात ही लोगों को खूब पसंद आ रही है. देखिए वायरल वीडियो...
14 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
MP Police के चर्चित अधिकारी भागवत प्रसाद पांडेय द्वारा शेयर इस वीडियो को अब तक 14 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. भागवत पांडेय के अनुसार वायरल वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी का नाम सूबेदार जितेंद्र अकेरिया है और भोपाल में पदस्थ हैं. लोग वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं कि पुलिस ऐसी ही होनी चाहिए.