MP Shikshak Bharti: मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय, खेल एवं संगीत-गायन वादन), प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत-गायन वादन एवं नृत्य) तथा मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय), प्राथमिक शिक्षक (खेल एवं संगीत-गायन वादन एवं नृत्य) चयन परीक्षा 2024 को लेकर MPESB यानी मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीईएसबी) ने 10 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती (MP Teacher Bharti) का विस्तृत नोटिफिकेशन (MP Teacher Recruitment Notification) जारी कर दिया है. चयन परीक्षा 2024 से टीचरों के 10758 पदों पर भर्ती की जाएगी. आइए जानते हैं कहा कितने पद हैं?
पहले जानिए भर्तियों के बारे में MP Teacher Vacancy
कर्मचारी चयन मंडल ने अभी जो नोटिफिकेशन जारी किया है उसमें माध्यमिक शिक्षक (खेल और संगीत गायन-वादन), प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत, गायन-वादन और नृत्य), जनजातीय विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक और प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत, गायन-वादन, नृत्य) के पदों को लेकर वैकेंसी निकली है.
इन तारीखों को नोट कर लें MP Teacher Recruitment 2025 Imp Dates
अब हम आपको शिक्षक भर्ती से जुड़ी प्रमुख तारीखों के बारे में बता रहे हैं. जो भी इस परीक्षा के लिए इच्छुक हैं वे आवेदन से लेकर परीक्षा तक की सभी तारीखों को ध्यान से नोट कर लें. इन तारीखों को ध्यान में रखते हुए आप आवेदन करें और परीक्षा से संबंधित तैयारी शुरू कर दें.
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 28 जनवरी 2025
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 11 फरवरी 2025
- आवेदन में सुधार करने की आखिरी तारीख: 16 फरवरी 2025
- परीक्षा की तिथि: 20 मार्च 2025 से प्रारंभ
यह भी पढ़ें : आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पदों पर आई बंपर वैकेंसी, यहां देखें-नोटिफिकेशन से आवेदन तक पूरी डीटेल्स
शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें? MP Teacher Recruitment How To Apply Online
यह परीक्षा इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें खेल, संगीत और नृत्य जैसे रचनात्मक क्षेत्रों में भी शिक्षकों की भर्तियां हो रही हैं. शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. आप इस तरह आवेदन कर सकते हैं.
- MPESB की वेबसाइट (https://esb.mp.gov.in/) पर जाएं.
- इस वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें.
- आवेदन करते समय यह ध्यान रखें कि आपके द्वारा दर्ज की गई सभी जरूरी जानकारी सही-सही भरी गई है.
- उसके बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे फोटो, सिग्नेचर और योग्यता प्रमाण पत्र आदि अपलोड करें.
- पूरा आवेदन करने के बाद. फीस का भुगतान करें.
- पेमेंट करने के बाद आपके द्वारा सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें. यह फार्म भविष्य में काम आएगा.
यह है पद कोड MP Teacher Recruitment Post Code
Post Name | पदों की संख्या |
माध्यमिक शिक्षक | 7929 |
माध्यमिक शिक्षक खेल | 338 |
माध्यमिक शिक्षक संगीत -गायन वादन | 392 |
प्राथमिक शिक्षक खेल | 1377 |
प्राथमिक शिक्षक संगीत गायन वादन | 452 |
प्राथमिक शिक्षक नृत्य | 270 |
पूरा नोटिफिकेशन यहां देखें
Ms Ps Tst 2024 Rulebook by Ajay Kumar Patel
सैलरी कितनी है? MP Teacher Recruitment Monthly Salary
- माध्यमिक शिक्षक का न्यूनतम वेतन रुपये 32800 + महंगाई भत्ता
- माध्यमिक शिक्षक खेल का न्यूनतम वेतन रुपये 32800 + महंगाई भत्ता
- माध्यमिक शिक्षक संगीत, गायन, वादन का न्यूनतम वेतन रुपये 32800 + महंगाई भत्ता
- प्राथमिक शिक्षक खेल का न्यूनतम वेतन रुपये 25300 + महंगाई भत्ता
- प्राथमिक शिक्षक संगीत, गायन, वादन का न्यूनतम वेतन रुपये 25300 + महंगाई भत्ता
- प्राथमिक शिक्षक नृत्य का न्यूनतम वेतन रुपये 25300 + महंगाई भत्ता
योग्यता क्या है? MP Teacher Recruitment Qualification
शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा के लिए कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 या 2023 में निर्धारित प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण एवं योग्य पाये गये उम्मीदवार ही आवेदन करने के लिए पात्र होंगे.
- इसके अलावा संबंधित विषय में स्नातक उपाधि तथा प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा अथवा इसके समकक्ष अथवा संबंधित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक उपाधि तथा शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय स्नातक उपाधि (बीएड) अथवा
- संबंधित विषय में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक उपाधि एवं इस सम्बन्ध में समय-समय पर जारी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता, मानदण्ड तथा क्रिया विधि) विनियमों के अनुसार शिक्षा शास्त्र में स्नातक उपाधि (बीएड) अथवा कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ हायर सेकेण्डरी अथवा इसके समकक्ष तथा प्रारंभिक शिक्षाशास्त्र में चार वर्षीय स्नातक (बी.एल.एड.) अथवा
- कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ हायर सेकेण्डरी अथवा इसके समकक्ष तथा संबंधित विषय में चार वर्षीय स्नातक उपाधि (बी.ए बी एड/बी.एस.सी. बी.एड. या बी.ए.एड./बी.एससी.एड.) अथवा
- संबंधित विषय में कम में कम 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक उपाधि तथा एक वर्षीय बी.एड. (विशेष शिक्षा)
यह भी पढ़ें : Teachers Posting: हाईकोर्ट की फटकार, कहा- बिना काउंसलिंग शिक्षकों की पदस्थापना...
माध्यमिक शिक्षक खेल : कर्मचारी चयन मंडल मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा आयोजित “माध्यमिक शिक्षक- खेल पात्रता परीक्षा 2023” में निर्धारित प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण एवं अर्ह पाये गये अभ्यर्थी ही आवेदन करने हेतु पात्र होंगे। एवं
शारीरिक शिक्षा में 50% अंको के साथ स्नातक (बी.पी.एड./ बी.पी.ई) अथवा समकक्ष योग्यता धारित करना अनिवार्य होगा.
माध्यमिक शिक्षक संगीत, गायन, वादन : कर्मचारी चयन मंडल मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा आयोजित “माध्यमिक शिक्षक संगीत-गायन वादन पात्रता परीक्षा 2023 ” में निर्धारित प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण एवं अर्ह पाये गये अभ्यर्थी ही आवेदन करने हेतु पात्र होंगे. एवं
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी परीक्षा और मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.म्यूज/ एम.म्यूज/ विद्/ कोविद् / रत्न या बी. म्यूज के समकक्ष.
प्राथमिक शिक्षक खेल : कर्मचारी चयन मंडल मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा आयोजित “प्राथमिक शिक्षक खेल पात्रता परीक्षा 2023” में निर्धारित प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण एवं अर्ह पाये गये अभ्यर्थी ही आवेदन करने हेतु पात्र होंगे. एवं
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी परीक्षा और मान्यता प्राप्त संस्थान से शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा / बी पी एड / बी पी ई या इसके समकक्ष
प्राथमिक शिक्षक संगीत गायन वादन : कर्मचारी चयन मंडल मध्यप्रदेश भोपाल, के द्वारा आयोजित “प्राथमिक शिक्षक संगीत गायन वादन पात्रता परीक्षा 2023 ” में निर्धारित प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण एवं अर्ह पाये गये अभ्यर्थी ही आवेदन करने हेतु पात्र होंगे. एवं
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण और मान्यता प्राप्त संस्थान से गायन/वादन में डिप्लोमा अथवा बी. म्यूज/एम. म्यूज/ विद्/कोविद् / रत्न या बी. म्यूज के समकक्ष.
प्राथमिक शिक्षक नृत्य : कर्मचारी चयन मंडल मध्यप्रदेश भोपाल, के द्वारा आयोजित “प्राथमिक शिक्षक संगीत नृत्य पात्रता परीक्षा 2023” में निर्धारित प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण एवं अर्ह पाये गये अभ्यर्थी ही आवेदन करने हेतु पात्र होंगे. एवं
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण और मान्यता प्राप्त संस्थान से नृत्य में डिप्लोमा अथवा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी. म्यूज नृत्य/एम. म्यूज नृत्य / नृत्य में विद/कोविद / रत्न में पत्रोपाधि या बी. म्यूज नृत्य के समकक्ष
चयन प्रक्रिया क्या है? Selection Process
लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा होगी. इसके बाद चयन होगा. परीक्षा की तिथि को ध्यान में रखते हुए अभी से पढ़ाई शुरू करें. पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र और मॉक टेस्ट हल करें. अपनी मजबूत और कमजोर विषयों पर काम करें. समय प्रबंधन का ध्यान रखें.
यह भी पढ़ें : Fake Degree: फर्जी डिग्री वाले टीचर ने खुद कर लिया प्रमोशन, ऐसे हुआ खुलासा, स्कूल समिति ने लिया एक्शन
यह भी पढ़ें : Saurabh Sharma Case: कांग्रेस के आरोपों पर भूपेंद्र सिंह ने CM व DGP को लिखा पत्र, इस मामले की होगा जांच!
यह भी पढ़ें : MP Anganwadi: 12670 से अधिक मिनी आंगनवाड़ियां बनीं पूर्ण आंगनवाड़ी, WCD मंत्री ने लॉन्च किया Mascot
यह भी पढ़ें : MP में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की भर्ती होगी ऑनलाइन, CM मोहन ने ये कहा...