Hinge Sating App : आज का दौर डिजिटल युग (Digital Age) का दौर है. इस डिजिटल युग में ऑनलाइन डेटिंग एप (Online Dating App) एक बहुत ही पसंदीदा प्लेटफॉर्म बन गया है. जहां पर लोग अपने साथी की तलाश कर सकते हैं. डेटिंग ऐप्स की वजह से ऑनलाइन डेटिंग और भी आसान बन गई है.
यह डेटिंग ऐप्स मोबाइल एप्लीकेशन (Mobile Application) होते हैं, जो आपके मोबाइल में आसानी से अवेलेबल हो जाते हैं और लोगों को अपने शहर या क्षेत्र में मौजूद दूसरे लोगों से कनेक्ट करने का मौका देते हैं . यह एप्स का काम बेसिकली यह होता है कि यह यूजर्स की प्रोफाइल उनकी इंटरेस्ट और पसंद ना पसंद के आधार पर दूसरे यूजर्स के साथ उन्हें मैच करने का काम करते हैं. उदाहरण के लिए टिंडर, बंबल, हिंजी और shaadi.com जैसे डेटिंग एप्स ने ऑनलाइन डेटिंग को और भी सिंपल, फास्ट और इंटरेस्टिंग बना दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन डेटिंग एप्स के पीछे मैच मेकिंग का काम एक बड़ी तकनीक करती है, जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial intelligence) कहते हैं. तो चलिए जानते हैं कि यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैसे काम करता है.
A.I करता है मैचमेकिंग
डेटिंग ऐप्स में यूजर्स की पसंद, इंटरेस्ट और बिहेवियर के आधार पर उन्हें एक दूसरे से जोड़ने के लिए ज्यादातर डेटिंग ऐप्स में मैच मेकिंग अल्गोरिदम होते हैं. बेसिकली अल्गोरिदम मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्निक्स का यूज करते हैं. इन ऐप्स को जितना डाटा मिलता है. वह उतना ही बेहतर तरीके से मिला जुला मैच खोजने में कैपेबल हो पाते हैं. जैसे अगर आपकी पसंद किसी खास तरह की फिल्में, म्यूजिक या खाना खाने की है, तो अल्गोरिदम इस तरह की चीजों में इंटरेस्ट रखने वाले लोगों को आपके लिए मैच बनाकर आपको सजेस्ट करेगा. इसी तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डेटिंग ऐप्स में यूजर्स के बीच बेहतर कनेक्शन बनाने में मदद करता है.
जाने यह कैसे करता है काम ?
बेसिकली , जब आप डेटिंग ऐप्स अपने मोबाइल पर डाउनलोड करते हैं, तो यह सबसे पहले GPS का इस्तेमाल करके आपके आसपास के ही लोगों के प्रोफाइल आपको दिखाता है. जो आपके नजदीकी इलाकों में रहते हैं. उन्हें ही यह प्रिफर करता है. इसके लिए ऐप को आपका करंट लोकेशन एक्सेस करने की परमिशन देनी पड़ती है. फिर ऐप के अंदर आपको फिल्टर ऑप्शन मिलते हैं. जैसे वह आपसे पूछता है एक किलोमीटर रेंज, 10 किलोमीटर रेंज ,50 किलोमीटर रेंज आदि. इस तरीके से आप अपने शहर या इलाके के ही लोगों की प्रोफाइल देख सकते हैं और उनमें से किसी के भी साथ मैच होने पर आसानी से उनसे मिल सकते हैं.
ये भी पढ़े : CPR क्या होता है? जानें कैसे इससे बचाई जा सकती है किसी की जान