MPESB Teacher Bharti 2025: मध्य प्रदेश के टीचर बनने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. कर्मचारी चयन मंडल ने टीचर के विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 जनवरी, 2025 से शुरू होगी. इस पद के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हालांकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 फरवरी, 2025 है.
जारी अधिसूचना के मुताबिक, माध्यमिक शिक्षक (विषय, खेल एवं संगीत गायन वादन) और प्राथमिक शिक्षक (खेल संगीत गायन-वादन व नृत्य) और एमपी शासन, जनजातीय विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय) और प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत, गायन वादन ,नृत्य) के पदों पर भर्ती की जाएगी.
एमपी टीचर भर्ती प्रक्रिया कब से शुरू
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तारीख: 28 जनवरी, 2025
आवेदन की अंतिम तारीख :11 फरवरी, 2025 तक
आवेदन फॉर्म में सुधार की प्रक्रिया: 28 जनवरी से 16 फरवरी, 2025 तक
एमपी टीचर परीक्षा: 20 मार्च, 2025
एमपी टीचर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि SC/ST/OBC/EWS और दिव्यांगजन श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है. हालांकि आवेदन प्रक्रिया के दौरान जाति प्रमाण पत्र की जांच की जाएगी. यह जांच नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान संबंधित विभाग द्वारा की जाएगी.
कब होगी एमपी टीचर की परीक्षा?
एमपी टीचर परीक्षा 20 मार्च, 2025 को दो चरणों में आयोजित की जाएगी. वहीं परीक्षा की तिथियों और परीक्षा केंद्रों से संबंधित जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी. बता दें कि पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होगा. हालांकि परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को सुबह 7 बजे से 8 बजे के बीच रिपोर्ट करना होगा. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी. इसके लिए रिपोर्टिंग समय दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक है.